Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी तक की जिम्मेदारी हर माता-पिता बखूबी निभाना चाहते हैं। बेटे के साथ वह बेटी के सभी सपनों को पूरा करने का ख्वाब देखते हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई और हायर एजुकेशन का खर्च कई बार पेरेंट्स को निराश और हताश कर देता है। बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ें, अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और उनकी शादी में भी किसी तरह की कमी न रहे, इन सब बिंदुओं पर विचार करते हुए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें से सबसे कारगर योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के तहत प्रतिमाह मात्र हजार रुपए जमा करके आप अपनी बेटी के हर सपने को पूरा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे और कब तक उठाया जा सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी। सुकन्या समृद्धि खाता बेटी के जन्म से लेकर उसकी 10 साल की उम्र तक खोला जा सकता है। एक परिवार केवल दो बेटियों के नाम पर ही सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। सरकार हर तिमाही सुकन्या समृद्धि खाते पर मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा करती है। इसमें हर तिमाही बदलाव हो सकता है। लघु बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना पर ही मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का ही हिस्सा है।
सुकन्या समृद्धि योजना कहां और कैसे खुलवाएं
सुकन्या समृद्धि खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक जैसे एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई आदि में खुलवा सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको कई दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र जैसे पेनकार्ड, राशन कार्ड या आधार कार्ड और अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
कितनी राशि का खाता खोल सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर केवल एक ही खाता खोल सकते हैं। अभिभावक अपनी दो बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के अंर्तगत सरकार अभी जमा राशि पर लगभग 8.20 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। इस योजना में न्यूनतम 250 रुपए और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। अगर आप हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक लगातार 12,500 रुपए जमा करते हैं। मान लीजिए आपको 21 साल तक 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है। तब मैच्योरिटी पर खाते में करीब 70 लाख रुपए जमा होंगे। जबकि कुल जमा राशि 22.5 लाख रुपए होगी। यानी आपको तीन गुना रिटर्न मिलेगा।
Also Read: जानें अच्छे रिटर्न के लिए दिवाली के मौके पर कहां करना चाहिये निवेश: Investment on Diwali
योजना के अन्य लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना ट्रिपल ई टैक्स छूट वाली योजना है। इसका मतलब है कि इसमें निवेश की जाने वाली राशि, निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला कुल रिटर्न, सभी कुछ इनकम टैक्स फ्री है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत अभिभावक 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं। यदि किसी स्थिति में आप अपना निवास स्थान बदलते हैं तो बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता भी ट्रांसफर कराया जा सकता है। यदि अभिभावक किसी कारणवश खाते में राशि जमा नहीं करवा सकते, तो कुछ जुर्माना देकर अपने खाते को नियमित कर सकते हैं।
