Palak Tiwari Blouse: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी लोगों की फेवरेट हैं। वह वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी शानदार नजर आती हैं, उतनी ही इंडियन एथनिक वियर में भी कमाल की लगती हैं। अगर आपने अब तक पलक तिवारी के एथनिक लुक्स नहीं देखे हैं, तो आपने बहुत कुछ मिस किया है। आज इस लेख में हम आपके लिए पलक तिवारी के शानदार ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जिन्हें साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहना जा सकता है।
डीप प्लंजिंग ब्लाउज
डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहनना सबके बस की बात नहीं है लेकिन आप इस तरह के ब्लाउज को कम प्लंज में बनवा सकती हैं। यह खूबसूरत दिखता है और साड़ी के साथ लहंगे के लुक को इन्स्टेन्ट इन्हैन्स कर सकता है। इस ब्लाउज की खासियत इसका सीक्विन वर्क भी है।
पर्ल टैसल्स ब्लाउज
पर्ल टैसल्स लेस लगा यह ब्लाउज बहुत सुंदर दिख रहा है। इस तरह की लेस लगवाने से आपके ब्लाउज का लुक इन्स्टेन्ट बढ़ जाता है। इसका केप स्लीव्स भी उतनी ही सुंदर है, जिससे इस लहंगे का लुक बढ़ रहा है। पलक ने भले ही इस ब्लाउज को लहंगे के साथ पहना है लेकिन आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बस ध्यान यह रखना है कि इसके साथ प्लेन साड़ी ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव ब्लाउज तो सबके पास होना चाहिए, क्योंकि यह हल्की सर्दी में काम आता है। इसकी नेकलाइन वी है, जो सिम्पल दिख रही है लेकिन ग्रेसफुल लगती है। इस प्रिंटेड ब्लाउज की नेकलाइन पर ब्लैक सीक्विन वर्क है, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गई है।
मरून ब्लाउज
मरून कलर का यह ब्लाउज वी नेकलाइन के साथ सुंदर दिख रहा है। यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिसे पलक ने मरून कलर के प्लेन लहंगे के साथ पहना है। इस पर गोल्डन वर्क है, जो ज्योमेट्रिक पैटर्न में सुंदर दिख रहा है। इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ भी आसानी से पहना जा सकता है।
शोल्डर ज्वेल्ड ब्लाउज
शोल्डर पर जूलरी टच वाला यह ब्लाउज बहुत सुंदर और रिच लुक में है। यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिससे पर्ल की लेयर्स बांह पर आ रही है। ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन और डीप प्लंजिंग लुक में है। इस खूबसूरत ब्लाउज को पलक ने शीयर साड़ी के साथ पहना है, जो बहुत सुंदर दिख रही है।
रेड ब्लाउज
एक रेड ब्लाउज सबके पास होना चाहिए, और अगर यह स्लीवलेस हो तो इसकी बात ही अलग है। रेड ब्लाउज की खासियत है कि इसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं, फिर चाहें साड़ी का रंग गोल्डन, ब्लैक, यलो, ग्रीन, पिंक ही क्यों न हो।
डायमंड लेस ब्लाउज
प्लेन ब्लाउज पर अगर आप अलग से लेस लगवाती हैं, तो ब्लाउज के साथ साड़ी का लुक भी बढ़ जाता है। यहां पलक की ऑरेंज साड़ी तो खूबसूरत दिख ही रही है, इसके साथ का ब्लाउज भी उतना ही सुंदर लग रहा है। इसकी खूबसूरती ब्लाउज पर लगे लेस की वजह से बढ़ गई है।
