Thailand
Thailand Me Ghumne ki Best Jagah

थाईलैंड में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगहें

आपको शायद ही यह बात पता होगी लेकिन थाईलैंड को ‘मुस्कुराहट की भूमि’ भी कहा जाता हैI यह देश पूरी तरह से एक विकसित देश है और यहाँ हर तरह की सुख- सुविधा उपलब्ध हैंI

Thailand Me Ghumne ki Best Jagah: हर किसी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार विदेश घूमने जरूर जाएI लेकिन कई कारणों से उनका ये सपना अधूरा ही रह जाता हैI कभी समय नहीं मिल पाता है, तो कभी पैसों की कमी के कारण प्लान नहीं बन पाता हैI इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप आसानी से जा सकते हैं और विदेश घूमने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है और यहाँ घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं होगीI

जी हाँ, हम आपको थाईलैंड के खास जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप छुट्टियाँ बिताने आसानी से जा सकते हैंI आपको शायद ही यह बात पता होगी लेकिन थाईलैंड को ‘मुस्कुराहट की भूमि’ भी कहा जाता हैI यह देश पूरी तरह से एक विकसित देश है और यहाँ हर तरह की सुख- सुविधा उपलब्ध हैंI यहाँ हर साल विश्व के कोने-कोने से लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए थाईलैंड को और ज्यादा करीब से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
फुकेट  (Phuket) 1.1175
खाओ याई नेशनल पार्क (Khao Yai National Park) 182.3
 क्राबी (krabi) 1055
फ्लोटिंग मार्केट (floating market)  283.8
बैंकॉक (Bangkok) 283
पट्टाया (pattaya) 401.9
चियांग माई (chiang mai) 510.6
फ़ी फ़ी आइलैंड (Phi Phi Islands) 935
 अयुत्या (Ayutthaya) 229.4
हुआ हिन (hua hin) 471.9
कोह समुई (koh samui) 1036.3
कंचनबुरी (Kanchanaburi) 353.6
च्यांग राय (Chiang Rai) 582.6
प्रसाद हिन फिमाई (Prasad Hin Fimai) 250.9
इरावन जलप्रपात (Erawan Falls) 405
सुखोथाई पार्क (Sukhothai Park) 245
ओ नांग (Ao Nang) 1065.9
मु को आंग थोंग (Mu Ko Ang Thong) 709
फनोम रुंग (Phanom Rung) 322.8
उडोन थानी (Udon Thani) 369.6
20+ थाईलैंड में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Thailand Me Ghumne ki Best Jagah
Phuket

फुकेत, थाईलैंड की सबसे प्रसिद्ध जगह है, यहाँ घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैंI फुकेत एक समुद्र तट है और  यहाँ का साफ नीला पानी और सफेद रेत ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैI यहाँ आप मौज-मस्ती करने के अलावा स्पीड बोटिंग, स्नोर्केलिंग, डाइविंग जैसी कई अन्य गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैंI

फुकेट शहर देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, आप इस शहर में निशुल्क घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप यहाँ के किसी बीच पर घूमने के लिए जाते  हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ेगाI

Khao Yai National Park
Khao Yai National Park

खाओ याई नेशनल पार्क की स्थापना 1962 में की गई थीI यह पार्क थाईलैंड का सबसे पुराना और तीसरा सबसे बड़ा पार्क हैI यह  2.168 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल हैI यह 300 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ और 66 स्तनपायी प्रजातियों और अनगिनत पौधों और फूलों का घर माना जाता हैI

खाओ याई नेशनल पार्क देखने के लिए आपको 400 Baht यानी भारतीय रूपए में लगभग 1000 रूपए के करीब यहाँ प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

krabi
krabi

क्राबी, थाईलैंड का सबसे लोकप्रिय समुद्र तट हैI यह जगह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जहाँ ज्यादातर कपल ही घूमने के लिए आते हैंI यहाँ के हरे-भरे जंगल और कई दीप इस समुद्री तट के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैंI यहाँ के द्वीप एशिया के कुछ सबसे अच्छे समुद्र तटों का घर भी हैं, यहाँ हर समुद्र तट प्रेमी सुकून के पल बिताना पसंद करता हैI

