दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली नाला है करोड़ों की मालकिन
हम आपको एक ऐसी बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए हैI इस बिल्ली का नाम नाला है और Cats.com के अनुसार यह दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली हैI
World’s richest cat: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है, जिसमें लोग सोशल मीडिया पर अपने पालतु जानवरों का अकाउंट बना रहे हैं और उनकी फोटोज पोस्ट कर रहे हैंI आपको यह बात पता नहीं होगी, लेकिन ऐसे बहुत से एनिमल्स हैं, जिनके फॉलोअर सेलिब्रेटीज से भी ज्यादा हैं और इसी वजह से उनकी अच्छी कमाई भी हो रही हैI हम आपको एक ऐसी ही बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए हैI इस बिल्ली का नाम नाला है और Cats.com के अनुसार यह दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली हैI
Also read: इन बॉलीवुड स्टार्स की सबसे अच्छी दोस्त हैं उनकी बिल्लियां
आखिर नाला बिल्ली कैसे बनी इतनी अमीर?

नाला बिल्ली अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया की एक स्याम देश की-टैबी मिक्स बिल्ली हैI साल 2010 में वरिसिरी मेथचिटिफन ने एक एनिमल शेल्टर से इस बिल्ली को गोद लिया थाI साल 2012 में वरिसिरी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल बनाई और इस प्रोफाइल में नाला की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू की और अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करने लगेI नाला की तस्वीरें बहुत जल्द ही लोगों का ध्यान खींचने लगीI धीरे-धीरे नाला के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगीI कुछ ही समय में नाला के फॉलोअर्स की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसने 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए और इस तरह नाला इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली बिल्ली बन गईI
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाला का नाम
साल 2020 में इंस्टाग्राम पर नाला का नाम सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुआ हैI जब यह रिकॉर्ड बना, तब नाला के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम nala_cat थाI
इंस्टाग्राम पर नाला के हैं 4.5 मिलियन फॉलोअर्स

पिछले 12 सालों में नाला के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और अब यह 4.5 मिलियन तक पहुंच चुकी हैI नाला अब इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है कि नाला के अपने नाम पर एक मरचैंडाइज, ‘लिविंग योर बेस्ट लाइफ अकॉर्डिंग नाला कैट’ नाम से ई-बुक, उसकी अपनी वेबसाइट, और एक प्रीमियम कैट-फूड ब्रांड- ‘लव नाला’ हैI इंस्टाग्राम के अलावा, नाला के TikTok और YouTube पर भी अकाउंट मौजूद हैंI
फोर्ब्स की लिस्ट में भी है नाला का नाम

नाला की लोकप्रियता के कारण इसका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हैI नाला ने फोर्ब्स की टॉप प्रभावशाली जानवरों की सूची में पालतू जानवरों की श्रेणी में जगह बनाई हैI नाला की प्यारी हरकतों और खेल ने दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया हैI
कहाँ से होती है नाला की इतनी कमाई?
नाला की ज़्यादातर कमाई सोशल मीडिया के माध्यम से होती है, जिसमें पेड प्रमोशन, अलग-अलग ब्रांड्स के साथ साझेदारी और कपड़ों के बिज़नेस से नाला की करोड़ों रुपये की कमाई होती हैI नाला के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल जानवरों के कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने और पैसे जुटाने के लिए भी किया जाता हैI
