Palak Tiwari’s Looks For Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी जैसे के खास त्योहार के मौके पर सभी महिलाएं और लड़कियां विधिवत पूजा पाठ करने के साथ-साथ खूबसूरत एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइल करना भी पसंद करती हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र के साथ-साथ देशभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप भी गणेश चतुर्थी पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस पलक तिवारी के कुछ बेस्ट एथेनिक लुक्स रिक्रिएट कर सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पर पलक तिवारी के बेस्ट एथेनिक आउटफिट्स से करें लुक रीक्रिएट : Palak Tiwari’s Looks For Ganesh Chaturthi
वाइब्रेंट फेस्टिवल वाइब
गणेश चतुर्थी के त्योहार पर अधिकतर लड़कियां फेस्टिवल वाइब के लिए हेवी और वाइब्रेंट लुक्स क्रिएट करना पसंद करती हैं। इस गणेश चतुर्थी आप भी पलक का ये बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट येलो और पिंक लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में पलक ने वाइब्रेंट आउटफिट को सटल मेकअप और स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। आप पलक का ये लुक गणेश चतुर्थी पर ट्राई कर सकती हैं।
शिमरी और शाइनी
एक्ट्रेस पलक तिवारी साड़ी लुक्स में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। इस गणेश चतुर्थी आप भी कुछ हटकर एथेनिक साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो पलक का ये शिमरी साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। पलक ने इस लुक में फेस्टिवल परफेक्ट रेड कलर की शाइनी साड़ी को बन हेयर स्टाइल और फ्रेश मेकअप लुक के साथ कैरी किया है। पलक का ये साड़ी लुक यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है।
ग्रेसफुल इन अनारकली
कोई भी फेस्टिवल फैशन लुक बुक परफेक्ट अनारकली लुक के बिना एकदम अधूरी है। इस गणेश चतुर्थी आप भी पलक तिवारी की तरह ग्रेसफुल और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो ये सिल्वर शेडिड सटल अनारकली सूट ग्लोइंग मेकअप, स्मॉल साइज बिंदी और खूबसूरत झुमकों के साथ कैरी कर सकती हैं। पलक का ये लुक गणेश चतुर्थी पूजा के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।
हैवी ऑरेंज लहंगा
फेस्टिवल्स में वाइब्रेंट ऑरेंज कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट्स काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस पलक तिवारी ने बेहद खूबसूरत हेवी एंब्रॉयडरी वर्क वाला ऑरेंज लहंगा मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस गणेश चतुर्थी आप भी कुछ हैवी स्टाइल करना चाहती हैं, तो पलक का ये लुक खूबसूरत हेयर स्टाइल और ग्लोइंग मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।
यूनिक पेप्लम और शरारा
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर जमकर नाचने और धूम मचाने के लिए आपके फेस्टिवल वार्डरोब में इस तरह का एक पेप्लम शरारा सेट तो जरूर होना चाहिए। इस फेस्टिव लुक में एक्ट्रेस पलक तिवारी में पीच कलर का बेहद खूबसूरत हैंड प्रिंटेड पेप्लम सूट मैचिंग झुमको और ग्लोइंग मेकअप के साथ कैरी किया है। आप भी पलक तिवारी का ये खूबसूरत लुक गणेश चतुर्थी के पूजा फंक्शन पर जरूर स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी
गणेश चतुर्थी जैसे खास त्योहार या पूजा फंक्शन पर एक बढ़िया फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल करने से अच्छा ऑप्शन भला क्या हो सकता है। इस लुक में पलक ने बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन कलर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी पलक का ये साड़ी लुक सटल मेकअप, मिनिमल ज्वेलरी और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
