शरीर के इन हिस्सों में बन सकती हैं पथरी, जानें: Where Stones Form in Body
Where Stones Form in Body

Stones Form in Body: आजकल के गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की लाइफस्टाइल डिजीज का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही पथरी की समस्या भी काफी आम होती जा रही है। ये शरीर के कई हिस्सों में हो सकती है। जिसमें से किडनी और पित्त की पथरी काफी आम होती जा रही हैं। ऐसे तो ये कई सालों तक आपके शरीर में पड़ी रहती है, लेकिन कई बार ये काफी गंभीर हो जाती है। ऐसे में इसे सर्जरी करके निकालना पड़ता है। 

किडनी की पथरी

किडनी की पथरी काफी आम है। दरअसल ये किडनी में मौजूद खनिज होते हैं, जो सख्त हो जाते हैं। ज्यादा वजन और दवाईयों के कारण भी ये हो सकती है।  पथरी मूत्र पथ के किसी भी हिस्से पर हो सकती है। ये बहुत ही दर्दनाक होती  है। 

पित्ताशय की पथरी

पित्ताशय की थैली में पथरी बन जाती है। ये आपके लीवर के ठीक नीचे होती है। महिलाओं में पित्ताशय की पथरी काफी ज्यादा होती है। ऐसा तब होता है, जब आपकी पित्त की नली में कोई चीज अवरुद्ध होती है। 

मूत्राशय की पथरी

Where Stones Form in Body
bladder stones

जब आपके शरीर में मिनरल्स सख्त हो जाते हैं, तो मूत्राशय की पथरी का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि मूत्राशय की पथरी बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होती। ये बिना किसी इलाज के भी ठीक हो जाती है। अगर इसका समय पर इलाज ना किया जाए, तो इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। 

यह भी देखें-तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से हो सकते हैं कई नुकसान: Disadvantages of Copper Water

गला की पथरी

आपके टॉन्सिल आपके गले के पीछे ऊतक की दो गांठें हैं जो कीटाणुओं को फ़िल्टर करने में मदद करती हैं। भोजन, मृत त्वचा, या अन्य मलबा वहां फंस सकता है और कठोर होकर पत्थर बन सकता है, जिसे “टॉन्सिलोलिथ” कहा जाता है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...