यहाँ जाने पर आपको थाईलैंड की मुद्रा के रूप में भुगतान करना पड़ता हैI जब आप यहाँ जाते हैं तो आपको 90 bhat प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI 

floating market
floating market

फ्लोटिंग मार्केट, थाईलैंड में स्थित एक अंडर वाटर मार्केट हैI जी हाँ, यह मार्केट यहाँ का एक सबसे प्रसिद्ध स्थान है, थाईलैंड लोग इस मार्केट को देखने के लिए भी आते हैंI यहाँ आपको लगभग बहुत सी चीजें देखने को भी मिलेंगीI इस फ्लोटिंग मार्केट में आप एक छोटी सी नाव में बैठकर खरीदारी करने का आनंद लेते हैंI

यहाँ आने वाले पर्यटकों को 20 मिनट के लिए थाईलैंड की मुद्रा 142 – 190 bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

Bangkok
Bangkok

बैंकॉक, थाईलैंड का एक बहुत ही खूबसूरत शहर हैI इसे थाईलैंड के राजधानी के रूप में भी जाना जाता हैI यह शहर थाईलैंड का सबसे अधिक आबादी वाला शहर माना जाता हैI यहाँ घूमने के लिए आपको कई सारी तीर्थ स्थान, नाइट क्लब और मार्केट मिलेंगेI आप जब बैंकॉक घूमने आएं तो लुम्फिनी पार्क, ग्रैंड पैलेस, एमराल्ड बुद्ध का मंदिर देखना ना भूलेंI

बैंकॉक शहर घूमने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यह शहर निशुल्क घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप यहाँ के किसी खास जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

pattaya
pattaya

पट्टाया, थाईलैंड का एक एडवेंचर से भरा खूबसूरत प्राकृतिक शहर हैI यहाँ पर कई सारी वाटर स्पोर्ट् एक्टिविटीज का आनंद भी लिया जा सकता हैI दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए पट्टाया  एक बहुत अच्छी जगह हैI यहाँ के आकर्षणों में यहाँ के रेस्तरा, कैफे, चकाचौंध रोशनी वाली दुकानें एवं नाइटलाइफ सबसे खास हैI

पट्टाया के अलग-अलग जगहों को अगर आप देखने के लिए जाते हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान जरूर करना पड़ता हैI

chiang mai
chiang mai

चियांग माई, थाईलैंड में पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैI वाइट टेंपल जोकि थाईलैंड का एकमात्र हस्तशिल्प मंदिर है, यहीं पर स्थित हैI चियांग माई के प्रमुख आकर्षणों में थाई मसाज, नाइटलाइफ, बौद्ध मंदिर, वाइट टेंपल आदि प्रसिद्ध जगहें हैंI

चियांग माई में घूमने के लिए कई स्थान हैं, जहाँ आपको थाईलैंड की मुद्रा में प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Phi Phi Islands
Phi Phi Islands

फ़ी फ़ी आइलैंड, थाईलैंड का सबसे मशहूर आईलैंड हैंI यह 6 आईलैंडो का एक समूह हैI यहाँ आप कई सारे गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैंI फी फी आईलैंड की सबसे खास बात यह है कि यहाँ का पानी हमेशा ही एकदम साफ रहता हैI

फ़ी फ़ी आइलैंड आने पर यहाँ बड़ों के लिए  200 Bhat और बच्चों के लिए 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

Ayutthaya
Ayutthaya

अयुत्या, चाओ फ्राया नदी घाटी में स्थित हैI यह थाईलैंड का एक आधुनिक महानगर होने के साथ-साथ यहाँ की प्राचीन राजधानी भी हैI इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी जगह हैI

इस शहर को देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

hua hin
hua hin

हुआ हिन, थाईलैंड का एक छोटा सा शहर हैI हुआ हिन के समुंद्री तट थाईलैंड के अन्य सभी समुंद्री तटों की तुलना में ज्यादा भीड़भाड़ वाले नहीं होते हैंI यहाँ आप वाटर पार्क, थीम्ड शॉपिंग सेंटर, गोंडोला की सवारी और सागौन की लकड़ी से बने विक्टोरियन शैली वाले महल को देख सकते हैंI

हुआ हिन जाने पर आपको अलग-अलग गतिविधि के लिए अलग-अलग प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

koh samui
koh samui

कोह समुई, थाईलैंड का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता हैI यहाँ की खूबसूरती देख पर्यटक यहाँ बार-बार आना पसंद करते हैंI यहाँ आप स्कूबा डाइविंग के रोमांच का अनुभव भी ले सकते हैंI

