Overview:
ऑनलाइन स्कैम आमतौर पर फोन कॉल, सोशल मीडिया या फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए होते हैं। ऐसे स्कैम से बचने के लिए हर व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
भारत में अब लोग सेविंग्स करने से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की ओर बढ़ रहे हैं। इसे भविष्य की नींव मानकर वे अपनी गाढ़ी कमाई से इसे सींच रहे हैं। लेकिन इसी के साथ बढ़ रहे हैं ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले। ये स्कैम आमतौर पर फोन कॉल, सोशल मीडिया या फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए होते हैं। ऐसे स्कैम से बचने के लिए हर व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। साथ ही आपको ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम करने वाले शातिर ठगों के सभी हथकंडों की जानकारी भी होनी चाहिए, जिससे अपनी मेहनत की कमाई आप ठगों के हाथों न गंवाएं।
Also read : बुजुर्गों को टारगेट बना रहे हैं साइबर ठग, आप ऐसे करवा सकते हैं शिकायत दर्ज: Cyber Scams Targeting Seniors
न बनें अनजान ग्रुप का हिस्सा

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम करने वाले ठग लोगों को सबसे पहले किसी अनजान वॉट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लेते हैं। और फिर वहां कम समय में मोटा रुपया कमाने का सपना दिखाते हैं। इन ग्रुप्स में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। लेकिन ये सभी ऑनलाइन ठगी के जाल का हिस्सा होता है। इसलिए कभी भी किसी भी अनजान ग्रुप का हिस्सा न बनें। अपने बैंक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
ये सावधानियां करेंगी आपका बचाव
ऑनलाइन निवेश करने से पहले कुछ सावधानियां रखना बहुत जरूरी है। इससे आप ठगों का शिकार होने से बच सकते हैं। सबसे पहले तो आप हमेशा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी की ओर से पंजीकृत और अधिकृत कंपनियों के साथ ही निवेश करें। हमेशा उन कंपनियों और इंटर मीडिएटर्स के साथ काम करें जो सेबी में रजिस्टर्ड हैं और जिन्हें सरकारी अनुमति मिली हुई है। जिस कंपनी या व्यक्ति के साथ आप निवेश करने जा रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी लें। उनके द्वारा पेश किए जा रहे निवेश के तरीकों को अच्छे से समझें और उन्हें डबल चैक करें।
लालच में न आएं, संभलकर करें निवेश
साइबर ठग आमतौर पर लोगों की कमजोरी का फायदा उठाते हैं। वे उन्हें कम निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देते हैं। इसी लालच में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर विश्वास न करें, जो बहुत ज्यादा रिटर्न का वादा करते हों। इस तरह के वादे अक्सर स्कैम का हिस्सा होते हैं। निवेश करने से पहले हमेशा उसकी पूरी जानकारी देने वाले डॉक्यूमेंट्स जैसे प्रॉस्पेक्टस, डील्स मांगें। इन डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से पढ़ें और समझें। अगर किसी डॉक्यूमेंट या ऑफर में कोई बात आपको समझ न आए, तो उसे तुरंत स्पष्ट कर लें। किसी भी तरह के अस्पष्ट या भ्रमित करने वाले बिंदु से बचें।
पूरी करें अपनी रिसर्च
सिर्फ किसी के बताने पर या मुनाफे का दावा करने पर ही निवेश न करें। बल्कि किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। कंपनी की वैधता, रिव्यू और उनके पिछले प्रदर्शन के बारे में जानें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका पैसा किसी वैध और कानूनी गतिविधि में निवेश हो रहा है, न कि किसी धोखाधड़ी या गैर-कानूनी काम में। अगर कंपनी की रणनीति में कोई बड़ा बदलाव किए बिना स्टॉक की कीमत अचानक बढ़ जाए, तो तुरंत जांचें कि कहीं कोई धोखाधड़ी तो नहीं हो रही है।
