नए साल में बेहद कम बजट में कर सकते हैं इन विदेशी जगहों की यात्रा: New Year Destination
New Year Destination

नए साल में बेहद कम बजट में कर सकते हैं इन विदेशी जगहों की यात्रा: New Year Destination

इस बार आप चाहे तो बेहद कम बजट में विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। क्योंकि, विदेशों में क्रिसमस और नए साल का जश्न बेहद अलग तरीके से मनाया जाता है।

New Year Destination: क्रिसमस और न्यू ईयर जल्द आने वाला है। ऐसे में स्कूल से लेकर कॉलेज में लंबी छुट्टियां मिलने वाली है। ये एक लंबा वीकेंड होता है, जिसे कुछ लोग अपने घर में बिताना पसंद करते हैं। वहीं कुछ घूमने-फिरने के शौकीन भारत के अलग-अलग जगहों पर जाकर एंजॉय करना पसंद करते हैं। हालांकि, घूमने के लिए एक अच्छे बजट की जरूरत पड़ती है। लेकिन, इस बार आप चाहे तो बेहद कम बजट में विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। क्योंकि, विदेशों में क्रिसमस और नए साल का जश्न बेहद अलग तरीके से मनाया जाता है। इन दिनों मौसम भी अधिक सुहावना होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने लंबे वीकेंड को मस्ती भरा बनाना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जा सकते है।

Also read : एडवेंचर ट्रिप के लिए ट्राई करें भारत के ये वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन

New Year Destination
New Year Destination-Nepal

घूमने के लिहाज से नेपाल बहुत ही बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है। यहां घूमने के लिए वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती है। सर्दियों में बर्फ की चादर से ढका यह देश बेहद खूबसूरत देखने में लगता है। यहां पर एक से एक खूबसूरत मंदिर और एवरेस्ट है, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। नेपाल में बर्दिया नेशनल पार्क, गार्डन ऑफ ड्रीम्स, पशुपति नाथ मंदिर और पाटन बोधनाथ स्तूप जैसी जगहों पर घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।

Srilanka
New Year Destination-Srilanka

अगर आप बेहद कम बजट में विदेश की यात्रा करना चाहते हैं, तो श्रीलंका जाने का प्लान कर सकते हैं। ये देश अपनी रिच संस्कृति, समुद्री बीच और समुद्री भोजन के लिए विख्यात है। यहां घूमने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 20 से 25 हजार रूपये का खर्चा लग सकता है। इस जगह पर घूमने के लिए दिसंबर से लेकर फरवरी का महीना सबसे उत्तम है। आप श्रीलंका में कोलंबो, कैन्‍डी, यापुहवा रॉक किला, सबारागमुवा, पांडुवासुवारा, दंबादेनिया जाफना किला, श्री महाबोधि स्थल, सिगिरिया रॉक किला जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

Cambodia
New Year Destination-Cambodia

कंबोडिया में दुनिया का सबसे मशहूर और सुंदर मंदिर अंकोरवाट स्थित है, जहां आप क्रिसमस और नए साल के मौके पर घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा कंबोडिया की नैचुरल सुंदरता, नेशनल म्यूजियम, रायल पैलेस, बीच, आइलैंड और घने जंगल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यहां घूमने के लिए वीजा ऑन अराइवल की जरूरत होती है। प्रत्येक व्यक्ति यहां घूमने के लिए 30 से 35 हजार का खर्चा हो सकता है।

Vietnam
Vietnam New Year Celebration

वियतनाम एशिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए आप यहां जा सकते है। कयाकिंग नदी, फ्रेंच कोलोनियल आर्किटेक्चर, फ्लोटिंग बाजार, आइलैंड की खूबसूरती देख आपका पूरा पैसा वसूल हो जाएगा। भारतीयों को वियतनाम घूमने के लिए ऑनलाइन वीजा की जरूरत होगी। यहां घूमने के प्रमुख स्थान हनोई, हा लॉन्ग बे, सपा, मेकांग डेल्टा न्हा ट्रांग, हो ची मिन्ह सिटी, आदि हैं। अगर आप एक हफ्ते के लिए इस जगह पर जाएंगे, तो आपकों 30 हजार से 40 हजार रुपये तक देना पड़ सकता है।

