आगामी एपिसोड्स में आपको साहिब बीवी और बॉस में बहुत सारे ट्विस्ट देखने मिलेंगें।जहां अनीशा (मुग्धा चापेकर) अपनी दोस्त सिमी को सांत्वना देती नजर आएंगी, जिसकी ‘लव लाइफ‘ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दूसरी तरफ उसी समय खाना मांगने के लिए शांति (सुप्रिया शुक्ला) की होगी एंट्री और उसे एक डायरी मिलती है और वो यह सोचकर कि डायरी अनीशा की है,वो इसे पढ़ने लगती है। डायरी पढ़ने के दौरान शांति को पता चलता है कि अनीशा विनोद खन्ना (धु्रव सिंह) के साथ भागना चाहती है। इस बात से दंग शांति यह खबर सन्नी (विपुल रॉय) तक पहुंचा देती है। वह भी यह बात सुनकर हैरान हो जाता है।
शांति उसके बाद अनीशा को कॉल करती हैं जिससे और गलतफहमियां पैदा होती हैं। ये गलतफहमियां बढ़ती जाती हैं या कम होती हैं और सन्नी एवं अनीशा इसमें और फंसते चले जाते हैं कि बाहर आते हैं। क्या दोनों आपस की गलफहमियों को दूर कर पायेंगे और फिर सब कुछ पहले जैसा हो जायेगा?
मुग्धा चापेकर जिन्होंने सब टीवी के ‘साहिब बीवी और बॉस‘ में अनीशा की भूमिका निभाई है, ने कहा, ‘‘इस सेगमेंट की शूटिंग करने के दौरान खूब मजा आया। यह देखना दिलचस्प होगा कि अब ये गलतफहमियां किस तरह दूर होंगी।‘‘अब ये सब जानने के लिए देखें ‘साहिब बीवी और बॉस‘,सब टीवी पर!
यह भी पढ़ें-
ये हैं इंडिया के कम चर्चित लेकिन बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन
मेरा बेस्ट गिफ्ट है एक स्पीकर- शिबानी दांडेकर
जाने योगासन के बारे में 10 जरूरी बातें
8 तरीकें अपनाएं बालों को सुंदर बनाएं
सांवली सलोनी रंगत की खूबसूरती का राज़
गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
