हाथों को स्टाइलिश लुक दे गुलाब जाल वर्क मेहंदी डिज़ाइन: Rose Mehndi Design
Rose Net Work Mehndi Design

गुलाब जाल वर्क मेहंदी डिज़ाइन

गुलाब जाल वर्क मेहंदी डिज़ाइन आप अपने हाथों पर बहुत ही अच्छे से सजा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत डिज़ाइन्स की लिस्ट-

Rose Mehndi Design: हाथों पर सजी मेहंदी महिला के सोलह श्रृंगार का ही एक हिस्सा होता है। हम में से शायद हर महिला को हाथों पर मेहंदी सजाना पसंद होगा। मेहंदी लगाने से पहले हम इंटरनेट पर कई तरह की छानबीन करने लग जाते हैं, ताकि हाथों पर सबसे अच्छा और अलग डिज़ाइन लगा सकें। आज के समय में कई आपको नेट पर कई तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे, इसमें से गुलाब डिज़ाइन काफी खास होता है। गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। गुलाब को आप अपने हाथों पर तरह-तरह से सजा सकते हैं। गुलाब के कई डिज़ाइन में गुलाब जाल वर्क डिज़ाइन भी शामिल है। गुलाब जाल वर्क को आप अपने हाथों पर खूबसूरती से सजा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ अलग सा डिज़ाइन-

बैक हैंड पर लगाएं ये डिज़ाइन

Rose Mehndi Design
Back Hand Mehndi Design

यदि आप अपने हाथों पर कुछ अलग सा लगाना चाहते हैं, तो गुलाब वर्क में इस तरह का जाल डिज़ाइन अपने हाथों पर सजा सकती हैं। आप इस तरह के जाल डिज़ाइन को अपने हाथों के फ्रंट के साथ- साथ बैक हैंड पर भी सजा सकती हैं। इस तरह के डिज़ाइन को बड़े और छोटे गुलाब के फूलों के साथ क्लब करके कंप्लीट कर सकते हैं। इस तरह के डिज़ाइन से आपके हाथों की शोभा बढ़ेगी।

गुलाब और पत्तियों का मिक्स

Mehndi Design
Rose Mehndi Design

बड़े गुलाब के फूलों के साथ इस तरह की बड़ी-बड़ी पत्तियों से सजा जाल डिज़ाइन आपके हाथों को खूबसूरती में चार चाल लगा सकता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप अपने हाथों की कलाई या फिर फ्रंट हैंड पर बना सकते हैं। इसके साथ-साथ डॉट-डॉट के साथ इसके लुक को कंप्लीट किया जा सकता है।

फुल हैंड के लिए परफेक्ट है ये डिज़ाइन

Full Hand Rose Mehndi Design
Full Hand Rose Mehndi Design

गुलाब के हाथ जाल वर्क वाला मेहंडी डिज़ाइन आप इस तरह के पैटर्न में भी बना सकते हैं। यह आपके फुल हैंड के लिए परफेक्ट डिज़ाइन हो सकता है। गुलाब के चारों ओर बना जाल पैटर्न आपकी मेहंदी के लुक को कंप्लीट कर सकता है। इससे आपके हाथ काफी खूबसूरत नजर आएंगे। आप इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन अपने बैक और फ्रंट हैंड पर लगा सकते हैं।

ब्रॉड गुलाब जाल मेहंदी डिज़ाइन

Gulab Jal Mehndi Design
Gulab Jal Mehndi Design

ब्रॉड गुलाब आपके हाथों पर काफी ज्यादा खूबसूरत लग सकता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप अपने फ्रंट हैंड पर बना सकती हैं। यह डिज़ाइन बनाना काफी आसान है। अगर आपको थोड़ी बहुत कलाकृति आती है, तो इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

गुलाब जाल मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर काफी खूबसूरत लग सकता है। इससे आपके हाथों की शोभा बढ़ेगी। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, इसी तरह हमारे साथ बने रहें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...