बिजनेस को देना चाहती हैं नई पहचान तो सरकार देगी लोन, ऐसे करें एप्‍लाई: Government Business Loan
Government Business Loan Credit: Istock

Government Business Loan: पिछले कुछ सालों में भारत में महिला उद्यमियों की अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल एक प्रगतिशील समाज बल्कि अर्थव्‍यवस्‍था में भी महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भारत में लगभग 20 प्रतिशत व्‍यवसायों को महिला उद्यमी संभाल रही हैं। महिलाओं को आगे बढ़ाने और उनके हुनर को पंख देने के लिए भारत सरकार और निजी व सार्वजनिक बैंकों द्वारा विभिन्‍न लोन योजनाएं शुरू की गई हैं। इन लोन योजनाओं की मदद से महिलाएं बड़े और छोटे उद्योग को शुरू कर सकती हैं या अपने मौजूदा व्‍यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं। बैंकों द्वारा महिला उद्यमियों के लिए रियायती ब्‍याज दरों पर लोन की सुविधा दी जा रही है। यदि आप भी अपने बिजनेस को नई पहचान देना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से परेशान हैं तो ये लोन योजनाएं आपकी मदद कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

Also read: क्रेडिट स्कोर क्या है और इसे कैसे सुधारें?: Understanding Credit Score

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Government Business Loan
Prime Minister Mudra Loan Scheme

मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शुरू की गई एक ऋण योजना है, जिसे भारत सरकार ने छोटे उद्यमियों के लिए शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत स्‍टार्टअप्‍स, लघु उद्यम मालिकों और महिला उद्यमियों को लोन दिया जाता है। मुद्रा योजना के तहत कोई नया कारोबार शुरू करने या मौजूदा व्‍यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए तीन प्रकार के लोन की पेशकश की जा रही है। इनमें शिशु, किशोर और तरुण लोन शामिल हैं। शिशु श्रेणी के तहत 50,000 रुपए तक ऋण दिया जाता है। किशोर श्रेणी में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। तरुण श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के ऋण की पेशकश की जाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को उनका बिजनेस सेटअप करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। मुद्रा लोन की विशेषता है कि ये महिला उद्यमियों के लिए ब्‍याज दरों पर छूट की पेशकश करती है। इसके तहत महिलाओं को किसी प्रकार की सिक्‍योरिटी जमा करने की आवश्‍यकता नहीं होती। साथ ही इसकी भुगतान अ‍वधि 5 वर्ष तक है। इस सुविधा का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं उठा सकती हैं।

श्रृंगार और अन्‍नपूर्णा लोन योजनाएं

महिला उद्यमियों को नया बिजनेस सेटअप करने या मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा कई प्रकार के लोन की सुविधा दी जा रही है। इस क्षेणी में श्रृंगार और अन्‍नपूर्णा योजनाएं शामिल हैं। श्रृंगार लोन के तहत उन महिला उद्यमियों की सहायता की जाती है जो अपना खुद का ब्‍यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं। इस योजना का लाभ 20 साल से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं उठा सकती हैं। इस योजना में लोन की भुगतान अवधि अधिकतम 5 वर्ष की है। इसके अलावा बैंक नेचुरल्‍स, केविनकेयर और लेक्‍मे जैसी कंपनियों के साथ टाई-अप करवाते हैं। वहीं अन्‍नपूर्णा लोन योजना उन महिलाओं को दिया जाता है जो फूड कै‍टरिंग या क्‍लाउड किचन बिजनेस की शुरूआत करना चाहती हैं। इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं उठा सकती हैं। लोन को चुकाने की अवधि लगभग 3 वर्ष तक की है।

Also read: महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं हजारों रुपए, बस भरना है एक फॉर्म: Job for Ladies

बैंक ऑफ बड़ौदा शक्ति योजना

महिलाएं बिजनेस के लिए ले सकती हैं लोन
Bank of Baroda Shakti Yojana

बैंक ऑफ बड़ौदा शक्ति योजना के तहत महिलाओं को खेती, रिटेल व्‍यापार, शिक्षा, माइक्रो क्रेडिट, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और आवास के लिए लोन दिया जाता है। इस योजना में लोन पर महिलाओं से किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती। साथ ही 5 लाख रुपए तक के लोन पर ब्‍याज दर में 0.50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। 18 से 65 साल तक की महिलाएं इस लोन के लिए अप्‍लाई कर सकती हैं। लोन की भुगतान अवधि 12 महीने से 5 साल तक की है। इसमें महिलाओं को किसी प्रकार की सिक्‍योरिटी और गारंटी जमा करने की आवश्‍यकता नहीं होती।