सामग्री
 
  • लम्बे खुशबूदार चावल -500 ग्राम
  • गुड़ -300 ग्राम
  • काजू -25 ग्राम
  •  छोटी इलाइची- 3-4
  •  देशी घी- 4 चम्मच
 
विधि
 
  1. चावल को धोकर 30 मिनट पानी में भिगोकर रखें।
  2. गर्म पानी कर गुड़ मिलाकर उसका घोल तैयार कर अलग रख लें।
  3. पतीले या कुकर में घी गर्म कर उसमें चावल डालें और बराबर चलाती रहें।
  4. जब चावल चिपकने लगें उसमें गुड़ का घोल मिलाकर 2-3 मिनट तक पकने दें और यदि कुकर में बना रहीे हैं तो दो सीटी के बाद गैस बंद कर दें
  5. कुकर ठंडा होने पर उसमें इलाइची पाउडर तथा काजू मिक्स करें।
  6. गर्मागर्म गुड़ पुलाव का आनंद गर्मागर्म हरी साग के साथ सर्व करें।