होली के लिए अभी से तैयार करें अपने लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन: Holi Blouse Designs
आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिजाइनों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप होली में किसी भी साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इसलिए आपको यह डिजाइन अपनी टेलर से बनवानी चाहिए।
Blouse Designs for Holi: होली का त्योहार आने वाला है और इसके लिए महिलाओं ने शॉपिंग शुरू कर दी होगी। होली के दिन अक्सर शादीशुदा महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं, और वह साड़ी में तब ज्यादा खूबसूरत लगती हैं जब वह उस साड़ी के साथ मैच करता हुआ कोई नई डिजाइन वाला ब्लाउज पहनती हैं। ब्लाउज़ का फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है, क्योंकि ब्लाउज़ किसी भी साड़ी को खूबसूरत लुक देने में अहम भूमिका निभाता है, और ब्लाउज़ साधारण साड़ी में भी आकर्षण जोड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिजाइनों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप होली में किसी भी साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इसलिए आपको यह डिजाइन अपनी टेलर से बनवानी चाहिए।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं क्योंकि आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। अब ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं क्योंकि ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ में न सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलता है बल्कि आपकी साड़ी भी अलग दिखती है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ आप गले में चोकर, गारलैंड आदि स्टाइलिश एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं।
कॉलर नेक ब्लाउज़

इन दिनों साड़ियों के साथ कॉलर वाले ब्लाउज़ काफी पसंद किए जा रहे हैं। क्योंकि एक कॉलर में आपको कई तरह के ब्लाउज़ डिजाइन आइडियाज आसानी से मिल जाते हैं जैसे नेक बंद कॉलर, ओपन कॉलर, डिजाइन किया हुआ कॉलर आदि। हालांकि, महिलाएं अलग-अलग तरह के कॉलर वाले ब्लाउज़ डिजाइन करवाना पसंद करती हैं। आप भी अपनी साड़ी के हिसाब से ब्लाउज़ डिज़ाइन चुन सकती हैं और किसी भी बुटीक से सिलवा सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज़ विद डोरी

अगर आप थोड़ी ट्रेंडी टाइप की हैं और बनारसी साड़ी में थोड़ा और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज़ पहनना आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया है। आप साड़ी के साथ पहनने के लिए डोरी के साथ बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक ब्लाउज़ डिज़ाइन का चयन करना है और इसे बुटीक वाले को देना है। साथ ही आप डोरी के साथ एक डिज़ाइनर पेंडेंट भी ले सकते हैं। इसे पहनकर आपका ब्लाउज़ और भी अच्छा लगेगा।
फ्रंट ओपन चेन ब्लाउज़

फ्रंट ओपन चेन ब्लाउज़ का इन दिनों काफी चलन है। अगर आपको होली में सिंपल साड़ी पहनने का शौक है तो आप इसके साथ ओपन चेन ब्लाउज़ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज़ न सिर्फ आपके लुक को डिफरेंट लुक देगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। लेकिन यह ब्लाउज़ थोड़े टाइट फैब्रिक में ही अच्छा लगता है।
फ्रिल कॉलर नेक ब्लाउज़

गर्मियों में फ्रिल कॉलर के ड्रेस का ट्रेंड भी काफी ज्यादा चलता है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज़ पर भी इस तरह के नेक वाले डिज़ाइन को बनवा सकते हैं। क्योंकि होली में न ज्यादा ठंडी रहती है न गर्मी। साथ ही अगर आप फ्रिल कॉटन के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाती हैं, तो आपके लुक काफी हटकर नज़र आ सकता है।
