प्रिया का मानना है कि बड़ों को साथ काम करना भले लोगों की नज़र में ज्यादा अहमियत रखता है, लेकिन उनका ये मानना है कि बच्चों के बीच काम करना अपने आप में काफी कुछ सिखाता है और उनके साथ काम का मजा भी अलग होता है। 

प्रिया के डे केयर और प्री स्कूल की खासियत ये है कि इनके ज्यादातर बच्चे कॉर्पोरेट कंपनी से टायअप के बाद वहां के एम्प्लॉईज़ के होते है। बच्चों की जरूरतों को देखते हुए प्रिया ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि प्रत्येक टीचर के पास 5-6 बच्चे की जिम्मेदारी हो और यही इनके डे केयर की यू एस पी भी हैं।

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

 ये भी पढ़े-

 निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

 आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

 तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।