Karishma Tanna : छोटे परदे पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से अपने करियर की शुरूआत करने के वाली करिश्मा तन्ना ने अपने एक्टिंग करियर में नच बलिए, फियर फैक्टर, बिग बॉस जैसे कई पॉपुलर शो में हिस्सा लिया है। लेकिन टीवी पर नागिन बनकर उन्होंने अलग ही सुर्खियां बटोंरी। वैसे करिश्मा का करिश्मा केवल छोटे परदे पर ही दिखाई नहीं देता, बल्कि उन्होंने बिग स्क्रीन पर भी बेहतरीन एक्टिंग की है। हाल ही में, करिश्मा तन्ना शादी के बंधन में बंध गईं। वैसे करिश्मा सिर्फ अपनी एक्टिंग, ब्यूटी या रिलेशनशिप के कारण ही खबरों में नहीं रहती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी गजब का है।
आपने करिश्मा तन्ना को कई बार वेस्टर्न वियर में देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि एथनिक वियर में भी उनका स्टाइल बेहद गजब का नजर आता है। करिश्मा जब भी खुद को एथनिक वियर में स्टाइल करती हैं तो हर कोई बस उन्हें ही देखता रह जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको करिश्मा तन्ना के कुछ एथनिक वियर लुक्स के बारे में आपको बता रहे हैं-
Karishma Tanna का रेड सूट लुक
अगर आपने अपने घर में हाउस पार्टी रखी है या फिर आप किसी पूजा या शुभ प्रसंग में जा रही हैं तो ऐसे में करिश्मा तन्ना की तरह रेड कलर सूट पहनने पर विचार कर सकती हैं। दरअसल, रेड कलर शुभता का प्रतीक है। करिश्मा ने इस लुक में वी नेकलाइन रेड कलर कुर्ती को मैचिंग पजामी के साथ पेयर किया है। कुर्ती में रेड के साथ गोल्डन टोन्ड को बेहद ही खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने माथे पर छोटी रेड कलर बिन्दी लगाई है। एक्सेसरीज में उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स का ऑप्शन चुना है। जो उनके लुक के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।
करिश्मा तन्ना का येलो कलर लहंगा
अगर आप डे टाइम में किसी की पार्टीज में जा रही हैं या फिर किसी करीबी के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड कर रही हैं तो ऐसे में आप करिश्मा तन्ना के येलो कलर लहंगे के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस येलो कलर लहंगे पर व्हाइट प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने हैवी चोकर और चांदबाली पहनी हैं। हेयर्स को उन्होंने ओपन ही रखा है, लेकिन अपने बालों को उन्होंने असली फूलों से सजाया है।
करिश्मा तन्ना का व्हाइट कलर सूट
अगर आप एक लाइटवेट एथनिक वियर में भी बेहद ही एलीगेंट व स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना का यह लुक देखें। इस लुक में करिश्मा तन्ना स्लिप व्हाइट कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा बॉटम को स्टाइल किया है, जिसमें यकीनन वह बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। करिश्मा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट कलर ही फ्लोरल एक्सेसरीज को अपने लुक को हिस्सा बनाया है। करिश्मा ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए इस व्हाइट कलर शरारा सूट को स्टाइल किया है।
करिश्मा तन्ना का पिंक लहंगा
पिंक कलर लड़कियों को बेहद ही पसंद आता है। करिश्मा ने भी इस लुक में फ्यूशिया पिंक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस पिंक कलर लहंगे में गोटा पट्टी वर्क डिटेलिंग बेहद ही आकर्षक लग रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने मैचिंग कलर के झूमकों को स्टाइल किया है। वहीं, बेहद लाइट मेकअप और ओपन वेव्स हेयर उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
करिश्मा तन्ना का पिंक शरारा सूट
करिश्मा तन्ना का यह पिंक शरारा सूट पार्टीज व फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट आप चाहे तो डे टाइम में या फिर नाइट टाइम में बेहद आसानी से इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, डे टाइम में आप मेकअप को बेहद लाइट रखें, जबकि नाइट टाइम में आप पिंक लिपस्टिक के डीप शेप की मदद से अपने लुक को स्टनिंग बनाएं। करिश्मा ने अपने इस लुक में एक्सेसरीज में झूमकों को स्टाइल किया है, जबकि हेयर्स को उन्होंने कर्ली लुक दिया है।
करिश्मा तन्ना की मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी
चूंकि अब मौसम बदलने लगा है तो ऐसे में महिलाएं लाइटवेट साड़ी को एक बार फिर से पहनना पसंद कर रही हैं। अगर आप भी लाइटवेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप करिश्मा की तरह मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी पहनने पर विचार करें। आइवरी कलर की साड़ी पर मल्टीकलर प्रिंट दिया गया है, जो बेहद ही रिफ्रेशिंग लग रहा है। करिश्मा ने इस साड़ी को स्काई ब्लू कलर के ब्लाउज को पेयर किया है। नो मेकअप लुक उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा है।
करिश्मा तन्ना का एंब्रायडिड अनारकली सूट
अगर आप एथनिक वियर को एक बेहद ही एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप करिश्मा तन्ना के इस एंब्रायडिड अनारकली सूट को देखें। इस लुक में करिश्मा तन्ना ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट स्टाइल किया है, जिसमें बॉडिस पर मल्टीकलर फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। यह एंब्रायडरी उनके लुक को और भी अधिक रिफ्रेशिंग बना रही है। वहीं, करिश्मा ने इस सूट के साथ एंब्रायडिड चुनरी को स्टाइल किया है। लाइट मेकअप, खूबसूरत इयररिंग्स और साइड पार्टिंग वेव्स ओपन हेयर लुक उनके स्टाइल को और भी खास बना रहे हैं। आप किसी फैमिली फंक्शन या पार्टी में करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
तो आपको करिश्मा तन्ना का कौन सा एथनिक वियर लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
