Budh Gochar 2025
Budh Gochar 2025

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं जिसे ग्रहों का गोचर कहा जाता है। जून का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने सबसे पहले बुध ग्रह का गोचर होने वाला है। बुध जिसे ज्योतिष में बुद्धि, संचार, वाणी, तर्क-वितर्क, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है। इन्हें ग्रहों के राजकुमार की उपाधि प्राप्त है बुध ऐसा ग्रह है जो सूर्य के सबसे अधिक नजदीक है। यही कारण है कि बुध अधिक समय तक अस्त अवस्था में रहते हैं।

फिलहाल बुध शुक्र की राशि वृषभ में संरक्षण कर रहे हैं और निर्जला एकादशी के दिन शुक्रवार 6 जून 2025 को सुबह 9 बजकर 27 पर वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि मिथुन बुध के स्वामित्व वाली ही राशि है। ऐसे में मिथुन में प्रवेश करते ही बुध कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे। आइये जानते है इन राशियों के बारे में।

बुध गोचर से चमकेगी कन्या राशि की किस्मत

Budh Rashi Parivartan 2025
Budh Rashi Parivartan 2025

मिथुन की तरह ही कन्या भी बुध के स्वामित्व वाली राशि है। ऐसे में बुध का गोचर कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी बहुत ही शुभ और अनुकूल रहने वाला है। बुध गोचर कर आपकी राशि के कर्म भाव में रहने वाले हैं। इससे आपके करियर कारोबार को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा। जो लोग बेहतर नौकरी की तलाश में भटक रहे थे उनकी तलाश भी खत्म होगी। मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। बुध के गोचर करते ही अतिरिक्त आय के साधन प्राप्त हो सकते हैं।

बुध गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

Budh Gochar Effect in Leo
Budh Gochar Effect in Leo

बुध का गोचर सिंह राशि वाले लोगों को भी शुभ फल प्रदान करेगा। इससे आपको लाभ होगा और आय में वृद्धि होगी। क्योंकि बुध का गोचर आपकी राशि के लाभ और आय स्थान पर होगा। बुध के राशि बदलते ही फंसा हुआ धन वापिस मिल जाएगा और साथ ही रुके हुए काम भी पूरे होंगे। जो लोग अच्छी नौकरी की तलाश में थे, उन्हें भी मनपसंद काम मिलेगा। निवेश का भी अच्छा रिटर्न मिलेगा। साथ ही निवेश के लिए समय भी अच्छा रहेगा। इस समय किया गया निवेश भविष्य में लाभ पहुंचाएगा।

मकर राशि के लिए शुभ रहेगा बुध गोचर

Budh Gochar Effect in Makar
Budh Gochar Effect in Makar

मिथुन राशि में गोचर कर बुध मकर राशि वाले जातकों को भी शुभ फल देंगे। आपके जीवन में अनुकूलता और सकारात्मकता आएगी। बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, जिससे कि आप हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। पैसों की कमी नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी आपको धन का खर्च बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। इस समय आपके निर्णय की सराहना कीी जाएगी और दूसरे भी इससे प्रेरित होंगे।

मीन राशि के लिए बुध का गोचर

Budh Gochar Effect in Meen
Budh Gochar Effect in Meen

बुध का गोचर मीन राशि वाले जातकों के लिए भी वरदान की तरह साबित होगा। मिथुन राशि में आते ही बुध आपको वाहन, प्रॉपर्टी आदि का सुख प्रदान करेंगे। साथ ही आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। करियर में चल रही परेशानियां खत्म होगी और सफलता हासिल करेंगे। इस समय आपको धन लाभ के कई अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं, जिससे कि आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...