Dreaming of Cats
Dreaming of Cats

Cat Dream Interpretation: बिल्ली का नाम सुनते ही कई लोगों के मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न होने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं सपने में बिल्ली का दिखना कैसा संकेत देता है? अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बिल्ली से जुड़े कुछ सपनों के बारे में बताएंगे। कहा जाता है कि ऐसा सपना दिखे तो समझिए कि बिल्ली आपके घर पर लक्ष्मी ले आती है। कभी-कभी हमें बिल्ली से जुड़े डरावने सपने भी आते है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि जो भी अपने सपने में बिल्ली देखता है उसकी किस्मत में चार चांद लग जाते हैं।

ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है। हालांकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली का देखा जाना शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल दे सकते हैं इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपने सपने में बिल्ली को किस स्थिति में देखा है। क्योंकि कई बार सपने में बिल्ली हमें अलग-अलग रूप में दिखती है और उसके हर रूप का एक अलग मतलब होता है। तो जानते हैं कि बिल्‍ली से जुड़े सपने भविष्य में क्या फल देते हैं।

Cat Dream Interpretation
cat and kitten dream meaning

अगर सपने में आपको बिल्ली नजर आए और उसके साथ एक उसका छोटा बच्चा नजर आए तो आपको खुश हो जाना चाहिए।
क्योंकि इस सपने का मतलब यह होता है कि आपका जो भी रुका हुआ धन है वह आपके पास वापस आने वाला है। या आपको कहीं से पैसा मिलने वाला है इसका मतलब आप धनवान होने वाले हैं।

cat and dog fight
cat and dog fight dream meaning

अगर आप सपने में कुत्ते और बिल्ली को आपस में लड़ाई करते हुए देखते हैं तो यह बहुत अशुभ माना जाता है और इसका मतलब यह होता है कि आपके किसी दुश्मन से आपका आमना सामना हो सकता है। आने वाले समय मैं आपको खूब सतर्क रहना चाहिए। अपने आप कान खुले रखना चाहिए और ध्यान रखें कि कभी भी आप पर आपका दुश्मन वार कर सकता है। ऐसे में हर स्थिति के लिए आप तैयार रहें।

यदि आप ऐसा सपना देख रहे हैं जिसमें आप एक बिल्ली को बचा रहे हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि आने वाले समय मे आपका जीवन बदलने वाला है। यह दृश्य यह दर्शाता है कि अब आपके जीवन का बुरा समय खत्म होने वाला है और आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

DREAM ABOUT CATS FIGHTING EACH OTHER
DREAM ABOUT CATS FIGHTING EACH OTHER

अगर आपको सपने में दो बिल्लियां लड़ते हुए दिखाई देती हैं तो यह स्वप्न अच्छा नहीं होता है। इसका मतलब यह होता है कि हमें किसी काम में असफलता मिलेगी और इसका अर्थ यह भी होता है कि अब हमारा बुरा वक्त शुरू होने वाला है। तो इस दौरान हमें जो भी निर्णय लेना हो वह काफी सोच-समझकर ही लेना चाहिए।

यदि आपको अपने सपने में एक सफेद बिल्ली दिखाई देती है तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आपके पास अचानक से खूब सारा पैसा आने वाला है।

Seeing identical cats
Seeing identical cats in dreams

अगर आपको सपने में एक जैसी दो बिल्लियां दिखती है तो इसका मतलब यह होता है कि आपका आपके दोस्तों के साथ या रिश्तेदारों के साथ अनबन हो सकती है झगड़ा हो सकता है। तो इस समय आपको अपने आप पर ध्यान देना चाहिए और अपने रिश्तों पर भी ध्यान देना चाहिए।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...