‘बीमा शब्द को हमारे देश में बहुत ही गलत तरीके से देखा और समझा जाता है। जो एजेंट स्वयं को एक बीमा एजेंट बताते हुए अपना परिचय देता है उसे बड़ी ही उदासीन प्रतिक्रिया मिलती है। भारत में हम आज भी बीमा को भविष्य के एक अपशकुन के रूप में देखते हैं। आज भी जीवन बीमा को एक वास्तविक पूंजीनिवेश/निवेश के रूप में नहीं देखा जाता है। ऐसी परिस्थिति में यात्रा बीमा के बारे में सोचना भी निरर्थक या असंगत लगता है।
यात्रा बीमा एक बुद्धिमतापूर्ण निवेश है, जब हम देश से बाहर किसी अन्य देश में या अपने देश में ही यात्रा करते हैं, एक प्रश्न मन में उठ सकता है कि आखिर हमें इसकी आवश्यकता क्या है? क्या यात्रा करते समय विमान दुर्घटना हो जाएगी या क्या मेरी मृत्यु हो जाएगी? सहज ही यह सोचा जा सकता है कि हम पहले से ही ऐसे नकारात्मक विचार मन में क्यों लाएं लेकिन हमें यात्रा बीमा के संबंध में इस तरह की भ्रांति से मुक्ति पानी होगी।
हमें यह समझना होगा कि यात्रा बीमा एक तरह का निवेश है जो किसी भी अचानक आई विपत्ति या दुर्घटना के समय उसका संबल बनता है। इस तरह की विपत्ति में उस व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की यातना झेलनी पड़ती हैं, जिसका उसको कोई पुर्वानुमान नहीं होता है। शारीरिक यातना के रूप में हमें एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस या एक काउंटर से दूसरे तक ठोकर खानी पड़ती है। इससे हमें मानसिक तनाव होता है। मन-मस्तिष्क में नकारात्मक विचार आते हैं। अंतर्राष्ट्रीय या देश में ही यात्रा करते समय प्राय: अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रा में कई बार या तो हमारा सामान खो जाता है या फिर वह क्षतिग्रस्त हो जाता है। इस तरह की दुर्घटना होने की संभावना तब भी होती है जबकि आपके सामान पर ‘फ्रेजाइल का स्टीकर लगा हो। एक बार आपका सामान यदि क्षतिग्रस्त हो जाता है तो जो अंतर्राष्ट्रीय विमान कंपनियां हैं वो हमें सामान का जो मूल्य अदा करती हैं या जो क्षतिपूर्ति करती हैं वह सामान के वास्तविक मूल्य से निश्चित रूप से अत्यंत कम या नगण्य होता है। यह स्वयं मेरे साथ हुआ, जब मैं स्पाइस जेट की उड़ान से हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा कर रहा था।

‘हीथ्रो या यूके जैसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर आपका सामान खो सकता है, आपकी कोई ‘कनेक्टिंग फ्लाइट में देरी हो सकती है, या कोई और कारण हो सकता है। हालांकि हीथ्रो एयरपोर्ट पर विश्व की सबसे उत्तम बैगेज हैंडलिंग प्रणाली है जो कि सबसे ज्यादा महंगी, व्यवस्थित और अत्याधुनिक प्रणाली है।
सो ऐसी परिस्थिति में क्या किया जाए?
मेरी मित्र ताटेंडा ने अगस्त 2014 में ब्रिटिश एयरलाइंस द्वारा उगांडा से लिपजिग जो कि जर्मनी में है की यात्रा की। उनका सामान खो गया और बाद में पता चला कि लंदन में एक कनेक्टिंग फ्लाइट के कारण उनका सामान किसी और देश को चला गया। इस घटना के कारण उन्हें दो सप्ताह तक एक यातनापूर्ण दौर से गुजरना पड़ा क्योंकि उनके पास पहनने के लिए दो जोड़ी कपड़े ही थे जब तक कि उनका सामान वापस मिला।
”इससे भी भयावह स्थिति तब उत्पन्न हो सकती है, यदि किसी का पासपोर्ट खो जाता है। इससे किसी विद्यार्थी का एडमिशन तक रद्द हो सकता है।”
इस परिस्थिति में क्या किया जाए?
