फोकस ऑन आइस

इस सीजन डिफाइंड आई मेकअप काफी चलन में है। ऐसे में आंखें  ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन का काम करती हैं। किसी भी लड़की को सिडक्टिव अपील देने के लिए इस तरह का आई मेकअप किया जाता है। जाहिर सी बात है गर्मियों में स्किन शो तो आप कर नहीं सकती। तो अपने बॉयफ्रेंड को या अपने वुड बी  को अपनी ओर आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है सिडक्टिव आईस़। सेक्सी आई मेकअप करके आप अपने पार्टनर का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

फोकस ऑन हेयर्स

परफेक्टली सेटल्ड हेयर स्टाइल हर किसी के सामने आपका इंप्रेशन बड़ा ही देता है। हेयर स्टाइलिंग करवाने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल फ्रीजी या रूखे तो नहीं दिख रहे। अच्छे हेयर सीरम की मदद से हेयर स्टाइलिंग को ग्लाॅसी बनाएं। ऐसा करने से आपकी ओवर आल लुक काफी आकर्षक और क्लीन दिखाई देगी।

 फेयरी टेल इंस्पायर्ड लुक

flawless स्किन हर किसी को भाती है। अपने लुक को परियों सा बनाने के लिए कोशिश करें कि केवल अन टेंड वह flawless स्किन पर ही फोकस करें। इससे आपकी मेक अप लुक बेहद ही नेचुरल नजर आएगी और गर्मियों के हिसाब से आप एकदम परफेक्ट भी लगेंगी। स्नो वाइट जैसी लुक पाने के लिए आप चाहे तो आईज़ को डिफाइन करते हुए केवल लिप्स को ही हाइलाइट करें। ध्यान रहे लिप्स को हाईलाइट करने के लिए किसी डार्क शेड जैसे कि चेरी रेड कलर का ही इस्तेमाल करें ।अपने चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए ल्यूमीनाइज़र का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें-

कॉरपोरेट लुक

गुनगुनी धूप में दिन का मेकअप हो कुछ ऐसा….

ऐसा हो दुल्हन की बहन का मेकअप

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।