मैसूर को तीन दिन में करें एक्सप्लोर, घूमने की पूरी जानकारी: Mysore Itinerary for 3 Days
Mysore Itinerary for 3 Days

मैसूर को तीन दिन में करें एक्सप्लोर, घूमने की पूरी जानकारी:

इस जगह पर कई सारे स्मारक और महल भी स्थित हैं जिसकी वजह से मैसूर को द सिटी ऑफ पैलेसेस भी कहा जाता है।

Mysore Itinerary for 3 Days: मैसूर हमारे देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह कर्नाटक राज्य का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। इस जगह पर घूमने-फिरने की तमाम जगहों के अलावा कई धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल भी हैं। इस जगह पर देश के कोने-कोने से लोग आते और यहाँ की जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इस जगह पर कई सारे स्मारक और महल भी स्थित हैं जिसकी वजह से मैसूर को द सिटी ऑफ पैलेसेस भी कहा जाता है। यदि आप भी इस समय कहीं घूमने का विचार बना रहे हैं तो मैसूर एक बहुत ही विकल्प हो सकता है। आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास कर रहा हूं कि तीन दिन के अंदर मैसूर को आप कैसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

Also read : ट्रिप चाहिए हटकर तो इस बार हो आइए मैसूर

Mysore Itinerary for 3 Days
Mysore Palace is counted among the most prominent attractions of Mysore.

मैसूर पैलेस : मैसूर पैलेस मैसूर के सबसे प्रमुख आकर्षण में गिना जाता है। इस पैलेस को अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है जोकि इंडो सरकेनिक शैली पर बनाया गया है। यह पैलेस इतना ख़ूबसूरत और भव्य है कि इसे देखने के लिए दुनिया के कोने कोने से सैलानी आते और इस जगह का दीदार करते हैं। यह जानकार आपको भी आश्चर्य हो सकता है कि मैसूर पैलेस ताजमहल के बाद पहली ऐसी जगह है जो सबसे ज़्यादा देखी जाती है। इस जगह पर होने वाला लाइट और सूँड़ शो बहुत ही लाजवाब होता है। दसहरे के मौके पर होने वाला समारोह पर इस जगह पर बहुत ही ज़्यादा संख्या में लोग शामिल होते हैं। मैसूर पैलेस के निर्माण की बात करें तो इसे वर्ष 1912 में बनवाया गया था और यह अपने बनने के साथ ही देश के सबसे बड़े महलों में शामिल हो गया था। 

सोमनाथपुरा मंदिर : सोमनाथपुरा मंदिर मैसूर के सबसे ख़ास धार्मिक स्थलों में गिना जाता है, जिसकी वजह से इस जगह पर देश दुनिया से आए सैलानियों की भीड़ रहती है। यह मंदिर अपनी ख़ूबसूरत बनावट और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यह दुनिया भर में जानी जाने वाली होयसाल वास्तुकला का बहुत ही ख़ूबसूरत उदाहरण है। यह भगवान कृष्ण को समर्पित एक बहुत ही पवित्र वैष्णव हिंदू मंदिर है जिसकी वजह से इस जगह से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर होयसला साम्राज्य के 1500 मंदिरों में से एक है जिसे वहाँ के शासकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में बनवाया था। वर्तमान में यह मंदिर पूजा स्थल के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है लेकिन इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। 

Brindavan Garden
Brindavan Garden is currently one of the best gardens in the country.

बृंदावन गार्डन : बृंदावन गार्डन मैसूर का एक बहुत ही ख़ूबसूरत गार्डेन है जिसकी वजह से इस जगह को देखने के लिए हर साल हज़ारों की संख्या में सैलानी आते और इस जगह पर अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। इस गार्डेन की ख़ूबसूरती और आसपास का वातावरण दोनों ही लाजवाब है जो हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। इस गार्डेन में जाते ही आपको तरह तरह के फूल और उनकी ख़ुशबू महसूस होगी जिससे आपका मन ख़ुश हो जाएगा। इस गार्डेन में आपको तरह तरह के फूल और पौधे देखने को मिलते हैं। बताया जाता है कि 150 एकड़ में फैले इस गार्डन को 1932 में बनवाया गया था। वर्तमान में यह देश के सबसे अच्छे उद्यान में आता है। इस जगह पर आकर पर्यटक वनस्पति पार्क के साथ साथ इस जगह पर लगे फव्वारे भी देख सकते हैं। 

मैसूर चिड़ियाघर : मैसूर के श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल उद्यान को अधिकतर लोग मैसूर चिड़ियाघर के नाम से जानते हैं। यह मैसूर ही नहीं बल्कि देख के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। यह उद्यान मैसूर पैलेस के बिल्कुल पास में स्थित है जिसकी वजह से इस जगह पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। इस उद्यान की स्थापना की बात किया जाए तो इसे महाराजा चामराजा वोडेयार द्वारा वर्ष 1892 में बनवाया गया था। की गई थी। 157 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह हमारे देश के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय चिड़ियाघरों में से एक है। इस जगह पर आप तरह तरह के जीव जंतुओं को देखने के साथ साथ इस जगह के मनोहारी वातावरण का भी मज़ा ले सकते हैं। यहां बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। 

चामुंडेश्वरी मंदिर : चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूर में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है जोकि चामुंडी हिल्स पर स्थित है जिसकी ऊँचाई 1000 फीट से भी कहीं ज़्यादा है। इस जगह पर लोग अपनी आस्था के लिए आते हैं और आसपास की छटा को देखकर ख़ुश हो जताए हैं। इस मंदिर का नाम चामुंडेश्वरी मंदिर चामुंडा देवी के नाम पर रखा गया है जोकि माँ दुर्गा का ही एक बहुत ही ख़ूबसूरत रूप है। इस मंदिर की गिनती 18 महाशक्ति पी5ठों में होती है। मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं आप चाहें तो इस जगह पर ड्राइव करके भी जा सकते हैं। इस मंदिर में नंदी और महिषासुर की मूर्ति भी लगी हुई है। इस मंदिर में हमेशा दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है। स्थापित है। 

रेल संग्रहालय मैसूर : दिल्ली के राष्ट्रीय रेलवे संग्रहालय का नाम तो सभी ने सुना होगा लेकिन बिल्कुल ऐसा ही एक संग्रहालय मैसूर में भी स्थित है। मैसूर का रेल संग्रहालय भारतीय रेलवे द्वारा 1979 में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है और इसे देखने के लिए देश भर से यात्री आते हैं। इस जगह पर आकर आप तरह तरह की तस्वीरों और वस्तुओं के माध्यम से रेलवे की विकास यात्रा को देख सकते हैं। इस जगह पर लोकोमोटिव का बेहतरीन संग्रह है। इस म्यूज़ियम में प्रदर्शन के लिए लाइट, टिकटिंग मशीन, टिकट, घड़ियाँ, सिग्नल संकेत आदि रखे गए हैं। इस जगह पर बैटरी से चलने वाली एक मिनी टॉय ट्रेन भी है।