इस तरह यात्रा बीमा कराने के कई कारण गिनाए जा सकते हैं। अत: यात्रा बीमा इस तरह की अनेक परेशानियों का एक संभावित हल है। नीचे दी गई एक अनुमानित टेबल से पता चलता है कि कोई व्यक्ति विभिन्न बीमाओं द्वारा कितने मूल्य तक का लाभ पा सकता है-
-घर से दूर किसी भी जगह पर यात्रा बीमा एक सच्चा मित्र है जो कि बड़े काम आ सकता है। विशेषकर विदेश में, जहां हर किसी के पास धन की कमी होती है।
-विदेश में विदेशी मुद्रा प्राप्त करना एक यातना और बड़ा मुद्दा हो सकता है। इस परिस्थिति में यात्रा बीमा पीडि़त व्यक्ति के लिए एक वरदान साबित हो सकता है और उसे इस विषम परिस्थिति से बाहर निकालने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
-विदेश में बीमारी होना या अस्पताल में भर्ती होना एक चुनौती है क्योंकि वहां एक तरफ तो इसका खर्च बहुत अधिक होता है और दूसरी तरफ बाहर का कोई भी हॉस्पिटल आपका इलाज तभी करेगा यदि आपके पास बीमा है। किसी भी व्यक्ति को कुछ खास दवाइयां तभी मिल पाती हैं यदि उसके पास पर्ची हो या बीमा हो।
यात्रा बीमा कैसे लिया जाए-
-इसका सबसे आसान जवाब यह है कि प्राय: जब हम टिकट खरीदते हैं, तो या तो एयरलाइंस या फिर ‘मेक माई ट्रिप जैसी सेवा देने वाली कंपनियां इस तरह के प्रस्ताव देती हैं।
-हम विभिन्न बीमा एजेंसियों जैसे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी आदि से यात्रा बीमा पा सकते हैं। किसी आपात स्थिति के लिए सारे संपर्क विवरण पॉलिसी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट्स) में दिए गए होते हैं।
-इसके अलावा हमारी सुविधा के लिए दावों के अनुसार विभिन्न प्रकार की मुआवजा राशि अमेरिकी डालर में साथ दी गई होती है।
अगर तार्किक रूप से कहा जाए तो यात्रा बीमा उन सभी के लिए, जो हवाई यात्रा या पानी में यात्रा करते हैं, देश में या देश से बाहर भी एक अत्यंत आवश्यक निवेश है। किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्रा बीमा उस दुर्घटना से होनेवाली अपूरणीय क्षति की पूर्ति करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
लाभ बीमा राशि कटौती राशि
दुर्घटना की स्थिति में
अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च 10,000 अमेरिकी डालर 100 अमेरिकीडालर
मेडिकल निकासी 10,000 अमेरिकी डालर शून्य
अवशेषों की स्वदेश वापसी 10,000 अमेरिकी डालर शून्य
व्यक्तिगत दुर्घटना 30,000 अमेरिकी डालर शून्य
यात्रा में रुकावट या रद्दीकरण
की स्थिति में 1500 अमेरिकी डालर 100 अमेरिकीडालर
यात्रा में देरी 300 अमेरिकी डालर 6 घंटे
जांच सामान क्षति 500 अमेरिकी डालर शून्य
छुटी हुई उड़ान की स्थिति में 150 अमेरिकी डालर शून्य
पासपोर्ट खो जाने का लाभ 250 अमेरिकी डालर 30 अमेरिकी डालर
व्यक्तिगत दायित्व लाभ 1,00,000 अमेरिकी डालर 200 अमेरिकी डालर
यह भी पढ़े-
जन्म से ही करें बच्चे के लिए निवेश
बस एक क्लिक से भरें अपना इन्कम टैक्स
इनसोम्निया- क्या करूं, नींद नहीं आती..
