प्रिया आज पेंट आवर वर्ल्ड एंड इमपॉवर आर्ट चैरिटी की फाउंडर एंड डायरेक्टर हैं। प्रिया जब मात्र 4 साल की थी तो उन्होंने कोलकाता शहर में कुछ बच्चों को कूड़े से खाना खाते देखा तो उन्होंने उस समय ही सोच लिया कि उन्हें अपने देश में उन बच्चों के लिए कुछ करना है, जो आम बच्चों की तरह हमेशा वंचित रहे हैं।

असंख्य संघर्षों का सामना 

जीवन में मुझे असंख्य संघर्षों का सामना करना पड़ा क्योंकि 15 वर्षों तक देश के बाहर रहने के बाद लौटकर सब कुछ नए से शुरू करना कठिन था। मुझे सब कुछ बहुत तेजी से और उसकी जड़ से समझना था। साथ ही मुझे सभी स्टेकहोल्डर्स से भी बात करनी होती थी। मुझे अलग-अलग तरह के लोगों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ काम करना होता था। लोग मेरे काम की तरफ भी उंगली उठाते थे। लोगों को बातों को ध्यान ना देते हुए मैं आगे बढ़ी।

सबसे बड़ी चुनौती महिला होना

मेरे लिए सबसे बड़ी और पहली चुनौती थी कि मैं एक महिला हूं। हमारे देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच पक्षपात जड़ों में समाया हुआ है। मुझे लगभग रोजाना यह सुनने को मिलता कि तुम्हें शादी करनी चाहिये ना कि ये सब काम। कभी-कभी तो लोग मुझे ये भी बोल देते हैं कि तुम जैसी सुंदर लड़की को किसी अमीर लड़के से शादी करके अपना घर बसाना चाहिये। मेरी दूसरी चुनौती यह है कि मैं बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहतरीन काम कर सकूं।

सफलता का मंत्र
मेरी सफलता का मंत्र है, हमेशा स्थिर और वास्तविकता से जुड़े रहना। मेरे लिए नाकायाबी नाम के शब्द का कोई अस्तित्व नहीं है। मेरे लिए जीवन एक सफर की तरह है और यही हमें बहुत कुछ सिखाता है। समझदारी इसी में है कि हम इस बात को समझें। कुछ गलतियां मेरे लिए असफलता नहीं, बल्कि फीडबैक होती हैं। मैं हमेशा यही सोचती हूं कि लोगों को वो ही बनना चाहिये जिसमें वो सबसे अच्छे हैं।

पेंट आवर वल्र्ड मेरी बड़ी उपलब्धि
मेरी पेंट आवर वल्र्ड, एक ऐसी उपलब्धि है, जिस पर मुझे नाज है। जिन्दगी भर खुशियों से वंचित रहे इन बच्चों में इतना सकारात्मक बदलाव देखकर मेरा दिल भर आता है। मेरी संपत्ति मेरी पढ़ाई, खुद पर मेरा विश्वास है। मेरा यह विश्वास है कि चुनौतियां एक मौके की तरह होती हैं और कैटरपिलर की तरह शुरुआत करने से आपको तितली के पंख मिल सकते हैं और यह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

(पेंट आवर वल्र्ड एंड इमपॉवर आर्ट चैरिटी की फाउंडर एंड डायरेक्टर)

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

साक्षी ने कहा – पहलवानी के लिए मुझे भी झेलने पड़े थे समाज के ताने 

कहीं आप भी तो नहीं करवाती हैं दुकान से अपना फोन रिचार्ज

काजोल ने शेयर किए अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खास राज़ 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।