मुग्धा चापेकर उर्फ सब टीवी के ‘साहिब बीवी और बॉस’ में अनीशा

मेरी मां मेरी मजबूती का स्तंभ हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं। उन्होंने मुझे ऐसे संस्कार दिये जिनके लिए मैं उनका कितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम होगा।इस मदर्स डे पर मैं अपनी मॉम के साथ पूरा दिन बिताना चाहती हूं, हम अपने पंसदीदा व्यजन खायेंगे और खरीदारी के लिए जायंगे।मैंने हाल ही में ”द स्टेट अवार्ड” जीता है जिसे मैं अपनी मां को समर्पित करती हूं।

सुमित राघवन उर्फ सब टीवी के बड़ी दूर से आये हैं’ में वसंत घोटाला

 

मेरी मां हमेशा मेरी ताकत थीं और बनी रहेंगी। मुझे वे दिन याद हैं जब वे मुझे मेरी रिहर्सल, मेरी वर्कशॉप्स, मेरे डांस क्लासेस और मेरी सिंगिग क्लासेस में लेकर जाती थीं। उन्होंने कभी इससे मना नहीं किया। आज भी वे हमेशा मुस्कुराती रहती हैं और हर किसी के साथ बाहर जाने के लिए तैयार रहती हैं। लव यू मम्मी! मैं आशा करता हूं कि मुझमें भी आपके जैसा उत्साह, हमेशा स्वेच्छा की इच्छा का नजरिया, और हमेशा मुस्कान बिखेरने वाला स्वभाव हो। साथ ही एक गोल्डन दिल जिसमें सिर्फ प्यार और सहानुभूति के लिए जगह है। आपके जैसी मां पाकर मैं धन्य हो गया हूं।

विपुल राय उर्फ सब टीवी के ‘साहिब बीवी और बॉस’ में सन्नी

 
 

मेरी मां मेरी रचयिता हैं। वे मेरी भगवान हैं। मैं यह कहने से कभी नहीं हिचकिचाता कि वे एक पक्षपातपूर्ण मां है जो मुझे बिना शर्त प्यार करती हैं। उन्होंने हर संभव तरीके से मेरी मदद की और आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मेरी जीत का जश्न मनाने से लेकर मेरे दुःखों को साझा करने तक, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।

मंडार चंदवाडकर उर्फ सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भीड़े

मेरी मां काफी मजाकिया हैं और उनकी इसी स्वभाव से मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी मदद मिली। मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है, फिर चाहे वे मेरी मां हो या मेरे बेटे की मां यानी मेरी पत्नी।

सुदीपा सिंह उर्फ सब टीवी के ‘बालवीर’ में रानी परी

हमारी जिंदगी में मां द्वारा किये गये योगदान का जश्न मनाने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, यह ऐसा दिन है जब हम उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए थोड़ा ज्यादा प्रयास कर सकते हैं। इस वर्ष में मॉम व उनकी सभी बहनों के साथ ट्रिप पर जाने की योजना बना हूं ताकि वे एक साथ कुछ अच्छे पल गुजार सकें क्योंकि वे सभी अपने-अपने परिवारों में व्यस्त रहती है। मैं अपनी मॉम के बहुत करीब हूं। उन्होंने मुझे हमेशा अपना सहयोग दिया। वे मेरी दुनिया हैं और मैं उनकी सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं लेती।

रेशम टिपनिस उर्फ सब टीवी के ‘साहिब बीवी और बॉस’ में मंदोदरी

मेरी मां ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। वे मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने मुझे मजबूत बनाया और मेरी जिंदगी में हरेक अच्छी चीज के वही मुख्य कारण हैं क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। फिलहाल अभी तक कोई योजना नहीं है, लेकिन हां इस बात का इंतजार जरूर है कि मेरे बच्चे इन दिन मुझे कुछ न कुछ सरप्राइज अवश्य देंगे।

रूपाली भोंसले उर्फ टीवी के ‘बड़ी दूर से आये हैं’ में वर्षा घोटाला

मदर्स डे को उत्सव के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं क्योंकि मेरे अनुसार यह ऐसा दिन है जिसे हर दिन मनाया जाना चाहिये। मैंने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है और इसका पूरा श्रेय अपनी मां को देती हूं। मुझे अभी भी वह समय याद है जब मुझे फोटाशूट के लिए जाना था और उसके लिए हमारे पास कम पैसे थे तब मेरी मां ने वास्तव में सोना गिरवी रख दिया ताकि मैं अपना एक खूबसूरत और उचित फोटोशूट करवा सकूं। ऐसे काम सिर्फ एक मां ही कर सकती है। और सिर्फ एक यही घटना नहीं है बल्कि ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिसके लिए मैं वाकई में अपनी मां की शुक्रगुजार हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से हूं। मैं वास्तव में उन्हें प्यार करती हूं, उनका सम्मान करती हूं और मैं इसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं। मेरी मां को मिठाई बहुत पसंद है इसलिए मैं पूरे दिन मैं शूटिंग में व्यस्त होने के कारण शाम को उनसे मिलूंगी और उन्हें सरप्राइज दूंगी।

ये भी पढ़ें-

संभल कर चुनें बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट

ऐसे निपटें बच्चों की जिद से

डांस को ज़िन्दगी का हिस्सा बनाइये- माधुरी दिक्षित नेने

आप हमें फेसबुक और ट्विटर ,यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।