Rubina Dilaik Blouse: छोटे परदे की क्वीन रुबीना दिलैक दो प्यारी बच्चियों की मां बनने के बावजूद लगातार लाइमलाइट में छाई रहती हैं। रुबीना खूबसूरत ड्रेसेज पहनती हैं, जिसमें शानदार साड़ियां भी शामिल हैं। रुबीना के ब्लाउज भी कमाल के और बेहद स्टाइलिश होते हैं। आइए नजर डालते हैं रुबीना दिलैक के 7 ब्लाउज डिजाइन पर।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
यह ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन में होने के साथ ही डीप प्लंजिंग पैटर्न में है। इसकी स्लीव्स छोटी हैं और यह काफी स्टाइलिश लुक में है। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं।
स्ट्राइप्ड ब्लाउज
स्ट्राइप्ड ब्लाउज सुंदर दिखते हैं और लंबाई सा असर देते हैं। यदि आप लॉन्ग लुक चाहती हैं, तो इस पैटर्न वाले ब्लाउज को पहनें। इसे आप न सिर्फ प्लेन साड़ियों के साथ पहन सकती हैं बल्कि यह फ्लोरल प्रिन्ट वाली साड़ियों के साथ भी सुंदर दिखेगा। इस तरह के ब्लाउज को बनवाना भी आसान है, बस इसके साथ वी नेकलाइन ज्यादा सुंदर दिखेगी।
स्ट्रैप नेकलाइन ब्लाउज
रुबीना का यह ब्लाउज अपने हटके कट और नेकलाइन की वजह से खास दिख रहा है। यह ब्लाउज उन लड़कियों और महिलाओं के लिए सही है, जिन्हें ग्लैम लुक पसंद आता है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगा और स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज सुंदर दिखने के साथ ग्लैम लुक भी देते हैं। इस ब्लाउज को रुबीना ने लहंगे के साथ पहना है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। पार्टी में पहनने के लिए यह ब्लाउज परफेक्ट है, जो आपके लुक को निखारने के क्षमता रखता है।
लेस ब्लाउज
यह ब्लाउज सिम्पल है लेकिन इसकी नेकलाइन और स्लीव्स पर लगी सिल्वर लेस इसके लुक को निखार रही है। प्लेन साड़ी के साथ जब प्लेन ब्लाउज पहना जाए तो लुक भले ही सिम्पल लेकिन गॉर्जियस आता है। इस ब्लाउज का नेकलाइन स्वीटहार्ट है और स्लीव्स हाफ है, जो सब पर सूट कर जाएगा।
शीयर ब्लैक ब्लाउज
शीयर फैब्रिक में बना यह ब्लैक ब्लाउज किसी भी साड़ी की शान हो सकता है। इसे स्टाइलिश तरीके से बनाया भी गया है, जिसकी नेकलाइन ऊपर तक है लेकिन लाइनिंग डीप प्लंजिंग स्टाइल में है। इसकी स्लीव्स भी फुल है और यह अल्ट्रा ग्लैम लुक दे रहा है।
हॉल्टर ब्लाउज

हॉल्टर ब्लाउज आपको सही मात्रा में ग्लैम लुक देते हैं। रुबीना का यह हॉल्टर ब्लाउज तो इस तरह से खास है कि इसकी नेकलाइन पर ब्लाउज से मैचिंग कलर में एम्ब्रॉएडरी की हुई है।
