Washing Hacks: हर कोई चाहता है कि उनका पसंदीदा टॉवल हमेशा खुशबूदार और सॉफ्ट बना रहे। लेकिन बार-बार धुलने, धूप और हार्ष डिटर्जेंट की वजह से टॉवल कुछ ही समय में पुराने और बेरंग नजर आने लगते हैं। कई बार वॉशिंग मशीन मोटे और फर वाली टॉवल से अच्छी तरह से डिटर्जेंट नहीं निकाल पाती जिस वजह से टॉवल कड़क और बदबूदार हो जाते हैं। चूंकि ज्यादातर टॉवल सुपर एब्जॉर्बेंट मटेरियल के बने होते हैं इसलिए वह पानी के साथ डिटर्जेंट में मौजूद केमिकल भी अवशोषित कर लेते हैं। यदि आप अपने टॉवल को हमेशा नरम और नया जैसा रखना चाहते हैं तो किचन में मौजूद इन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं। ये इंग्रीडिएंट न केवल टॉवल की चमक को बरकरार रखते हैं बल्कि उसे सॉफ्ट बनाने में भी मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन इंग्रीडिएंट्स के बारे में।
नींबू

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला खट्टा नींबू किचन की सफाई से लेकर टॉवल की धुलाई तक कई जगह इस्तेमाल किया जाता है। नींबू में मौजूद साइटिक एसिड केमिकल डिटर्जेंट द्वारा छोड़े गए अवशेषों को तोड़ता है और कपड़ों को ताजा खुशबू भी देता है। नींबू का रस अम्लीय होता है जो सॉफ्टनर के विषैले पदार्थ की सफाई कर सकता है। टॉवल को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ एक चौथाई कप नींबू का रस मिला दें। बस एक से दो धुलाई में ही आपका टॉवल नए जैसा उजला और सॉफ्ट हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और विनेगर
बेकिंग सोडा तेल की चिकनाई और टाइल्स साफ करने के काम ही नहीं आता बल्कि इसका उपयोग गंधे बदबूदार टॉवल को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। टॉवल को धोने के लिए सबसे पहले 1 बाल्टी में हल्का गर्म पानी लें और उसमें डिटर्जेंट के साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा का मिला लें। फिर इसमें एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं। कुछ देर टॉवल को इसमें भीगे रहने दें और सामान्य तरीके से धोकर हल्की धूप में सुखा लें।
ब्लीच

कपड़ों की चमक को बनाए रखने के लिए ब्लीच भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ब्लीच का इस्तेमाल सामान्यतौर पर कपड़ों के दाग हटाने और सफेदी को बरकरार रखने के लिए किया जाता है। लेकिन यदि डिटर्जेंट के साथ 2 ढक्कन ब्लीच मिला दी जाए तो कपड़ा नए जैसा लगने लगता है। लेकिन ध्यान रहे कि ब्लीच का अधिक प्रयोग टॉवल के धागे खराब कर सकता है। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार किया जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
– टॉवल को साफ करते वक्त हार्ष डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
– बाथ टॉवेल के रुएं नाजुक होते हैं इसलिए बार-बार टॉवेल को धोने से बचें।
– यदि आप मशीन में टॉवल धो रहे हैं तो एक बार में 3-4 टॉवल ही डालें। मशीन को ओवरलोड न करें।
– टॉवल को धोने के लिए खुशबू वाले डिटर्जेंट का प्रयोग न करें।
– टॉवल को सीधी तेज धूप में न सुखाएं।
– महीने में 2 बार से ज्यादा टॉवेल का न धोएं।
– नींबू के रस से आप बेड शीट्स, मोजे और रग्स भी साफ कर सकते हैं।
