Yellow Saree for Saraswati Puja: सरस्वती पूजा पर पीले कपड़े पहनने को शुभ माना जाता है। यदि आप भी इस सरस्वती पूजा पीली साड़ी पहनना चाह रही हैं, तो हम आपके लिए पीली साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स लाए हैं। कई सेलेब्स ने पीली साड़ियां पहनी हैं और ये स्टाइल टिप्स हम उनसे ही सीखेंगे। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं कि इस सरस्वती पूजा हम पीली साड़ी को कैसे स्टाइल कर सकते हैं।
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित की तरह अपनी पीली साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कीजिए। यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज का फैब्रिक साड़ी से मैच करे ही, आप बॉर्डर से मैच करते शेड का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ब्लाउज की नेकलाइन और बाजू के आगे की ओर लेस लगवा कर साड़ी के लुक को बढ़ाया जा सकता है। इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ सिर्फ इयररिंग्स ही अच्छे लगते हैं।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे की तरह यदि आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं और आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, तो इसी तरह के ब्लाउज को ट्राई कीजिए। यह हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज आपकी साड़ी की रौनक बढ़ा देगा। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्विन वर्क और ब्लाउज पर मैचिंग वर्क इसके कॉम्बिनेशन को खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ किसी अलग रंग की इयररिंग्स पहनिए, लुक ही बढ़ जाएगा।
रानी मुखर्जी
यदि आप रानी मुखर्जी की तरह यलो बनारसी साड़ी पहन रही हैं और आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो सिम्पल हाफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा लीजिए। इसके साथ मैट गोल्ड में टेंपल जूलरी सुंदर लगती है। बालों को बांध कर ही रखिए।
खुशी कपूर
प्रिंटेड यलो साड़ी का अलग ही लेवल होता है, यह हटके दिखती है। अगर आप खुशी कपूर की तरह इस सरस्वती पूजा पर प्रिंटेड यलो साड़ी पहनने की योजना बना रही हैं, तो इस तरह के हाई नेक हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज को ट्राई कीजिए। ब्लाउज पर मिरर वर्क भी है, जिसकी वजह से इसका लुक बढ़ गया है। इसके साथ स्टड्स और बंधे बाल ही सूट करेंगे।
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े की तरह एम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी पहन रही हैं, तो प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज आपके लुक को शानदार बना सकते हैं। इसके साथ बाल खुले रकहिए और कान में गोल्डन कलर के हेवी झुमके पहनिए। माथे पर छोटी बिंदी आपके लुक को कम्प्लीट कर सकती है।
रवीना टंडन
यलो साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज कितना सोबर लुक दे सकता है, यह रवीना टंडन के इस लुक से पता चल रहा है। प्लेन यलो कॉटन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज आपके लुक को और सोबर बना देगा और जब ब्लाउज की नेकलाइन शॉर्ट हो तो यह और खूबसूरत दिखता है। इसके साथ कंगन और कान में झुमके सुंदर लगेंगे। बालों को बांधकर माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगा लीजिए।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका की तरह यदि आप लगभग प्लेन यलो साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज सुंदर दिखेगा। गले में चोकर और कान में मैचिंग स्टड्स आपके लुक को और खूबसूरत बना देंगे।
