Budh Gochar 2025 : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह का एक विशेष महत्व माना गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कुंडली में कुल नौ ग्रह होते हैं और यह 9 ग्रह सबसे खास माने जाते हैं। इन नौ ग्रह में से ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह को वैदिक ज्योतिष में खास बताया गया है। इस ग्रह के राशि परिवर्तन से जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें बुध ग्रह को व्यापार, गणित, बुद्धि, लेखक का स्वामी माना जाता है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है उसे व्यक्ति का जीवन बेहद सुखद होता है। उसे जीवन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह अच्छा नहीं होता है या कमजोर होता है तो उस व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
ज्योतिषों के मुताबिक, बुध ग्रह का राशि परिवर्तन भी सभी जातकों के जीवन पर प्रभाव डालता है। कुछ के जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और कुछ के जीवन पर ख़राब। आज हम बुध के राशि परिवर्तन से किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है उनके बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से –
बुध का राशि परिवर्तन
आज यानि 12 फरवरी के दिन बुध देव कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं जो 26 फरवरी तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। उसके अगले दिन कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में गोचर करेंगे। वहीं बता दें, सूर्य देव भी 12 फरवरी के दिन मकर से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि परिवर्तन से कई जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन 3 ऐसी राशियां है जिनका जीवन इस गोचर की वजह से बदलने वाला है। जी हां, तीन राशियों के जातकों को धन लाभ होने के साथ-साथ जीवन में सुख समृद्धि की बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। चलिए जानते हैं उनके बारे में –
कर्क राशि
बुद्ध के राशि परिवर्तन की वजह से कर्क राशि के जातकों को जीवन में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। ज्योतिषों के मुताबिक, कर्क राशि वालों के ग्रहों की स्थिति 11 फरवरी तक अनुकूल थी, लेकिन बुध ग्रह के गोचर से अब उनका भाग्य प्रबल होने वाला है। बताया जा रहा है कि इन जातकों को व्यवसाय के साथ-साथ नौकरीपेशा में काफी लाभ देखने को मिल सकता है। वहीं धन से जुड़ी समस्या भी समाप्त हो सकती है। काफी समय से चली आ रही जीवन से जुड़ी कई परेशानियां भी खत्म हो सकती है। वहीं विद्यार्थियों के लिए भी यह समय काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि इन जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी जा रही है।
मकर राशि
बुद्ध के राशि परिवर्तन से मकर राशि के लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। बताया जा रहा है कि बुद्ध देव की विशेष कृपा मकर राशि के जातकों को मिलने वाली है, जिसकी वजह से इन्हें धन लाभ होने के साथ-साथ व्यापार में भी काफी ज्यादा लाभ देखने को मिल सकता है। फरवरी का पूरा महीना इन जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। अगर यह जातक किसी चीज में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय उनके लिए बेहद शुभ साबित होगा। करियर की शुरुआत के लिए भी यह समय अच्छा बताया जा रहा है। इस बीच रुके हुए सारे काम पूर्ण हो सकते हैं। हालांकि इन जातकों को दूसरों से व्यवहार बनाते वक्त थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी बुद्ध देव के राशि परिवर्तन को शुभ माना जा रहा है। इस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। बताया जा रहा है कि धन लाभ होने के साथ-साथ जातकों को कारोबार में भी काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। यह समय कुंभ राशि के जातकों के लिए काफी उत्तम माना जा रहा है। इस बीच जातकों की सेहत भी बेहद अच्छी रहने वाली है। वहीं शारीरिक और मानसिक कष्ट भी पूरी तरह से दूर हो जाएंगे, हर काम में वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि जीवन के कुछ पड़ाव में इन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। दूसरों से बात करते वक्त भी थोड़ा सावधान रहना इन्हें पड़ेगा।
