आप भी है अगर बिग बॉस के प्रशंसकों की लिस्ट में शामिल और अब तक बिग बॉस के हर सीजन को देखते आये है तो ये आपके लिए होगा एक सुनहरा मौका अपने उस ड्रीम हाउस में जाने का, जिसे आप अभी तक हमेशा सिर्फ टीवी में देखते आये है। भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो  बिग बॉस में सबसे बड़े प्रशंसक के रूप में भाग लेने को अगर एक चुनौती की तरह स्वीकार करने का दम आप में है तो तैयार हो जाइए पूरी दुनिया में मशहूर होने के लिए। बस उड़ान दीजिये अपने सपनो को और तैयार हो जाइए भारत का अगला लोकप्रिय चेहरा बनने के लिए और रजिस्टर कीजिये नई लड़ाई लड़ने के लिए  ”बिग बॉस 10 इसे अपना ही घर समझो में ”.

 

”बिग बॉस 10” में 100 दिन, 24×7 के लिए भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चेहरे में से एक होने के लिए इस मौके को हाथ से जाने न दे। बस इसके लिए आपका एक भारतीय नागरिक होना और 18 वर्ष की आयु से ऊपर होना जरूरी है तो सभी निर्देशों का पालन करते हुए 31 मई 2016 से पहले रजिस्टर करें ।

 

 

 

 

 

 

नियम व शर्ते-

1- बिग बॉस में जाने के लिए आपको अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा। वीडियो दमदार होना चाहिए तभी आपकी दावेदारी पक्की हो पाएगी।कैसा वीडियो बनाना है इसके लिए क्लिक करे इस लिंक पर-  http://www.colorstv.com/in/biggboss/register/video

 

 

2-रजिस्टर करने से पहले अपना वीडियो और फोटोग्राफ तैयार रखें ताकी अपलोड करते समय परेशानी ना हो।अपना फॉर्म ठीक से भरें ,अधूरा ना छोड़ें और ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने वीडियो के साथ रजिस्टर करें।

3– अगर आपको चुना जाता है तो आपको ई-मेल या फोन से सूचित किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

4- बिग बॉस के घर में जाने के लिए क्लिक करे इस लिंक पर-http://www.colorstv.com/in/biggboss/register.php

5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पहुंच जायेंगे बिग बॉस10 मे पंजीकरण करने के लिए उसकी वेबसाइट पर।

6. आप अपने याहू, फेसबुक, ट्विटर या Google+ प्रोफ़ाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।अगर आपका इनमें से किसी पर भी  ई-मेल अकाउंट नहीं है तो भी आप बिना लॉग-इन किए  ”  पंजीकरण जारी रख सकते हैं”

 

 

 

 

बिग बॉस’ का ये वीडियो देखें और फिर एप्लाई करें-

 

 

 

पंजीकरण करते समय जरूर याद रखें-

 

1.निर्देशानुसार सभी विवरण भरें और आपका वीडियो अपलोड करे । कृपया याद रखें कि आपके वीडियो की अवधि 3 मिनट या उससे कम हो और फ़ाइल आकार में अधिकतम 50MB से ज्यादा ना हो। 3 मिनट की अवधि से अधिक के किसी भी वीडियो को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

 

-. याद रखें वहाँ भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं देना है

– आप जितने चाहे उतने वीडियो भेज सकते हैं बस वो वीडियो आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने वाले होने चाहिए।

 

– अपलोड किए गए वीडियो के आधार मूल्यांकन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया से चयन किया जाएगा और अगर आपके वीडियो को छांटा जाता है तो टीम आपको ईमेल से संपर्क करेंगे या आपको सूचित करने के लिए फेन करेंगे । केवल चुने प्रतिभागियों संपर्क किया जाएगा। वहाँ ऑडिशन के अगले 2-3 राउंड होंगें जिसके आधार पर ‘बिग बॉस’ में भाग लेने के लिए अंतिम प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा ।( वायकॉम 18 का फैसला अंतिम होगा) ।

 

यह भी पढ़ें- 

”के आर के” ने करन ग्रोवर को कहा सबसे बड़ा सेक्युलर

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का हुआ ब्रेक अप

‘साहिब बीवी और बॉस‘ में भाग जायेंगे बलमा और मनीषा!

डांस को ज़िन्दगी का हिस्सा बनाइये- माधुरी दिक्षित नेने

संभल कर चुनें बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट

आप हमें फेसबुक और ट्विटर ,यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।