Budh Gochar 2025
Budh Gochar 2025

Overview: साल 2025 का अंतिम बुध गोचर 29 दिसंबर को

साल 2025 में बुध का आखिरी गोचर 29 दिसंबर को धनु राशि में होगा। यह गोचर कई राशियों के लिए शुभ रहेगा। लेकिन कुछ को संभलकर रहने की जरूरत रहेगी।

Budh Gochar 2025: अभी साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। यह महीना ग्रह-गोचर के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। बात करें सबसे छोटे ग्रह बुध की तो ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। दिसंबर महीने में बुध ग्रह की चाल में कई बार बदलाव होंगे। बुध दो बार राशि परिवर्तन और तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस तरह से दिसंबर में कुल 5 बार बुध गोचर होगा।

साल 2025 का आखिरी बुध गोचर

बुध के राशि परिवर्तन की बात करें तो, 6 दिसंबर को बुध ने वृश्चिक राशि में प्रवेश किया। बुध 29 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे और इसके बाद धनु राशि में गोचर करेंगे। इस तरह से 29 दिसंबर को धनु राशि में होने वाला बुध का यह गोचर साल 2025 का अंतिम गोचर रहेगा। इसके बाद सीधे साल 2026 में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन होगा।

धनु राशि में बुध गोचर का प्रभाव

Mercury Transit In Sagittarius
Mercury Transit In Sagittarius

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध जब धनु राशि में प्रवेश करता है, तो उसका व्यवहार अधिक खुला, स्पष्ट और बड़े लक्ष्य की ओर केंद्रित हो जाता है। इस अवधि में लोग नए विचारों, उच्च शिक्षा, यात्रा, विदेशी संपर्क और बड़ी योजनाओं पर ध्यान देने लगते हैं। खासकर संवाद शैली में ज्यादा स्पष्टता आती है। हालांकि कभी-कभी यही सीधापन गलतफहमियों की वजह भी बन सकता है, इसलिए वाणी में संयम आवश्यक हो जाता है। ज्योतिष भी ऐसा मानते हैं कि, धनु में बुध का प्रवेश सकारात्मक ऊर्जा को नई दिशा देता है। यह समय सीखने, सोचने और बड़े फैसले लेने का है, लेकिन बिना तथ्यों को समझे जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है। कुल मिलाकर यह गोचर अवसरों और सतर्कता-दोनों का संगम है। आइए जानते हैं बुध के धनु राशि में आने से सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव। किन राशियों के नया साल रहेगा शुभ।

बुध गोचर का इन राशियों पर होगा असर

Budh Gochar 2025 Zodiac Effect
Budh Gochar 2025 Zodiac Effect

वृषभ और तुला:- तुला और वृषभ शुक्र ग्रह की राशियां है। बुध गोचर से आपके धन, वाणी और पारिवारिक संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अचानक धन लाभ की संभावना है और रुका हुआ काम बातचीत के माध्यम से पूरा हो सकता है।

मिथुन और कन्या राशि:- बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और गोचर कर इन राशियों को स्वास्थ्य, खर्चों, और साझेदारी के मामलों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। व्यापारिक साझेदारी में पारदर्शिता बनाए रखें। किसी भी निर्णय को लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें।

मकर और कुंभ राशि:- शनि देव की इन राशियों को बुध गोचर के बाद का समय आय, लाभ और बड़े लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने का हो सकता है। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं। दोस्तों और सामाजिक दायरे से लाभ होगा।

धनु और मीन राशि:- इन राशियों के स्वामी गुरु ग्रह है। बुध गोचर से आपके भाग्य, करियर, और धर्म के भाव सक्रिय होंगे। छात्रों को उच्च शिक्षा में सफलता मिल सकती है। विदेश यात्रा के योग बनेंगे और बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...