भारत की इन जगहों पर होता है न्यू ईयर का शानदार सेलिब्रेशन: New Year Celebration Trip
New Year Celebration Trip

भारत की इन जगहों पर होता है न्यू ईयर का शानदार सेलिब्रेशन: New Year Celebration

पूरी दुनिया में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लोग डांस, म्यूजिक, लाइट्स और फुल मस्ती के साथ नए साल का स्वागत करते है।

New Year Celebration: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लोग डांस, म्यूजिक, लाइट्स और फुल मस्ती के साथ नए साल का स्वागत करते है। नए साल पर लोग छुट्टियां लेकर घूमने जाने का भी प्लान करते हैं। अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले है, जहां विदेशों की तरह ही पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है।

Also read : नए साल में बेहद कम बजट में कर सकते हैं इन विदेशी जगहों की यात्रा

New Year Celebration Trip-Goa

नए साल के जश्न के लिए गोवा सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। बीच पर बसा ये शहर आपको बिल्कुल विदेश जैसी फीलिंग देगा। गोवा की नाइट लाइफ और पार्टीज फेमस है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक यहां हर रोज जश्न जैसा माहौल रहता है। गोवा में न्यू ईयर पर खास बीच पार्टीज, क्रूज पार्टी का आयोजन होता है। लाउड म्यूजिक, लजीज खाना और ड्रिंक्स और समंदर किनारे मस्ती आपके न्यू ईयर को यादगार बना देंगे। हालांकि, आप नए साल में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ सकता है। क्योंकि, यहां पर जो पार्टी आयोजित होती है, उसके पास थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं।

Gokarna

कर्नाटक में बसा यह शहर मिनी गोवा के नाम से काफी प्रसिद्ध है। अगर आप नए साल का जश्न शान्ति के साथ बीच पर मनाना चाहती हैं, तो आप गोकर्ण जा सकते हैं। यहां के शांत बीच आपका मन मोह लेंगे। गोकर्ण उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है, जो एक अधिक शोर शराबा मचाना पसंद नहीं करते हैं। यहां का आरामदायक माहौल, प्रकृति, हरी-भरी पहाड़ियां, झरने और सन सेट आपके नए साल को खूबसूरत बना देंगे।

McLeod Ganj
McLeod Ganj

हिमाचल प्रदेश में बसा मैक्लोडगंज शहर फेमस हिल स्टेशन हैं। यहां कई सारे दार्शनिक स्थल हैं,क्लासिक कैफे हैं, जहां कई सारे इवेंट होते हैं। मैक्लोडगंज धर्मशाला के पास स्थित है, जो अपने में तिब्बती स्मृति चिन्हों को समेटे हुआ है। 31 दिसंबर की रात मैक्लोडगंज की सड़कों को खूबसूरत लाइट्स से सजाया जाता है। जो आपका मन मोह लेंगे। यहां घूमने के लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

Gulmarg New Year Celebration
Gulmarg New Year Celebration

अगर आपको स्नोफॉल देखना बेहद पसंद है और आप प्राकृति की खूबसूरती को एंजॉय करना चाहती है, तो नए साल पर कश्मीर के गुलमर्ग जा सकती है। गुलमर्ग में नए साल पर जमकर बर्फबारी होती है। नए साल पर बर्फ की चादरों के बीच पार्टी करना अलग रोमांच पैदा कर सकता है। न्यू ईयर पर गुलमर्ग में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

ooty
Ooty

नए साल की शानदार शुरुआत चाय के बागानों के बीच करनी है, तो आप ऊटी घूमने का प्लान करें। यहां के मनमोहक दृश्य, झीलें और शानदार पहाड़ियां आपने न्यू ईयर को खूबसूरत बना देंगी। ऊटी उन लोगों के लिए घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो शोर-शराबे वाली पार्टियों की बजाय नेचर की खूबसूरती का आनंद लेना पसंद करते हैं। ऐसे मौसम में नीलगिरि पहाड़ियां भी खूबसूरत दिखती हैं।

Kochi
Kochi

नए साल में घूमने के लिए कोच्चि भी काफी अच्छा ऑप्शन है। यहां भी ऐसे कई स्थानीय रिजॉर्ट है, जो पार्टी आयोजित करते हैं। आप कोच्चि में परावुर झील और चेरई बीच जैसे फेमस जगहों पर जाकर काफी चीजे एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप बोलघुर किले भी जा सकते हैं, जो केरल की पारंपरिक वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है। आप श्री कृष्ण मंदिर भी जा सकते हैं, जो केरल के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...