हाथों पर सजाएं गुलाब के फूल: Rose Henna Design
Rose Henna Design

Rose Henna Design: गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। गुलाब को आप अपने हाथों पर मेहंदी से तरह-तरह से सजा सकते हैं। गुलाब जाल और बेल वर्क को आप अपने हाथों पर खूबसूरती से सजा सकते हैं।

Also read : ये तो मेहंदी है मेहंदी तो रंग लाएगी…

बैक हैंड पर लगाएं ये डिजाइन

Rose Henna Design
Back Hand Rose Henna Design

यदि आप अपने हाथों पर कुछ अलग-सा लगाना चाहते हैं, तो गुलाब वर्क में इस तरह का जाल डिजाइन अपने हाथों पर सजा सकती हैं। आप इस तरह के जाल डिजाइन अपने हाथों के दोनों तरफ सजा सकती हैं।

गुलाब और पत्तियों का मिक्स

बड़े गुलाब के फूलों के साथ इस तरह की बड़ी-बड़ी पत्तियों से सजा जाल डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। इस तरह के डिजाइन को आप अपने हाथों की कलाई या फिर फ्रंट हैंड पर बना सकते हैं।

फुल हैंड के लिए परफेक्ट है ये डिजाइन

Full Hand Mehndi
Full Hand Rose Henna Design

गुलाब के जाल वाला मेहंदी डिजाइन इस तरह के पैटर्न में भी बना सकते हैं। यह आपके फुल हैंड के लिए परफेक्ट डिजाइन हो सकता है। गुलाब के चारों ओर बना जाल पैटर्न आपकी मेहंदी के लुक को कंप्लीट कर सकता है।

ब्रॉड गुलाब जाल मेहंदी डिजाइन

broad rose net mehndi design
broad rose net mehndi design

ब्रॉड गुलाब आपके हाथों पर काफी ज्यादा खूबसूरत लग सकता है। इस तरह के डिजाइन को आप अपने फ्रंट हैंड पर बना सकती हैं। यह डिजाइन बनाना काफी आसान है। अगर आपको थोड़ी बहुत कलाकृति आती है, तो इस तरह के डिजाइन को अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

फुल हैंड ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिजाइन

अगर आपको भरे-भरे हाथ वाले मेहंदी डिजाइन पसंद हैं, तो आप इस तरह का ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिजाइन हाथों पर सजा सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन में कई तरह की आकृति को शामिल किया गया है, जो मेहंदी के लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बना रहा है।

बैक हैंड ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिजाइन

Back Hand Mehndi
Back Hand Mehndi Rose Henna Design

बैक हैंड के लिए यह ब्रॉड गुलाब डिजाइन काफी अच्छा हो सकता है। इसमें दो लेयर एड हैं, जिससे आपके हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, गुलाब की पंखुड़ियों को ब्रॉड किया गया है, जिससे गुलाब का डिजाइन ऊभरकर बाहर आ रहा है।

पत्तियों और गुलाब के कॉम्बिनेशन का बेल

मोटी-मोटी पत्तियों और छोटे-छोटे गुलाब की कलियों से बना यह बेल मेहंदी का डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकता है। इसे बहुत ही बारीकी से बनाया गया है, जिससे हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लग सकता है।

बेल की तरह बनाएं ब्रॉड गुलाब

ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिजाइन आप बेल की तरह भी अपने बैक हैंड पर बना सकती हैं। इस तरह के बेल डिजाइन काफी अच्छे लग सकते हैं। वहीं, कलाई पर भी इस तरह का मेहंदी डिजाइन बनाया जा सकता है।