सन्नी (विपुल रॉय) का निर्माता फर्जी निकलता है और युवाओं को फिल्म में लाने की आस देकर उनसे धन हथियाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। निर्माता को आखिरकार पकड़ लिया जाता है और फिल्म में काम करने के सन्नी के सपने पूरी तरह बिखर जाते हैं। सन्नी ने अब हर आशा छोड़ दी है और आखिरकार वह मंदोदरी (रेशम टिपनिस) से उसके लिए फिल्म बनाने के लिए संपर्क करने का फैसला करता है।
मंदोदरी जो कि बहुत उदास है, सन्नी के दर्द को समझकर उससे प्यार करने का फैसला करती है। मंदोदरी आखिरकार सन्नी को बलमा की जगह रख लेती है जिससे अनीशा को बेहद ईष्र्या होती है। अनीशा इस मामले पर कैसे प्रतिक्रया देगी? विपुल रॉय जिन्होंने सब टीवी के साहिब बीवी और बॉस में सन्नी की भूमिका निभाई है, ने कहा, ‘‘सन्नी बलमा और मनीषा के भाग जाने को लेकर एक बार फिर झूठ बोलकर संकट की स्थिति में फंस जायेगा। हालांकि, थोड़े समय के लिए उसे जरूर राहत मिलती है लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि बलमा पांडे के जाने के बाद मंदोदरी अब उसे पटाने की कोशिश कर रही है। उसके रास्ते में आई इस नई चुनौती के साथ सन्नी खुद को इस स्थिति में फंसा पाता है और इससे बाहर निकलना मुश्किल लगता है।‘‘
आगे की कहानी जानने के लिए देंखें ‘साहिब बीवी और बॉस‘, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ सब टीवी पर
