सबसे अलग लुक के लिए हाथों पर लगाएं ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन: Broad Gulab Mehndi Design
Broad Gulab Mehndi Design

सबसे अलग लुक के लिए हाथों पर लगाएं ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन

Broad Gulab Mehndi Design : ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। आइए जानते हैं कुछ खास डिज़ाइन्स की लिस्ट-

Broad Gulab Mehndi Design: महिलाओं को हाथों पर मेहंदी सजाना बहुत ही पसंद होता है, वे अपने हाथों पर तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद करती हैं। इंटरनेट पर इन दिनों आपको ढेरों डिज़ाइन्स आसानी से मिल जाएंगे। इन डिज़ाइन्स में गुलाब के मेहंदी डिज़ाइन्स भी शामिल हैं। कई लोग गुलाब के मेहंदी डिज़ाइन में भी तरह-तरह के पैटर्न को एड करते हैं। इन पैटर्न में ब्रॉड गुलाब डिज़ाइन शामिल है। इसमें गुलाब के आसपास के हिस्सों को ब्रॉड किया जाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। वहीं, देखने में यह काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है। आइए जानते हैं हाथों पर किस तरह बनाएं ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन-

फुल हैंड ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन

Broad Gulab Mehndi Design
Full Hand Broad Mehndi Design

अगर आपको भरे-भरे हाथ वाले मेहंदी डिज़ाइन पसंद हैं, तो आप इस तरह का ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन हाथों पर सजा सकती हैं। इस मेहंदी डिज़ाइन में कई तरह की आकृति को शामिल किया गया है, जो मेहंदी के लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बना रहा है। इसमें गुलाब के साथ-साथ जाली, मोर और कमल के फूल एड हैं। इस तरह के डिज़ाइन को आप किसी खास मौकों पर अपने हाथों पर बना सकती हैं।

बैक हैंड ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन

Mehndi Design
Back Hand Broad Mehndi Design

बैक हैंड के लिए यह ब्रॉड गुलाब डिज़ाइन काफी अच्छा हो सकता है। इसमें दो लेयर एड हैं, जिससे आपके हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, गुलाब की पंखुड़ियों को ब्रॉड किया गया है, जिससे गुलाब का डिज़ाइन ऊभरकर बाहर आ रहा है। यह मेहंदी डिज़ाइन आपके बैक हैंड की खूबसूरती का शोभा बढ़ सकता है।

जाल के साथ ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन

Mehndi
Broad Gulab Mehndi Design

ब्रॉड गुलाब और जाल के साथ मिक्स यह मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर काफी अच्छा लग सकता है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप अपने फ्रंट और बैक दोनों हैंड पर बना सकती हैं। जाल के साथ ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन आप शादी, पार्टी या फिर अपनी सगाई के मौकों पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं। इससे आपके हाथों का लुक काफी ज्यादा आकर्षक लग सकता है।

बेल की तरह बनाएं ब्रॉड गुलाब

Rose Mehndi Design
Bail Gulab Mehndi Design

ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन आप बेल की तरह भी अपने बैक हैंड पर बना सकती हैं। इस तरह के बेल डिज़ाइन काफी अच्छे लग सकते हैं। वहीं, कलाई पर भी इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन बनाया जा सकता है।

ब्रॉड गुलाब मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर काफी खूबसूरत लग सकता है। उम्मीद है कि आपको यह मेहंदी के डिज़ाइन काफी पसंद आए हों, इसी तरह हमारे मेहंदी के डिज़ाइन्स को देखने के लिए दूसरे आर्टिकल पर विजिट करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...