पंजाबी दुल्हन
अगर आप पंजाबी दुल्हनियां बनने जा रही हैं, तो ज़रा एक दफा फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना रानौत, फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में करीना कपूर खान और फिल्म ‘हीरोज’ में प्रिटी जिंटा के दुल्हन वाली पोशाक और गहने पर गौर फरमाएं और फिर उन्हीं की तरह बॉलीवुड अंदाज़ में पंजाबी दुल्हनियां बन जाएं।
कैसे चुनें ऑउटफिट?
पारंपरिक पोशाक पहनना चाहती हैं, तो लाल रंग के चूड़ीदार-कुर्ते का चुनाव कर सकती हैं। हां, अगर मॉडर्न दुल्हन बनना चाहती हैं, तो रेड, मैरून, पिंक जैसे डार्क शेड्स की घाघरा-चोली पहन सकती हैं।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
फ़िल्मी स्टाइल में पंजाबी दुल्हनिया बनने के लिए चूड़ा, गोल्डन पंजा, बड़ी गोल नथ और बिग साइज़ मांगटीका जरूर पहनें।
कैसा हो मेकअप?
अगर रेड कलर का ऑउटफिट पहन रही हैं, तो लिपस्टिक का शेड में रेड रखें। आई मेकअप को थोड़ा हैवी लुक दें और चीक पर ब्लशऑन लगाएं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाली दुल्हन
कहते हैं बंगाली लड़कियों की खूबसूरती देखते बनती है, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में भी आधा दर्जन से ज्यादा एक्ट्रेस बंगाली ही हैं। बंगाली दुल्हनियां बनने से पहले फिल्म ‘गुंडे’ में बंगाली दुल्हन बनीं जंगली बिल्ली यानि की प्रियंका चोपड़ा और फिल्म ‘विकी डोनर’ में बंगाली दुल्हन बनीं यामी गौतम को याद कर लें और फिर उसी के अनुसार ऑउटफिट, मेकअप और ज्वेलरी का चुनाव करें।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
लाल रंग की ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहनें। इसके बगैर आप बंगाली दुल्हन नज़र नहीं आ सकतीं। हां, चाहें तो सिंपल की बजाय थोड़ी हैवी या वर्क वाली सफ़ेद-लाल साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
तीन लरियों वाला मांगटीका, कानों में झालर, नाक में छोटी नथ और ट्रेडिशनल हार जरूर पहनें।
कैसा हो मेकअप?
चूंकि आपकी साड़ी का शेड रेड एंड व्हाइट है, इसलिए मेकअप का शेड भी ब्राइट रखें। रेड कलर की लिपस्टिक के साथ लाल रंग की बड़ी बिंदी लगाना न भूलें। आई मेकअप के लिए आई लाइनर और मस्कारा भी लगाएं। ब्लश ऑन के लिए लाइट पिंक शेड चुनें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मारवाड़ी दुल्हन
मारवाड़ी दुल्हन का जुबान पर नाम लेती ही फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में मारवाड़ी दुल्हन बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन याद आ जाती हैं और फिल्म ‘पहेली’ में गोल मांग टीका पहने घूंघटे से झांकने वालीं रानी मुखर्जी भी सामने आ जाती हैं। तो देर किस बात की ऐश और रानी के लुक को ध्यान में रखें और शुरू करें मेकअप।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
मारवाड़ी दुल्हन बनने के लिए घाघरा-चोली से बढ़िया विकल्प और कोई हो नहीं सकता। हां, जहां तक रंगों का चुनाव है तो आप रेड-गोल्डन, ब्राउन-गोल्डन, मैरून-सिल्वर आदि शेड्स चुन सकती हैं।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
चोकर हार, गोल मांगटीका, बड़ी गोलाकार नथ, कड़े, बाजूबंद आदि के बिना आपका मारवाड़ी दुल्हनिया नज़र आना नामुम्किन है।
कैसा हो मेकअप?
