Jan Dhan Yojana: देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें से सबसे बड़ी योजना है प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जिसका शुभारंभ 2017 में किया गया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य था देश के हर नागरिक का बैंक अकाउंट खोलना। इस योजना के तहत करोड़ों जीरो बैलेंस खाते खोले गए और नागरिकों को कई अन्य लाभ भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ महिलाएं भी उठा सकती हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read: शातिर से शातिर ठग भी हो जाएगा फेल, जब आप जानते होंगे इन्वेस्टमेंट स्कैमर्स के ये हथकंडे
क्या है प्रधानमंत्री जन-धन योजना

प्रधानमंत्री जन-धन योजना एक राष्ट्रीय बचत योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है, जिसके तहत हर परिवार का बैंक में खाता खोला जाता है। जनधन योजना में जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोला जा सकता है। यानी जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं, वह भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। अभी तक करीब 54 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खुलवाया है। इन लोगों के खातों में 2 लाख 38 हजार करोड़ रुपए की धनराशि जमा है। छह महीने तक जनधन खाते का सफल संचालन करने वालों को सरकार 10 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा देती है। वहीं महिला खाताधारकों को 15,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि जनधन खाता धारक जरूरत पड़ने पर बिना किसी दस्तावेज के बैंक से 15,000 रुपए तक की राशि उधार ले सकता है।
कौन उठा सकता है जनधन योजना का लाभ
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
– खाता खुलवाने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है। एनआरआई को ये सुविधा नहीं मिल सकती।
– आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है।
– खाता खुलवाने के लिए सरकार की ओर से कोई सीमा निर्धारित नहीं है। जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवाया जा सकता है।
– प्रधानमंत्री जन-धन योजना में पति-पत्नी संयुक्त खाता खोल सकते हैं।
– 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लाभ

जन-धन योजना के तहत खाताधारकों को कई लाभ मुहैया कराए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं
– इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है कि जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुलवाया जा सकता है।
– योजना के तहत आपकी जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है।
– इसमें खाताधारकों को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा मिलता है।
– देश में कहीं भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है।
– इसमें 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
– छह महीने में आप ब्याज का पैसा निकाल सकते हैं।
Also Read: बच्चों में फिजूलखर्ची की आदत को बदलने के लिए बेहद कारगर हैं ये टिप्स: Financial Lessons to Children
खाता खुलवाने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक
– खाताधारक के पास आधार कार्ड या नंबर होना आवश्यक है।
– वर्तमान और स्थाई पते के दस्तावेज
– पासपोर्ट साइज दो फोटो
– आधार कार्ड न होने पर ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और नरेगा कार्ड भी लगाया जा सकता है।
– परिवार की पूरी जानकारी
कैसे खुलवाएं बैंक में खाता
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतगर्त खाता खुलवाने के लिए सरकारी बैंक जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा। फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना आवश्यक है। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री जन-धन योजना वेबसाइट पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी में ऑनलाइन फॉर्म भी भरकर जमा कर सकते हैं। एक से दो दिन में आपका खाता खुल जाएगा।
