20+ जयपुर में घूमने की सबसे बेस्ट जगह और प्रमुख दर्शनीय स्थल: Jaipur Me Ghumne ki Best Jagah
Jaipur Me Ghumne ki Best Jagah

जयपुर में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह

हम आपको जयपुर की 20 खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं, ताकि जब आप जयपुर घूमने जाएँ तो इन जगहों पर घूमने का आनंद जरूर लेंI

जयपुर, राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक हैI जयपुर को पिंक सिटी यानी गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता हैI राजस्थान की राजधानी होने के कारण जयपुर में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैंI यहाँ भारतीय संस्कृति की धरोहर साफ नज़र आती हैI इस शहर की स्थापना 1728 में आंबेर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थीI जयपुर गर्म इलाकों में शुमार है, इसलिए यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के महीने का हैI आज हम आपको जयपुर की 20 खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं, ताकि जब आप जयपुर घूमने जाएँ तो इन जगहों पर घूमने का आनंद जरूर लेंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
सिटी पैलेस (City Palace)4.8
हवा महल (Hawa Mahal)5.7
नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)18.4
जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)15.2
जल महल (Jal Mahal)9.7
पिंक सिटी बाजा़र (Pink City Bazaar)5.6
अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम (Albert Hall Museum)4.2
गल्ताजी (Galta Ji)11.7
बिरला मंदिर (Birla Mandir)5.1
चोखी धानी (Chokhi Dhani)16.9
झालाना तेंदुआ संरक्षण रिजर्व (Jhalana Leopard Conservation Reserve)10.1
जंतर मंतर (Jantar Mantar)4.8
वर्ल्ड ट्रेड पार्क (World Trade Park)9
रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)3.4
अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)5.5
साम्भर झील (Sambhar Lake)80.9
पन्ना मीना की बावड़ी (Panna Meena Ka Kund)14.2
अनोखी म्यूजियम (Anokhi Museum)14.1
जोहरी बाजार (Johari Bazaar)5.4
चांदपोल (Chandpole)3.5
20+ जयपुर में ये हैं घूमने की सबसे बेस्ट जगह और प्रमुख दर्शनीय स्थल

हवा महल (Hawa Mahal)

Jaipur Me Ghumne ki Best Jagah
Hawa-Mahal

हवा महल, महाराजा सवाई सिंह द्वारा बनवाया गया महल हैI यह महल अद्भुत खूबसूरती का प्रतीक माना जाता हैI यह महल उस समय शाही महारानियों के लिए बनवाया गया था ताकि वो गली,महोल्ले में होने वाले त्यौहारों और उत्सवों को देख सकेंI इस महल को हिन्दू, राजपूत व इस्लामिक वास्तुकला द्वारा बनवाया गया है, जिसमें 953 झरोखे हैं जहाँ से आप आस-पास के खूबसूरत नजा़रों को देख सकते हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ घूमने के लिए प्रवेश शुल्क लगता है, जो विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये है और भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये हैI आप यहाँ सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:30 बजे तक घूम सकते हैंI

सिटी पैलेस (City Palace)

City Palace
City Palace

अगर आपको फ़ोटोग्राफ़ी का शौक है तो आपको सिटी पैलेस घूमने जरूर आना चाहिएI यहाँ से पूरे जयपुर की खूबसूरती देखते ही बनते हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ आने पर आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI विदेशी पर्यटकों के लिए यहाँ 350 रुपये का टिकट लगता है जबकि भारतीय पर्यटकों के लिए 75 रुपये का टिकट लगता हैI आप यहाँ सुबह 9:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक घूम सकते हैंI

नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)

Nahargarh Fort
Nahargarh Fort

नाहरगढ़ किला, जयपुर शहर का सबसे मशहूर किला है, जो लोगों के बीच में पिकनिक स्पॉट के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ से आप जयपुर और आमेर शहर का नज़ारा आसानी से देख सकते हैंI इस किले की सबसे खास बात ये है कि आप यहाँ मौजूद रेस्टोरेंट में खाने का भी लुफ्त उठा सकते हैंI यहाँ का वैक्स म्यूज़ियम आकर्षण का केंद्र हैI

प्रवेश शुल्क

यहाँ विदेशी पर्यटकों में वयस्कों के लिए 50 रुपये और छात्रों के लिए 25 रुपये का टिकट लगता है, जबकि भारतीय पर्यटकों में वयस्कों के लिए 20 रुपये और छात्रों के लिए 5 रुपये का टिकट लगता हैI यह सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

