अक्षय तृतीया पर सुरभि चंदना की हुई 'चूड़ा वधना रस्म', शेयर की तस्वीरें: Surbhi Chandna Chura Ceremony
Surbhi Chandna Chura Ceremony

Surbhi Chandna Chura Ceremony: फेमस टेलीविजन अभिनेत्री सुरभि चंदना ने ‘इश्कजादे” में अपने ‘अनिका’ के किरदार से फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है। अब वह अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर का आनंद ले रही हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में करण शर्मा से जयपुर में शादी की है। उनके दुल्हन के लुक से लेकर हर रस्म ने सुर्खियां बटोरी थी । अब सुरभि ने अपने चूड़ा बदलने की रस्म की एक वीडियो शेयर की है।

Also read : जानिए सुरभि चंदना के ब्राइडल लहंगे को कितने घण्टे में तैयार किया गया: Surbhi Chandna Wedding Lehenga

सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने चूड़ा वधना रसम की वीडियो पोस्ट कीं। वीडियो में, सुरभि को इमोशनल होते देखा जा सकता है क्योंकि चूड़ा वधना रस्म चल रही थी। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए पंजाबी में दुल्हन के मामा उसे चूड़ा देते हैं और डेढ़ साल के बाद दुल्हन के ससुराल वाले उसे चूड़ियों से बदल देते हैं। क्लिप में सुरभि ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है अपने चूड़े को अलविदा कहते हुए भावुक नजर आ रही है। 

चूड़ा वधना रस्म में, नंद अपनी भाभी का चूड़ा बदलती है। इसके लिए, एक बर्तन में पानी, छाछ, और गुलाब की पत्तियां डालकर उसमें चूड़ा रखा जाता है। फिर, दुल्हन का मुंह मीठा किया जाता है और शगुन दिए जाते हैं।इसके बाद, पति कांच की चूड़ियां पहनाता है। कुछ लोग यह रस्म घर में करते हैं, तो कुछ लोग पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुलाकर धूमधाम से करते है। 

एक इंटरव्यू में सुरभि चांदना ने बताया कि वह ठेठ लाल चूड़ा नहीं चाहती थीं । उन्होंने कहा कि लोग इस बात से हैरान थे कि उनकी मां ने उन्हें आयवरी रंग का चूड़ा चुनने की इजाजत कैसे दी । सुरभि ने बताया कि यह हाथी दांत का रंग भी नहीं था, बल्कि यह हल्के गुलाबी रंग का चूड़ा है ।