मिलिए दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली नाला से, 839 करोड़ रुपए की है मालकिन: World's Richest Cat 
World's Richest Cat

दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली नाला है करोड़ों की मालकिन

हम आपको एक ऐसी बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए हैI इस बिल्ली का नाम नाला है और Cats.com के अनुसार यह दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली हैI

World’s richest cat: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है, जिसमें लोग सोशल मीडिया पर अपने पालतु जानवरों का अकाउंट बना रहे हैं और उनकी फोटोज पोस्ट कर रहे हैंI आपको यह बात पता नहीं होगी, लेकिन ऐसे बहुत से एनिमल्स हैं, जिनके फॉलोअर सेलिब्रेटीज से भी ज्यादा हैं और इसी वजह से उनकी अच्छी कमाई भी हो रही हैI हम आपको एक ऐसी ही बिल्ली  के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए हैI इस बिल्ली का नाम नाला है और Cats.com के अनुसार यह दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली हैI

Also read: इन बॉलीवुड स्टार्स की सबसे अच्छी दोस्त हैं उनकी बिल्लियां

World's Richest Cat 
How did Nala cat become so rich?

नाला बिल्ली अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया की एक स्याम देश की-टैबी मिक्स बिल्ली हैI साल 2010 में वरिसिरी मेथचिटिफन ने एक एनिमल शेल्टर से इस बिल्ली को गोद लिया थाI साल 2012 में वरिसिरी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल बनाई और इस प्रोफाइल में नाला की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू की और अपने दोस्तों व परिवारवालों  के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करने लगेI नाला की तस्वीरें बहुत जल्द ही लोगों का ध्यान खींचने लगीI धीरे-धीरे नाला के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगीI कुछ ही समय में नाला के फॉलोअर्स की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसने 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए और  इस तरह नाला इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली बिल्ली बन गईI

साल 2020 में इंस्टाग्राम पर नाला का नाम सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुआ हैI जब यह रिकॉर्ड बना, तब नाला के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम nala_cat थाI

4.5 million followers
Instagram But Nala has 4.5 million followers

पिछले 12 सालों में नाला के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और अब यह 4.5 मिलियन तक पहुंच चुकी हैI नाला अब इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है कि नाला के अपने नाम पर एक मरचैंडाइज, ‘लिविंग योर बेस्ट लाइफ अकॉर्डिंग नाला कैट’ नाम से ई-बुक, उसकी अपनी वेबसाइट, और एक प्रीमियम कैट-फूड ब्रांड- ‘लव नाला’ हैI इंस्टाग्राम के अलावा, नाला के TikTok और YouTube पर भी अकाउंट मौजूद हैंI

 Forbes list
Nala’s name is also in the Forbes list

नाला की लोकप्रियता के कारण इसका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हैI नाला ने फोर्ब्स की टॉप प्रभावशाली जानवरों की सूची में पालतू जानवरों की श्रेणी में जगह बनाई हैI नाला की प्यारी हरकतों और खेल ने दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया हैI

नाला की ज़्यादातर कमाई सोशल मीडिया के माध्यम से होती है, जिसमें पेड प्रमोशन, अलग-अलग ब्रांड्स के साथ साझेदारी और कपड़ों के बिज़नेस से नाला की करोड़ों रुपये की कमाई होती हैI नाला के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल जानवरों के कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने और पैसे जुटाने के लिए भी किया जाता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...