Jaigarh Fort
Jaigarh Fort

जयगढ़ किला का शाब्दिक अर्थ जीत का स्थान हैI अगर आपको हथियारों को देखने का शौक हैं तो यह जगह आपको खूब पसंद आएगाI यहाँ आपको राजपूत महाराजाओं के प्राचीन हथियार व तोप देखने को मिलेंगीI यह किला 3 किलोमीटर की दूरी में फैला हुआ है और आमेर व नाहरगढ़ किलों के समीप ही स्थित हैI

प्रवेश शुल्क

यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 35 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 85 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता हैI

जल महल (Jal Mahal)

Jal Mahal
Jal Mahal

मनसागर झील के ठीक बीचों-बीच स्थित जल महल मन मोहने वाला हैI यह किला महाराजा जय सिंह द्वितीय ने मुख्य तौर पर शिकार के अड्डे के रूप में बनवाया थाI लेकिन यह महल लोगों के बीच प्रवासी पक्षियों की झलक देखने के लिए प्रसिद्ध हुआI यहाँ से खूबसूरत पक्षियों को देखने का अनुभव बेहद सुखद होता हैI

प्रवेश शुल्क

यहाँ आने पर विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये प्रति व्यक्ति और भारतीय पर्यटकों को 10 रूपए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता हैI

पिंक सिटी बाजा़र (Pink City Bazaar)

Pink City Bazaar
Pink City Bazaar

पिंक सिटी बाजार चार अलग-अलग बाज़ारों का मिश्रण है जहाँ आपको राजस्थानी जूतियों से लेकर जयपूरी दुपट्टे व कई सजावटी सामान देखने को मिलेंगेI साथ ही यहाँ उँगलियाँ चाटने वाला पारंपरिक स्वादिष्ट खाना भी मिलेगा, तो फिर इंतजार किस बात का जयपुर जाएं तो यहाँ घूमने जरूर जाएँI

प्रवेश शुल्क

यहाँ जाने के लिए किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ देर रात तक शॉपिंग कर सकते हैंI

अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम (Albert Hall Museum)

  Albert Hall Museum
Albert Hall Museum

वेल्स के राजकुमार, अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर बना यह म्यूजियम अद्भुत  व अनोखी चीज़ों के लिए प्रसिद्ध हैI यहाँ आपको भारत के कई अलग-अलग भागों की चित्र कला देखने को मिलेगीI यह जयपुर के सुन्दर दर्शनीय स्थलों में से एक हैI

प्रवेश शुल्क

विदेशी पर्यटकों को 150 रूपए और भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI आप यहाँ सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:30 बजे घूमने के लिए आ सकते हैंI

गल्ताजी (Galta Ji)

Galta Ji
Galta Ji

अरावली के पहाड़ों में स्थित यह स्थान आपको शांति और आध्यात्मिकता से भर देगाI मंदिर की अनोखी बनावट इस जगह को बेहद खास बनाती हैI यहाँ का प्राकृतिक वातावरण व सात कुंड लोगों को इस माहौल में पूरी तरह लिप्त करने वाला हैI यहाँ हनुमान, राम, कृष्ण, सूर्य व विष्णु जी की मूर्तियां मौजूद हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए फ्री हैI

बिरला मंदिर (Birla Mandir)

birla mandir
birla mandir

बिरला मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थानों में से एक हैI देश के अलग-अलग भागों से लोग यहाँ दर्शन करने के लिए आते हैंI इस मंदिर में रखी लक्ष्मीनारायण की मूर्ती बेहद आकर्षक है, साथ ही इसकी अंदरूनी दीवार हिन्दू धर्म के दृश्यों को खूबसूरती से दर्शाती हैI

प्रवेश शुल्क

यह मंदिर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ आप सुबह 8:00 बजे  से दोपहर के 12:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 8:00 बजे तक घूम सकते हैंI

चोखी ढाणी (Chokhi Dhani)

Chokhi Dhani
Chokhi Dhani

अगर आप राजस्थान के पारंपरिक ग्रामीण वातावरण का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो चोखी ढाणी आपके लिए बेस्ट हैI यहाँ आप राजस्थान के लोक गीत, लोक नृत्य, कठपुतलियों का नाटक देख सकते हैंI साथ ही पारंपरिक राजस्थानी खाने का लुफ्त भी उठा सकते हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ पारंपरिक राजस्थानी खाना वयस्कों के लिए 600 रुपये और बच्चों के लिए 350 रुपये पर उपलब्ध हैI अगर आप एसी रॉयल राजस्थानी डाइनिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो वयस्कों के लिए 800 रुपये और बच्चों के लिए 500 रुपये लगता हैI यह शाम के 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहता हैI

