Bima Sakhi Yojana: देश की महिलाओं को सशक्त और आर्थिेक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को रोजगार के नए अवसर देने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। साथ ही महिलाओं को हर महीने लगभग 7 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। महिलाएं इस योजना का लाभ कब और कैसे उठा सकती हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्या है बीमा सखी योजना

ये योजना जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक कि महिलाएं उठा सकती हैं। बीमा सखी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है। शुरूआती तीन सालों में एलआईसी द्वारा महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का 10वीं पास होना अनिवार्य है। योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का अवसर दिया जाएगा, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगी।
बीमा सखी योजना से संबंधित जरूरी बातें
– बीमा सखी योजना का लाभ केवल 18 से 70 वर्ष तक की महिलाएं ही उठा सकती हैं।
– तीन साल की ट्रेनिंग के बाद वह एलआईसी की बीमा एजेंट के रूप में कार्य कर सकेंगी।
– महिलाओं को कर्मचारी लाभ प्राप्त नहीं होगा।
– महिलाओं को योजना की सफलता के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा और वार्षिक लक्ष्य को पूरा करना होगा।
– बीमा एजेंट बनने के लिए महिला का 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
बीमा सखी योजना के बेनिफिट्स
– बीमा योजना में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख रुपए से अधिक स्टाइपेंड मिलेगा।
– पहले वर्ष में महिला उम्मीदवार को हर माह 7 हजार रुपए दिए जाएंगे।
– दूसरे वर्ष में लगभग 6 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
– वहीं तीसरे वर्ष में 5 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
– महिला तीन साल बाद एलआईसी की एजेंट के रूप में कार्य कर सकती है।
– उम्मीदवार को नियमित कर्मचारियों के समान लाभ नहीं मिलेगा।
Also read: ईवी खरीदने के लिए यहां मिलेगा सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई: Cheap Loan for EV
कैसे करें योजना के लिए एप्लाई

– बीमा सखी योजना के लिए एप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
– फिर वेबसाइट पर दिए गए बीमा सखी योजना के फॉर्म पर क्लिक करें।
– फॉर्म में दिए गए नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी और पता के कॉलम को सावधानीपूर्वक भरें।
– फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और फॉर्म को सब्मिट करें।
कई चरण में होगी ट्रेनिंग
– बीमा सखी योजना के पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को एलआईसी एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। जिसकी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
– इसके बाद 50 हजार से भी अधिक महिलाओं को इसमें शामिल किए जाने की योजना है।
– ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी।
