Mahila Samman Yojana
Mahila Samman Yojana Credit: Istock

Mahila Samman Yojana: देश की महिलाओं को सशक्‍त और जागरुक बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य दो साल में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत महिलाएं अपने बचत खाते में 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं, जिस पर उन्‍हें बैंक की ओर से ऊंची दर से ब्‍याज दिया जाता है। यदि आप भी महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती हैं या लाभ उठाना चाहती हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती हैं।

Also Rread: महिलाएं जनधन योजना का ऐसे उठाएं लाभ, 6 महीने बाद सरकार देगी पैसा: Jan Dhan Yojana

क्‍या है महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना

बचत योजना का लाभ उठाएं
What is Mahila Samman Savings Certificate Scheme

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना की शुरुआत महिलाओं की वित्‍तीय स्थिरता और स्‍वायत्‍तता को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इस योजना को महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र के रूप में भी जाना जाता है। जो महिलाओं की आर्थिक स्‍वतंत्रता को बढ़ावा देते हुए उन्‍हें बचत और निवेश के प्रति जागरुक और प्रोत्‍साहित करती है। ये छोटी बचत योजना महिलाओं और युवतियों को जरूरत के समय धन कहां और कैसे निवेश करने जैसे निर्णय लेने में मदद करती है।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के लाभ

– महिलाएं इस बचत योजना के तहत लघु बचत को निवेश कर बड़ा ब्‍याज प्राप्‍त कर सकती हैं।

– इस योजना में न्‍यूनतम 1000 रुपए से अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।

– ये खाता आप किसी भी बैंक और डाक घर में खुलवा सकते हैं।

– इस स्‍कीम के तहत यदि पत्‍नी के नाम पर दो लाख रुपए तक जमा किए जाते हैं तो मैच्‍योरिटी के समय आपको 2,32,044 रुपए मिलेंगे।

– नाबालिक लड़की का अकाउंट उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।

– इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। सभी उम्र की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के आवश्‍यक दस्‍तावेज

– महिला आवेदक के पास भारतीय नागरिकता का होना आवश्‍यक है।

– इस योजना के तहत आपको पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

– पहचान पत्र के अलावा स्‍थाई निवास की भी जानकारी जमा करना आवश्‍यक है।

– फॉर्म जमा करते समय दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाना भी अनिवार्य है।

– महिला का जन्‍म प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है।

– इसके अलावा चेक के साथ पे-इन-स्लिप भी जमा करना अनिवार्य है।

Also Read: महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं हजारों रुपए, बस भरना है एक फॉर्म: Job for Ladies

योजना पर मिलता है कितना ब्‍याज

बचत योजना का लाभ उठाएं
How much interest is available on the scheme

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाएं 7.5 प्रतिशत की ब्‍याज दर अर्जित करते हुए 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं। यानी दो लाख रुपए निवेश करने के साथ महिलाओं को एक साल में 15 हजार रुपए बढ़कर मिलेंगे। वहीं दो साल में 31, 125 रुपए का फायदा हो सकता है।

कैसे उठाएं महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना का लाभ

यह एक सीमित अवधि की योजना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस या बैंक में जाकर 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवा सकता है। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा साथ ही सभी जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करने होंगे। महिलाएं अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार 1000 से 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। इस जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्‍याज की दरी से निश्‍चित आय प्राप्‍त होगी।