झालाना लैपर्ड कंज़र्वेशन रिजर्व (Jhalana Leopard Conservation Reserve)

Jhalana Leopard Conservation Reserve
Jhalana Leopard Conservation Reserve

जयपुर अपने विविध वन्य जीवों के लिए भी मशहूर हैI 20 वर्ग किमी में फैला यह स्थान पहले शिकार का अड्डा हुआ करता था, जो आज के समय में एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल बन चुका हैI यहाँ आप खुली हुई जिप्सी में गाईड के साथ सफारी का आनंद ले सकते हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ सफारी का आनंद लेने के लिए 2,200 रुपये का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ आप सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से शाम के 6 बजे तक घूमने का आनंद ले सकते हैंI

जंतर मंतर (Jantar Mantar)

Jantar Mantar
Jantar Mantar

जी हाँ, आपने अभी तक जंतर-मंतर सिर्फ दिल्ली में ही देखा होगा, लेकिन जयपुर में भी एक जंतर-मंतर हैI जयपुर के इस जंतर-मंतर को  महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा बनाया गया थाI यह स्थान यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया हैI ज्योतिषीय व खगोलीय घटनाओं की भविष्यवाणी करने के लिए इसे बनाया गया हैI यहाँ मौजूद प्राचीन उपकरणों से समय, दिशा, ग्रहण, आदि का पता लगाया जाता हैI

प्रवेश शुल्क

यहाँ विदेशी वयस्क पर्यटकों के लिए 200 रुपये और छात्रों के लिए 100 रुपये का प्रवेश शुल्क लगता है, जबकि भारतीय वयस्क पर्यटकों को 40 रुपये और  छात्रों को 15 रूपए का टिकट लेना पड़ता हैI आप यहाँ सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:30 बजे तक घूम सकते हैंI

वर्ल्ड ट्रेड पार्क (World Trade Park)

World Trade Park
World Trade Park

वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर का मशहूर शॉपिंग व मनोरंजक स्थल हैI यह 11 मंज़िला इमारत दो ब्लॉक में हैI इसमें 500 से ज्यादा कपड़ों के स्टोर हैं, जिसमें आपको हर तरह के कपड़े मिल जाएँगेI यहाँ एक बहुत बड़ा फूड कोर्ट भी है जहाँ आप यहाँ के स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ़ उठा सकते हैंI

प्रवेश शुल्क

यह एक मॉल है, इसलिए यहाँ घूमने के लिए किसी तरह के प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह मॉल सुबह के 11:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक खुला रहता हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)

Rambagh Palace
Rambagh Palace

रामबाग पैलेस जयपुर के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है, जो कभी महाराजाओं का निवास स्थान हुआ करता थाI अब इसे दुनिया के सबसे अच्छे होटलों में गिना जाने लगा हैI शुरुआत में इसे राजा राम सिंह की नर्स के लिए बगीचे के रूप में बनवाया गया थाI

प्रवेश शुल्क

यहाँ विदेशी पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये और भारतीय पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 40 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह सुबह 6:00 बजे से  शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)

Akshardham
Akshardham Temple

जयपुर के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर का निर्माण हाल ही में किया गया हैI यह मंदिर वैशाली नगर, चित्रकोट, जयपुर के पास स्थित हैI अक्षरधाम मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर भी कहा जाता हैI यह मंदिर न केवल अपने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यह मंदिर पर्यटकों को हिंदू देवताओं की विभिन्न झलकियाँ भी प्रदान करता हैI

प्रवेश शुल्क

इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, इसलिए जब आप यहाँ घूमने आएं और अगर कोई आपसे भुगतान करने के लिए कहे तो किसी तरह के शुल्क का भुगतान न करेंI यह  मंदिर सुबह 7:30 से  दोपहर के 12:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 8:00 बजे तक खुला रहता हैI यह मंदिर सोमवार को बंद रहता है, इसलिए सोमवार को यहाँ आने से बचेंI

साम्भर झील (Sambhar Lake)

Sambhar Lake
Sambhar Lake

सांभर झील को साल्ट लेक के नाम से भी जाना जाता हैI इस झील के पास कैंपिंग का अनुभव भी किया जा सकता हैI यहां आने पर यहाँ का सूर्यास्त जरूर देखना चाहिएI

प्रवेश शुल्क

यहाँ घूमने के लिए किसी तरह के प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