Oman
Oman New Year Celebration

आप नए साल के जश्न के लिए ओमान की यात्रा कर सकते हैं। ये जगह अपनी नाइट लाइफ को लेकर मशहूर है। ओमान युनाइटेड अरब इमरात, यमन और सउदी अरेबिया के बीच स्थित है। यहां आपकों सन सेट, खूबसूरत बीच, वाइल्‍ड लाइफ, इतिहास को एक्‍सप्‍लोर करने का पूरा मौका मिलेगा। यहां रोजाना रहने का खर्च 2000 रुपये से शुरू होता है। यहां ऐसे कई क्लब्स है, जहां नए साल के जश्न के लिए सेलिब्रिटीज भी परफॉर्म करते हैं। लेकिन, वहां पर घूमने के लिए आपकों थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ सकता है।

Malaysia
New Year Destination-Malaysia

कम दाम में अधिक जगहों पर घूमने के लिए मलेशिया अच्छी जगह है। इसका पेनांग शहर घूमने के लिहाज से शानदार जगह है। अगर आपको शांति पसंद है, तो मलेशिया के लैंगकॉवी भी जा सकते हैं। यहां पर्यटकों की कोई भीड़ नहीं मिलेगी। न सड़कों पर गाड़ियों का शोर मिलता है और न ही बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल। मलेशिया आकर आप एक साथ कई चीज़ें एंजॉय कर सकते हैं। नए साल में यहां अलग तरह की रौनक देखने को मिलती है। यहां पर कई जगहों पर छोटे छोटे पहाड़ भी देखने को मिलेंगे, जो आपका मन मोह लेंगे।

Bhutan
Bhutan New Year Celebration

अगर आपकों एडवेंचर का शौक है, तो आपके लिए नए साल में घूमने के लिए सबसे परफेक्ट जगह भूटान हो सकती हैं। प्रकृति के गोद में बसा यह पड़ोसी देश अपने शुद्ध पर्यावरण और खुशहाल लोगों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। आप यहां कम बजट में रहने, खाने, यात्रा का खर्च निकाल सकते हैं। अगर आप अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ भूटान घूमने जा रहे हैं, तो पारो, टाइगर नेस्ट, बौद्ध मठ का दीवार और करन कीचु लखांग घूमना न भूलें।

Thailand
Thailand New Year Celebration

आजकल भारतीय युवाओं के बीच थाईलैंड घूमने का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है  आप नए साल के जश्न के लिए अपने परिवार या पार्टनर के साथ थाईलैंड जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां आपकों मात्र 40 से 50 हजार के अंदर काफी अच्छा एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। यहां जाने वाले लोग लोकल शॉपिंग, फ्लोटिंग, एलीफेंट राइड्स, कई खूबसूरत मंदिर, समुद्र तट पर जाना बिलकुल नहीं भूलते हैं। थाईलैंड में घूमने के लिए प्रमुख शहर बैंकाक, फुकेट, संतीखिरी, तरुटाओ हैं।

Hong Kong
Hong Kong New Year Celebration

कई लोगों को लगता है कि हॉन्ग कॉन्ग बेहद महंगा शहर है। लेकिन, ऐसा नहीं है। आप अगर सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से करें तो मात्र 40 से 50 हजार के भीतर हॉन्ग कॉन्ग घूम कर आ सकते हैं। यहां घूमने वाली जगहों में लांताऊ द्वीप, मध्य जिला, स्टेनली मार्केट, नाथन रोड, हैप्पी वैली, चेउंग चाऊ द्वीप, साई डूंग आदि काफी फेमस हैं। इन जगहों पर घूमने के लिए आप अपनें परिवार या पार्टनर के साथ जा सकते है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...