Shweta Tiwari
Shweta Tiwari Credit: Instagram/Shweta Tiwari

Shweta Tiwari Saree: श्वेता तिवारी हर कपड़े में शानदार दिखती हैं लेकिन साड़ी में उनके जलवे ही कुछ और हैं। अब जब उनकी बेटी पलक तिवारी भी फिल्म “द भूतनी” के जरिए फिल्मों में एंट्री को तैयार हैं, तो हमें यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि श्वेता के साड़ी लुक्स उनकी बेटी पलक से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम श्वेता तिवारी के 6 साड़ी लुक्स पर नजर डालेंगे। 

यह श्वेता तिवारी का लेटेस्ट साड़ी लुक है, जिसके लिए उन्होंने यलो कलर की प्लेन साड़ी पहनी है। इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है और इसके साथ उन्होंने मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। कान में झुमके, माथे पर बिंदी और नैचुरल मेकअप किये वह हमेशा की तरह प्यारी नजर आ रही हैं। यहां उनके बाल देखने लायक है, जिसे उन्होंने लाइट कर्ल किया है। 

श्वेता की यह पीच साड़ी बहुत प्यारी है। यह सिल्क फैब्रिक में है, जिसके साथ उन्होंने आइवरी कलर का ब्लाउज पहना है। सिम्पल इयररिंग्स, हाथ में कंगन और वेवी खुले बालों में उनका यह साड़ी लुक नेक्स्ट डोर वुमन का है। माथे पर बिंदी लगाना वह कभी नहीं भूलती हैं। 

यह रेड साड़ी वेडिंग गेस्ट के लिहाज से परफेक्ट है। यह एक प्लेन साड़ी है, जिसके बीच बीच में सीक्विन वर्क है। इसका स्कैलप बॉर्डर भी खूबसूरत सीक्विन वर्क वाला है। इसके साथ का ब्लाउज मैचिंग है, जिसका हाफ स्लीव स्कैलप बॉर्डर और बीड्स वर्क के साथ बहुत सुंदर दिख रहा है। इसके साथ श्वेता ने साइड पार्टिंग की है और कान में पोलकी इयररिंग्स पहने हैं। लाइट कर्ल वाले खुले बाल सूट कर रहे हैं। 

यह पिंक साड़ी श्वेता की ऊपर वाली रेड साड़ी से मैच करती हुई है, बस इसका बॉर्डर ब्लू और गोटापट्टी वर्क में है। श्वेत ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और साइड पार्टिंग की है। उन्होंने इसमें अलग अलग फ़ोटोज़ में दो तरह की जूलरी पहनी है। एक में पिंक हेवी चोकर और मैचिंग इयररिंग्स हैं तो दूसरे में गोल्डन नेकलेस सेट। इस साड़ी के साथ का ब्लाउज भी उतना ही सुंदर है, इसके स्लीव्स पर क्रिस्टल्स और बीड्स लगे हैं। 

उफ्फ़! यह साड़ी बेहद खूबसूरत है, इस पर गोल्डन जरी वर्क के साथ बॉर्डर पर स्कैलप पैटर्न में नेट लगा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग वर्क और पैटर्न वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों को साइड पार्ट करके वेवी लुक दिया है और माथे पर छोटी ब्लू बिंदी लगाई है। कान में लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं। 

यह पेस्टल पिंक साड़ी बहुत सुंदर है। यह सैटिन फैब्रिक में है, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगी है। इसके साथ श्वेता ने सिल्वर कलर का कट वर्क वाला ब्लाउज पहना है। यह एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज है। इसके साथ श्वेता ने डायमंड स्टडेड इयररिंग्स और बैंगल्स पहने हैं। इस साड़ी को श्वेता ने डिफरेंट तरीके से स्टाइलिंग की है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...