पन्ना मीना कुंड (Panna Meena Kund)

Panna Meena Kund
Panna Meena Kund

यह जयपुर के लोकप्रिय वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक हैI इसकी स्थापना 16वीं शताब्दी में की गई थीI इस बावड़ी को मूल रूप से स्थानीय लोगों के दैनिक जरूरतों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति के लिए बनाया गया थाI

प्रवेश शुल्क

यहाँ घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहता हैं, इस दौरान आप यहाँ घूमने के लिए कभी भी आ सकते हैंI

अनोखी म्यूजियम (Anokhi Museum)

Anokhi Museum
Anokhi Museum

अनोखी म्यूजियम, गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हैI तीन मंजिला इस म्यूजियम में सौ से अधिक वस्त्र और ब्लॉक स्थायी रूप से प्रदर्शित हैं, जो जातीय और पश्चिमी कपड़ों पर जटिल ब्लॉक डिजाइन प्रदर्शित करते हैंI

प्रवेश शुल्क

यहाँ वयस्कों के लिए 30 रूपये, छात्रों के लिए 20 रूपये और बच्चों के लिए 15 रूपये का प्रवेश शुल्क लगता हैI यहाँ मंगलवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक घुमा जा सकता हैI

चांदपोल (Chandpole)

Chandpole
Chandpole

चांदपोल, जयपुर के केंद्र में स्थित हैI यह खरीदारी के शौकीन लोगों के लिए सबसे बेस्ट जगह हैI यह जयपुर के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है और लगभग 300 साल पुराना हैI

प्रवेश शुल्क

यह एक बाजार है, यहाँ प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह के 10:00 से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता हैI

जोहरी बाजार (Johari Bazaar)

Johari Bazaar
Johari Bazaar

जौहरी बाजार यानी ज्वैलर्स मार्केटI यह बाजार कीमती रत्नों, पोशाक आभूषणों, चूड़ियों, पारंपरिक कपड़ों, वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध हैI यदि आप शादी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह बाजार आपकी सभी जरूरतों के लिए सबसे अच्छी जगह हैI

प्रवेश शुल्क

यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सुबह 9:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक खुला रहता है और रविवार को बंद रहता हैI

जयपुर घूमने का सही समय – Best time to visit Jaipur

जयपुर घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से फरवरी तक का होता हैI आप यहाँ जब भी जाएँ तो गर्मी और बारिश के मौसम में जाने से बचेंI

जयपुर कैसे पहुँचे?

हवाई जहाज से– यदि आप यहाँ हवाई मार्ग से आते हैं तो “अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जयपुर” है, जो जयपुर शहर से मात्र 13 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI

ट्रेन से – अगर आप ट्रेन से आते हैं तो “जयपुर जंक्शन” यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैI

सड़क मार्ग से– जयपुर भारत के सभी राज्यों से सीधे जुड़ा हुआ हैI आप यहाँ सरकारी बस, प्राइवेट बस, निजी साधन या फिर टैक्सी बुक करके भी आसानी से पहुँच सकते हैंI

जयपुर में ठहरने के लिए 5 स्टार होटल

रेडिसन ब्लू होटल, जयपुर

प्लॉट नंबर 5 और 6, एयरपोर्ट प्लाजा, टोंक रोड, जय जवान-2, छोटी चौपड़, चंद्रकला कॉलोनी, दुर्गापुरा, जयपुर, राजस्थान

हिल्टन जयपुर

42, ग्रांड गीजगढ़, हवा सड़क, गीजगढ़ विहार कॉलोनी, बाइस गोदाम, जयपुर, राजस्थान

वेलकम हेरिटेज पारंपरिक हवेली

एसी-4-सी, गायत्री मार्ग, सवाई जय सिंह हाईवे, बानी पार्क, जयपुर, राजस्थान

FAQ | जयपुर में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले

जयपुर घूमने में कितना दिन लगता है?

जयपुर आप 2 से 3 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

जयपुर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 5000 रूपए में जयपुर आराम से घूम सकते हैंI

जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच क होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे जयपुर में कहाँ रहना चाहिए?

जयपुर में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय जयपुर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

जयपुर में आप रात में हवा महल, मूर्ति सर्किल, जयपुर बार स्टॉक एक्सचेंज, अमर जवान ज्योति, जवाहर सर्किल गार्डन, नाहरगढ़ किला और ब्लैकआउट पब घूम सकते हैंI रात में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में जयपुर में क्या कर सकते हैं?

जयपुर में  ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात में घूम सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...