आपकी ज्वेलरी बहुत हैवी है, इसलिए पर्सनालिटी को बैलेंस्ड लुक देने के लिए मेकअप थोड़ा लाइट रखें। आई मेकअप लाइट रखें और डार्क मरुन या रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तमिल दुल्हन
तमिल दुल्हन सा लुक पाने के लिए हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ को याद करें। अगर फिर भी बात न बने तो एक बार फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ तमिल दुल्हन बनीं श्रद्धा कपूर की खूबसूरती पर भी गौर जरूर फरमाएं और फिर बन जाएं फ़िल्मी तमिलियन दुल्हनिया।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
तमिल दुल्हन बनने के लिए बॉर्डर वाली सिल्क की कांजीवरम साड़ी का चुनाव करें और इसे प्योर तमिल अंदाज़ में ड्रेप करें। साड़ी के डार्क एंड ब्राइट शेड को तवज्जो दें।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
लक्ष्मी हार, रूबी झुमका, रूबी मांग टीका, छोटा-सा नोज़ रिंग, कमर पट्टा, रूबी चोटी और क्लिप जरूर पहनें वरना आप दीपिका पादुकोण की तरह तमिलियन दुल्हन नहीं दिख पाएंगी।
कैसा हो मेकअप?
मैरून कलर की लिपस्टिक के साथ डार्क मैरून शेड की बिंदी लगाना न भूलें। आंखों को काजल और आई लाइनर से हैवी लुक दें और लाइट शेड का ब्लश ऑन लगाएं। ध्यान रहे तमिल लुक तभी कम्पलीट होगा जब आप भरपूर गजरा भी लगाएंगी।
महाराष्ट्रियन दुल्हन
मुम्बईया दुल्हनियां बनना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘कमीने’ में पीसी का लुक देख सकती हैं। इसी तरह असल जिंदगी में एक्ट्रेस ज़िनेलिया डीसुज़ा, समीरा रेड्डी, काजोल भी महाराष्ट्रियन दुल्हन के अंदाज़ में नज़र आ चुकी हैं, आप इनके अंदाज़ को भी अपना सकती हैं।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
नववारी साड़ी महाराष्ट्रियन दुल्हन की पहचान होती है, इसलिए इसे नज़र अंदाज़ न करें। हरे रंग के किसी भी शेड का चुनाव कर सकती हैं, मगर ध्यान रहे कि साड़ी का बॉर्डर सुनहरा हो।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
मंगल सूत्र, हरे रंग की चूड़ी, नाक का नथ, मोतियों से बना मुकुट नुमा लटकन महाराष्ट्रियन दुल्हन के रूप को निखरता है।
कैसा हो मेकअप?
आप हरे रंग की साड़ी पहन रही हैं, इसलिए मेकअप के लिए ब्राउन शेड का चुनाव करें। लाइट आई मेकअप करें और चीक बोन का ब्लश ऑन भी लाइट रखें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजराती दुल्हन
फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश का दुल्हन वाला अंदाज़ और फिल्म ‘चुप चुप के’ में गुजराती दुल्हन बनीं करीना कपूर खान, बॉलीवुड अंदाज़ में गुजराती दुल्हन बनने के लिए काफी हैं। दोनों एक्ट्रेस को अपना आदर्श बनाकर आप आसानी से गुजराती दुल्हनिया बन सकती हैं।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
हैवी-ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी को गुजराती अंदाज़ में पहन सकती हैं या फिर चनिया-चोली भी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता। हां, न्यू लुक के लिए चोली की नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करें।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
मांगटीका, गले का हार, नाक में छोटा सा फूल और हाथ में पंजा आपको गुजराती बाला का लुक दे सकता है।
कैसा हो मेकअप?
मैरून या हॉट रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं। ब्लैक आई लाइनर और लाइट शेड का आई शैडो लाकर मेकअप कम्पलीट करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुस्लिम दुल्हन
फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ में एक्ट्रेस प्रिटी ज़िंटा का अंदाज़ और फिल्म ‘रॉकस्टार’ में कश्मीरी दुल्हन बनीं नर्गिस फाकरी का बेशुमार हसीन लुक मुस्लिम दुल्हन बनने में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

कैसे चुनें ऑउटफिट?
हरे रंग का शरार मुस्लिम दुल्हन के लिए परफेक्ट है। हैवी लुक के लिए हरे रंग के साथ सिल्वर या गोल्ड वर्क किए हुए शरारे का चुनाव करें।
कैसे करें ज्वेलरी का चुनाव?
गोल नथ, साइड मांगटीका, कानों में झालर, गले में हैवी नैक पीस पहनकर आप मुस्लिम ब्राइड-सा लुक पा सकती हैं।
कैसा हो मेकअप?
ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगाएं। आई मेकअप को आकर्षक लुक देने के लिए ब्लैक कलर का आई लाइनर लगाकर ग्रीन कलर का आई शैडो लगाएं।
