टॉवल
Why is it important to wash towels twice a week?

How Often Should Wash Towels- साफ-सुधरे और धुले हुए कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होताहै। अधिकतर लोग एक बार पहने हुए कपड़े दोबारा धोए बिना यूज नहीं करते। लेकिन जब बात टॉवल यानी तौलिये की आती है तो हम एक ही टॉवल को कई दिनों तक इस्‍तेमाल करने के बाद धोते हैं। जब हम हर चीज धोकर यूज करते हैं तो टॉवल को डेली क्‍यों नहीं धोते। हममें से 46 प्रतिशत लोग एक ही टॉवल को एक हफ्ते तक बिना धोए इस्‍तेमाल करते हैं। वहीं 9 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं जो टॉवल को लगातार बिना धुले पूरे एक महीने तक इस्‍तेमाल करते हैं। नहाने के बाद आपके शरीर की सफाई के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी टॉवल ही होती है। टॉवल अगर साफ नहीं है तो हमारा शरीर नहाने के बाद भी गंदा हो सकता है। जब आप टॉवल से अपने आप को सुखाते हैं तो आपके शरीर की डेड स्किन सेल्‍स टॉवल में ट्रांसफर हो जाती हैं, जिससे उसमें बैक्‍टीरिया उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। अब सवाल से उठता है कि टॉवल को कितनी बार और कब धोना चाहिए। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कितनी बार धोना चाहिए टॉवल

How often should towels be washed
How often should towels be washed

आपको यह जानकर आश्‍चर्य हो सकता है कि नहाने के टॉवल को साफ रखने के लिए उन्‍हें 3-4 बार इस्‍तेमाल करने के बाद धोना चाहिए। वहीं जिम में उपयोग किए जाने वाले टॉवल को प्रत्‍येक उपयोग के बाद धोने की सलाह दी जाती है। जिम के टॉवल न केवल पसीने से लथपथ होते हैं बल्कि वे हवा में मौजूद बैक्‍टीरिया के संपर्क में भी आ सकते हैं।

कितने दिन में धोएं फेस और हैंड टॉवल

यदि 3 ड्राई यूज वाला नियम अपनाया जाए तो हैंड टॉवल को हर दिन धोना चाहिए। सामान्‍यतौर पर ए‍क दिन में हम कम से कम तीन बार हाथ पौंछ ही लेते हैं। वहीं दिन में दो से तीन बार फेस वॉश करते हैं। हाथ और फेस को पोंछते समय उसमें बैक्‍टीरिया या डेड सेल्‍स लग जाते हैं, जो दोबारा हमारे शरीर में यूज करने के दौरान ट्रांसफर हो सकते हैं। ये स्किन एलर्जी और एक्‍ने का कारण भी बन सकते हैं।

यह भी देखे-गर्मियों में भी ट्रेंडिंग है बनारसी सिल्क, नीता अंबानी से लेकर कृति सेनन तक ने ऐसे किया वियर: Banarasi Silk Style 2023

टॉवल को धोने का सबसे अच्‍छा तरीका

Best way to wash towels
Best way to wash towels

हमेशा धुले हुए और साफ टॉवल का उपयोग करना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि टॉवल को नियमित रूप से धोया जाए। टॉवल को धोने के लिए ये आसान से टिप्‍स अपनाए जा सकते हैं।

– ध्‍यान रखना चाहिए कि टॉवल को हमेशा हाई टेम्‍प्रेचर में धोना चाहिए। टॉवल को धोने से पहले हमेशा टॉवल में दिए गए इंस्‍ट्रक्‍शन की जांच कर लें। हाई टेम्‍प्रेचर में धोने से किटाणुओं को मारने में मदद मिलती है।

– टॉवल धोने के लिए जैविक पाउडर का प्रयोग करें। जैविक पाउडर में एंजाइम होते हैं जो प्रोटीन और वसा आधारित दागों को तोड़ने में मदद करेंगे। ऑप्टिकल ब्राइटनर और ब्‍लीचिंग एजेंट सफेद और पीली टॉवल को चमकदार बनाए रखने में मदद करेंगे। कलर्ड टॉवल के लिए विशेष पाउडर का इस्‍तेमाल करें।

– फैब्रिक कंडीशनर टॉवल की सोखने की क्षमता को कम कर देता है लेकिन अगर आप इसे इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं तो इसे कम से कम प्रयोग करें।

– टम्‍बल ड्राइंग अपने टॉवल को धोने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। मशीन में डालने से पहले इसे हाथों से वॉश करें ताकि इसके दाग आसानी से चले जाएं।

– अपने टॉवल को रेडिएटर पर रखने से बचें। इससे टॉवल अधिक ड्राई और हार्ड हो जाते हैं। 

– टॉवल को जहां तक हो सके अन्‍य कपड़ों के साथ न धोएं। कई बार टॉवल का रंग अन्‍य कपड़ों को खराब कर सकता है। साथ ही टॉवल में मौजूद बैक्‍टीरिया अन्‍य कपड़ों में ट्रांसफर हो सकते हैं।

Leave a comment