कोह समुई शहर घूमने के लिए वैसे तो आपको कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन यहाँ कई स्थान ऐसे भी हैं जहाँ जाने पर आपको भुगतान जरूर करना पड़ेगाI

Kanchanaburi
Kanchanaburi

थाईलैंड में स्थित कंचनबुरी दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े काले अतीत के लिए जानी जाती हैI “डेथ रेलवे” के हिस्से के रूप में क्वाई नदी पर बना यह पुल, थाईलैंड को म्यांमार से जोड़ने का काम करता हैI ऐसा कहा जाता है कि यह पुल युद्ध के सहयोगी कैदियों द्वारा बनाया गया थाI

यह जगह देखने के लिए आपको 160 Bhat थाईलैंड मुद्रा का भुगतान करना पड़ता हैI

Chiang Rai
Chiang Rai

च्यांग राय, लाओस और म्यांमार की सीमा पर स्थित एक पहाड़ी शहर हैI यह शहर लैम नाम कोक नेशनल पार्क में ट्रेकिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ का प्रमुख आकर्षण वाइट टेंपल है, जो एक निजी स्वामित्व वाला परिसर है, जिसे थाईलैंड के सबसे प्रसिद्ध समकालीन दृश्य कलाकार, चलर्मचाई कोसिटपिपट द्वारा पुन: डिज़ाइन किया गया हैI

यहाँ आपको 50 Bhat प्रवेश शुल्क के रूप में देना पड़ता हैI यह जगह सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI

Prasad Hin Fimai
Prasad Hin Fimai

प्रसाद हिन फिमाई, थाईलैंड के सबसे प्रमुख खमेर खंडहरों में से कुछ को अपने में समेटे हुए हैI खंडहर में तब्दील हुए यहां के मंदिर मुख्य रूप से 11वीं और 12वीं शताब्दी के मंदिर थेI यह जगह इतिहासप्रेमियों को काफी ज्यादा पसंद आता हैI

यहाँ आपको 100 bhat प्रवेश शुल्क के रूप में देना पड़ता हैI

Erawan Falls
Erawan Falls

इरावन जलप्रपात, इरावन नेशनल पार्क के अन्दर स्थित हैI यह जलप्रपात यहाँ का सबसे प्रमुख आकर्षण हैI ऐसी मान्यता है कि इस झरने का नामकरण हिंदू पौराणिक कथाओं के तीन सिर वाले सफेद हाथी के नाम पर किया गया हैI यह पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता हैI

इरावन जलप्रपात देखने के लिए बड़ों को 200 Bhat और बच्चों के लिए 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

Ao Nang
Ao Nang

ओ फ्रा नांग, दक्षिणी थाईलैंड के क्राबी शहर का सबसे लोकप्रिय बीच हैI यहाँ आने पर आप यहाँ के समुद्र तट पर घूमने के साथ-साथ यहाँ से मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैंI

ओ फ्रा नांग सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, यह जगह सभी के घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क हैI

Mu Ko Ang Thong
Mu Ko Ang Thong

आंग थोंग शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है सोने का कटोरा,  यह थाईलैंड की खाड़ी में एक लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान हैI यहाँ पर 42 द्वीप स्थित हैं और इस पार्क का मुख्यालय वुआ तलप हैI यहाँ पर्यटक सुंदर बंगलों में रहने के साथ-साथ आस-पास के खूबसूरत द्वीपों को भी देख सकते हैंI

मु को आंग थोंग में आपको 200 Bhat प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक ही खुला रहता हैI आपको बता दें कि यह पार्क हर साल 20 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक बंद रहता है, इसलिए यहाँ आने से पहले आप समय का ध्यान जरूर रखें I   

Sukhothai Park
Sukhothai Park

सुखोथाई पार्क, उत्तरी थाईलैंड में स्थित हैI यहाँ सुखोथाई के खंडहर हैं, जो 13 वीं और 14 वीं शताब्दी के दौरान इसी नाम के राज्य की राजधानी थीI इस पार्क में अभी भी 26 मंदिरों और रॉयल पैलेस सहित तक़रीबन 200 खंडहर मौजूद हैंI

सुखोथाई पार्क में आपको 1 घंटे के लिए 300 Bhat का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Phanom Rung
Phanom Rung

