Schemes
Government Schemes For Women Credit: Istock

Job for Ladies: केंद्र और राज्‍य सरकार ने भारत में महिलाओं के लिए सुरक्षा और कल्‍याण सुनिश्चित करने और उनके सामाजिक व आर्थि‍क सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। ये योजनाएं अन्‍य लाभों के अलावा महिलाओं को वित्‍तीय सहायता, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास मुहैया करने पर केंद्रित हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए महिलाएं घर बैठे पैसा कमा सकती हैं और आत्‍मनिर्भर बन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी योजनाओं के बारे में जिसमें महिलाओं को विशेष छूट और फायदा मिल सकता है।

Also read: मारवाड़ी व्यवसायियों की सफलता के 7 मंत्र, सीखें मनी मैनेजमेंट के गुर: Marwadi Money Secrets

महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट

योजनाओं से महिलाएं कमा सकती है पैसा
Mahila Samman Saving Certificate

ये योजना महिलाओं के भविष्‍य को सिक्‍योर करने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत महिलाएं हर महीने बचत कर उचित ब्‍याज पा सकती हैं। इस योजना के अंर्तगत महिलाओं को बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में एक खाता खुलवाना पड़ेगा। जिसमें महिलाएं प्रतिमाह 1000 से 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। इस योजना में सरकार द्वारा खाताधारी को 7.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाता है। महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल में मेच्‍योर हो जाती है तब आप ब्‍याज समेत पैसा निकाल सकते हैं।

माझी लाडकी बहीण योजना

ये योजना महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। माझी लाडकी बहीण योजना के तहत 21 से 65 वर्ष तक की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाते हैं। इसमें विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। योजना के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं जो महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकती वह आंगनवाड़ी, पोस्‍ट ऑफिस और सरकारी सुविधा केंद्र जाकर मदद ले सकती हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना और स्‍वरोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतगर्त महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं।

सुभद्रा योजना

योजनाओं से महिलाएं कमा सकती है पैसा
Subhadra Yojana

ओडिशा सरकार ने राज्‍य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2 समान किस्‍तों में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। पांच वाल बाद लाभार्थी महिलाओं को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

Also read: शातिर से शातिर ठग भी हो जाएगा फेल, जब आप जानते होंगे इन्वेस्टमेंट स्कैमर्स के ये हथकंडे

अन्‍नपूर्णा योजना

केंद्र सरकार अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं की भी मदद करती है। इसके लिए अन्‍नपूर्णा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत कैटरिंग कंपनी शुरू करने के लिए 50,000 रुपए तक की वित्‍तीय मदद सरकार उपलब्‍ध कराती है। महिलाओं को ऋण चुकाने के लिए तीन साल का वक्‍त मिलता है। ये योजना उन महिलाओं के लिए उपयुक्‍त है, जो अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहती हैं।

स्‍टैंड-अप इंडिया योजना

इस योजना का उद्देश्‍य महिलाओं के भीतर उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत महिला उद्यमी के लिए आसान और सस्‍ते ब्‍याज पर ऋण की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना की मदद से महिलाएं अपना कारोबार शुरू कर सकती है और सशक्‍त बन सकती हैं।