साड़ी स्‍टाइल
new ways to saree Credit: istock

Saree Style: साड़ी केवल भारतीय संस्‍कृति की पहचान ही नहीं कराती बल्कि किसी भी महिला को स्‍टाइलिस्‍ट और आकर्षक भी बना सकती है. हालांकि कई महिलाओं के लिए इसे संवारना और संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी लाखों भारतीय महिलाएं इसे नियमित रूप से पहनना पसंद करती हैं. इनदिनों मार्केट में रेडी-टू-वियर साड़ी भी उपलब्‍ध हैं, जो परफेक्‍ट तरीके से आपके ओकेजन के साथ मैच कर जाती हैं. क्‍या आप जानते हैं कि साड़ी पहनने के सैकड़ों अलग-अलग स्‍टाइल हैं जो आपके लुक को डिफरेंट बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ आकर्षक साड़ी पहनने के तरीकों के बारे में, जिससे परफेक्‍ट लुक पाया जा सकता है.

कंट्रास्टिंग ब्‍लाउज और पेटीकोट


साड़ी स्‍टाइल
Blouse Design for different style Credit: istock

ज्‍यादातर महिलाएं साड़ी को ब्‍लाउज और पेटीकोट के साथ पेयर करना पसंद करती हैं. लेकिन परफेक्‍ट लुक पाने के लिए कंट्रास्‍ट कलर के ब्‍लाउज का चुनाव किया जा सकता है. इससे साड़ी की खूबसूरती को चार चांद तो लगते ही हैं साथ ही स्‍टाइलिस्‍ट लुक भी नजर आता है. अपनी साड़ी को शानदार ढंग से अलग दिखाने के लिए अपने पेटीकोट का सही फैब्रिक और स्‍टाइल चुनना अनिवार्य है. इसके अलावा शिफॉन की साड़ी के साथ अलग कलर का पे‍टिकोट पेयर किया जा सकता है.

ड्रैजलिंग साड़ी ड्रैप

साड़ी स्‍टाइल
Saree Looks Credit: istock

क्‍या आप साड़ी पहनने के पारंपरिक स्‍टाइल से बोर हो चुकी हैं? यदि हां तो बेल्‍ट स्‍टाइल, धोती स्‍टाइल, मुमताज स्‍टाइल, पैंट स्‍टाइल और बटरफ्लाई स्‍टाइल की साड़ी ड्रैपिंग का चुनाव कर सकती हैं. फैशन के अनुसार साड़ी ड्रैपिंग की स्‍टाइल में भी बदलाव आते रहते हैं. साड़ी ड्रैपिंग स्‍टाइल का चुनाव हमेशा फिगर और फैशन के आधार पर करना चाहिए. इन दिनों ड्रैजलिंग साड़ी फैशन में इन है. यह स्‍टाइल युवतियों पर अधिक फबती है.

हाई हील है जरूरी


साड़ी स्‍टाइल
saree with high heels Credit: istock

साड़ी लुक को फरफेक्‍ट बनाने के लिए सही फुटवेयर का चुनाव करना जरूरी है. साड़ी पहनते समय कभी भी प्‍लेटफॉर्म, वेजेज और बूट्स के बारे में न सोचें. फैशन ब्‍लॉगर्स का मानना है कि साड़ी के साथ हाई हील का चुनाव करना चाहिए. साड़ी में एक इंच से ज्‍यादा हील न दिखाएं. इसके अलावा ऐसी हील का चुनाव करें जो मॉडर्न लुक दें.

पल्‍लू हो खास


साड़ी स्‍टाइल
Different saree style Credit: istock

पल्‍लू के ड्रेप का स्‍टाइल आपकी हाइट के हिसाब से होना चाहिए. एक बेहद छोटा या ऊंचा पल्‍लू आपके साड़ी के लुक को खराब कर सकता है. स्‍टाइलिश दिखने के लिए पल्‍लू की लंबाई पर्याप्‍त होनी चाहिए. नेट, जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहनते समय याद रखें कि पल्‍लू को कभी पिन-अप न करें. पिन-अप करने से साड़ी का सही ड्रैप नहीं दिखेगा. गर्लिश लुक के लिए खुले पल्‍ले का चुनाव किया जा सकता है.

परफेक्‍ट टकिंग


साड़ी स्‍टाइल
Perfect Saree tucking Credit: istock

साड़ी में स्‍मार्ट लुक तब आता है जब इसे परफेक्‍ट तरीके से टक किया जाए. साड़ी को हमेशा अपनी कमर के चारों ओर एक अच्‍छी ऊंचाई पर लपेटें. अपनी नाभि के नीचे प्‍लेट्स को टक करने से पहले, यह सुनिश्चित करना महत्‍वपूर्ण है कि क्रीज का तल समतल हो. पतली लड़कियां साड़ी को अधिक टाइट टक न करें इससे साड़ी का लुक बिगड़ सकता है. भारतीय साड़ी को सही स्थिति में और साफ-सुथरे तरीके से टक करना जरूरी है.