पूर्वोत्तर थाईलैंड में स्थित फनोम रुंग एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जो अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए खास रूप से जाना जाता हैI यह नांग रोंग गांव के पास ही स्थित हैI यह मंदिर अभयारण्य 10 वीं और 13 वीं शताब्दी के बीच खमेर संस्कृति द्वारा बनाया गया थाI बलुआ पत्थर और लेटराइट से निर्मित फेनोम रुंग को भगवान शिव का पवित्र घर और कैलाश पर्वत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया गया थाI

फनोम रुंग जाने पर आपको 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही खुला रहता हैI

Udon Thani
Udon Thani

उडोन थानी पूर्वोत्तर थाईलैंड में स्थित है और यह महान ऐतिहासिक महत्व वाला एक खूबसूरत शहर भी हैI यहाँ का उडोन थानी पार्क  काफी ज्यादा मशहूर है और इसमें नोंग प्राचक झील भी है, जो पौधों से भरे बगीचे वाला एक खूबसूरत द्वीप हैI

उडोन थानी जाने पर आपको प्रवेश शुल्क के रूप में 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI Bhat थाईलैंड की मुद्रा हैI

वैसे तो थाईलैंड घूमने के लिए पर्यटक साल भर यहाँ आते रहते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मई के बीच का समय होता हैI यह समय घूमने के लिए इसलिए अच्छा होता है क्योंकि थाईलैंड मई से अक्टूबर के बीच का समय दक्षिण-पश्चिम मानसून और अक्टूबर से फरवरी तक का समय उत्तर-पूर्व मानसून से प्रभावित रहता है,  जिसकी वजह से यहाँ पर्यटकों को घूमने-फिरने में काफी आसानी होती हैI

थाईलैंड पहुँचने के लिए आपको दो प्रकार के मार्ग का विकल्प मिलता है, पहला जलमार्ग और दूसरा हवाईमार्गI

जल मार्ग– इंडोनेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे बड़े देशों से जलमार्ग के द्वारा आप थाईलैंड आसानी से पहुंच सकते हैंI

हवाई मार्ग– थाईलैंड पहुंचने के लिए हवाई मार्ग का उपयोग करना सबसे सुविधाजनक व आरामदायक रास्ता हैI दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से यहाँ के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैंI वैसे तो यहाँ कई हवाई अड्डे हैं, लेकिन बैंकॉक का स्वर्ण भूमि हवाई अड्डा यहाँ का सबसे प्रमुख हवाई अड्डा है, जो विभिन्न देशों के बड़े-बड़े शहरों को थाईलैंड से जोड़ने का काम करता हैI

शांगरी-ला बैंकॉक

89 वाट सुआन फुलु गली, बैंग राक, बैंकॉक, थाईलैंड

250 सुखुमवित रोड, ख्लोंग टोई, बैंकॉक, थाईलैंड

489 सुखुमविट रोड, क्लोंगटोय, वत्थाना, बैंकॉक, थाईलैंड

FAQ | थाईलैंड में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

थाईलैंड घूमने में कितना दिन लगता है?

अगर आप थाईलैंड अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आप 7 दिन में थाईलैंड बड़े आराम से घूम सकते हैंI

थाईलैंड घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

थाईलैंड घूमने के लिए आपको प्रति व्यक्ति कम से कम 50,000 रूपए की आवश्यता होगीI

थाईलैंड घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होता है?

थाईलैंड घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मई तक का महीना होता हैI जब आप थाईलैंड घूमने के लिए जाएँ तो इसकी प्लानिंग पहले से जरूर करेंI

मुझे थाईलैंड में कहाँ रहना चाहिए?

थाईलैंड में आपको कई होटल मिल जाएँगे, जहाँ आप आराम से रह सकते हैं और अपने इंटरनेशनल ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैंI

रात के समय थाईलैंड में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आप थाईलैंड में चांग चुई प्लेन नाइट मार्केट देखने के लिए जा सकते हैं, साथ ही आप रात में यहाँ के मॉल में जा सकते हैं, यहाँ के मॉल भी काफी अलग होते हैंI इसके अलावा आप रात के समय यहाँ क्रुज पर जा सकते हैंI

हम रात में थाईलैंड में क्या कर सकते हैं?

थाईलैंड में आप रात के समय घूम सकते हैं, पब में पार्टी कर सकते हैं, क्रुज पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैंI आप चाहे तो रात के समय यहाँ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...