सामग्री
- 12 ब्राउन या मल्टीग्रेन ब्रेड स्लाइस
- 1 कप व्हाइट साॅस
- आधा कप उबला पालक
- 1/2 कप उबला कार्न
- 2 टेबलस्पून क्रीम
- नमक
- काली मिर्च स्वादनुसार थोड़ी सी हर्ब्स
विधि-
- ब्रेड के किनारे काट के रख दें।
- पलक में काॅर्न, क्रीम हब्स, व्हाइट साॅस, नमक व कालीमिर्च मिला दें।
- इस मिश्रण को दो ब्रेड स्लाइस के बीच में लगाकर सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
चटोरी गृहलक्ष्मी छाया गोस्वामी से सीखें मिक्स वेज हरा भरा कबाब रेसिपी
चटोरी गृहलक्ष्मी बबिता से सीखें गुड़ पुलाव रेसिपी
चटोरी गृहलक्ष्मी अंजलि पंत से सीखें अंडा सलाद सैंडविच रेसिपी
वैलेंटाइंस डे पर चटोरी गृहलक्ष्मी प्राची से सीखें हार्ट शेप चॉको ड्राईफ्रूट केक रेसिपी
