Post Office Scheme: पैसों को निवेश करना एक अच्छी आदत है लेकिन मेहनत से कमाए गए पैसों को निवेश करने में हर किसी को डर लगता है। खासकर महिलाएं पैसों को निवेश करने के दौरान काफी सजग रहती हैं। यही वजह है कि लोगों को बेहतरीन निवेश योजनाओं से अवगत कराने के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जो कि पूरी तरह से ओरिजनल और ओथेंटिक हैं। कुछ लोकप्रिय योजनाएं महिलाओं के आर्थिक विकास को केंद्रित करती हैं। ये योजनाएं या स्कीम्स भारतीय पोस्ट ऑफिस की ओर से संचालित की जा रही हैं। पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं के माध्यम से महिलाएं मिनिमम अमाउंट के साथ निवेश कर अधिक रिटर्न हासिल कर सकती हैं। यदि आप भी अपने पैसों को कहीं इंवेस्ट करने का विचार बना रही हैं तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स के बारे में जान लें, जो खासकर महिलाओं को ही लाभान्वित करने के लिए बनाई गई हैं।
Also read: महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं हजारों रुपए, बस भरना है एक फॉर्म: Job for Ladies
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

ये योजना 1 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी और सिर्फ 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए खुली है। इस खाते में आप अधिकतम दो लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। महिलाएं निवेश क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाएं इसके लिए ये योजना शुरू की गई है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के लिए वर्तमान ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है। इस योजना के तहत कोई भी महिला और लड़की के अभिभावक निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
ये महिलाओं के लिए अपने पैसे का निवेश करने और एक बेहतरीन इंट्रेस्ट रेट पाने के लिए एक आदर्श बचत योजना है। कोई भी व्यस्क महिला अकेले या संयुक्त रूप से इस खाते को खोल सकती है। इस योजना का लाभ नाबालिग लड़की भी उठा सकती है। आप इस खाते को मात्र 500 रुपए से खोल सकते हैं। साथ ही आप 50 रुपए भी इस खाते से निकाल सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है आप कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर चार प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस योजना में निवेश करके आप टैक्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
रेकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम 5 साल अवधि की योजना है। इसमें न्यूनतम निवेश 100 रुपए से शुरू किया जा सकता है और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस योजना में हर महीने महिलाएं अपना पैसा निवेश कर सकती हैं। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 6.70 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। ब्याज की गणना हर तिमाही के आधार पर होती है। पांच साल की अवधि के पश्चात मूल धनराशि के साथ ब्याज की रकम का भुगतान किया जाता है। बैंकों में आरडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस में दिया जाने वाला ब्याज अधिक है। जो महिलाएं हर महीने छोटा अमाउंट जमा कर सकती हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Also read: बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता होगी दूर, बस खुलवाएं ये एक खाता: Sukanya Samriddhi Yojana
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
बैंकों में फिक्स्ड डिपोजिट की तरह पोस्ट ऑफिस में भी टाइम डिपॉजिट स्कीम संचालित हो रही है। इस स्कीम में रकम को पहले से तय ब्याज दर पर एक निश्चित अवधि के लिए जमा किया जाता है। महिलाओं के लिए अपने निवेश पर अधिक रिटर्न पाने का यह एक बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है। एक साल वाली एफडी पर 6.9 प्रश्तिात, 2 साल वाली एफडी पर 7 प्रतिशत, 3 साल वाली एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। सरकार हर तिमाही के लिए ब्याज दर को संशोधित करती है। इसमें महिलाएं 1000 रुपए ये निवेश शुरू कर सकती है और निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस योजना के तहत महिलाएं एक से अधिक खाते खोल सकती हैं।
