बिग बॉस में अपने प्यार को लेकर चर्चा में आई मशहूर जोड़ी करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अलग हो गए है। आपको जानकर हैरानी होगी की दोनों जहां कुछ दिन पहले लम्बी छुट्टिया मनाकर आये थे और इनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर छाई रही। .उनके केमिस्ट्री और बांड के कारण ही उन्हें एमटीवी लव स्कूल मिला था जहां उपेन के घुटनो बैठकर करिश्मा को सगाई के लिए प्रोपोज़ करना पूरी दुनिया के लिए ये एक आश्चर्य की बात थी। वही अब इनके ब्रेक अप की ख़बरें सुनने में आ रही है।
इन खबरों पर करिश्मा ने कहा , कि “वह खुश है,हर जोड़े के बीच कई तरह के मुद्दे और झगड़े होते रहते है और वे दूर भी हो जाते हैं। कोई भी संबंध एकदम सही नहीं हो सकता है और एक ब्रेक सबको चाहिए क्योकि मैं नहीं चाहती कि हमारा रिश्ता बहुत उबाऊ हो। हम एक साथ और मुझे नहीं लगता कि किसी को भी हमारे कैरियर के मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार है। “
”जब कोई समस्या होती है तो उसका समाधान भी होता है और जिसका समाधान नहीं होता वह कोई परेशानी होती ही नहीं। इसीलिए सच को स्वीकार करना आना चाहिए। ”
खैर जो भी हो हम तो यही उम्मीद करेंगे कि आपका झग़डा ख़त्म और आप फिर से एक हो जाये।
