oily foods
oily foods Credit: istock

Unique Cafes: क्‍या आप भी अलग-अलग स्‍वादिष्‍ट खाने के शौकीन हैं. क्‍या आपका मन हर बार फूड में कुछ नया ट्राई करने का करता है. तो नोएडा का सेक्‍टर 104 खाने के शौकीनों के लिए एक बढि़या जगह हो सकती है. लॉकडाउन के एक साल बाद ये सेक्‍टर चर्चा का विषय बन गया था. यहां कई विचित्र कैफे, पब और बार हैं, जिनकी डिशेस खास और यूनीक हैं. इसके अलावा आर्ट लवर्स के लिए आर्ट गैलेरी भी उपलब्‍ध हैं जो सभी आयु वर्ग के लोगों को दिल्‍ली तक आकर्षित करती हैं. यही वजह है कि वीकेंड में कैफेस में जाने वालों की भीड़ लग जाती है और कई बार तो लोगों को अपना मनपसंद खाना खाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ जाता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही नायाब कैफेज के बारे में जिसकी आश्‍चर्य कर देने वाली सर्विस उसे खास बनाती हैं.

बार्क स्‍ट्रीट कैफे

नोएडा सेक्‍टर 104
Noida Sector 104 are famous for their cafes Credit: istock

बार्क स्‍ट्रीट कैफे एक पेट फ्रेंडली कैफे है जिसे सितंबर 2019 में खोला गया था. इस कैफे में पेट लवर्स अपने पेट के साथ विभिन्‍न कुजीन इंज्‍वॉय कर सकते हैं. कैफे का मेन्‍यू काफी रिजनेबल बनाया गया है जिसे कॉलेज और स्‍कूल गोइंग यंगस्‍टर्स आसानी से अफॉर्ड कर सकते हैं. कैफे का इंटीरियर लोगों को काफी आकर्षित करता है क्‍योंकि यहां पेट के लिए झूले, कैबिन और गेम्‍स का अरेंजमेंट किया गया है. फूड लवर्स को वेज और नॉनवेज हर तरह का स्‍नैक्‍स मिल सकता है.

डी’लैन कैफे

नोएडा सेक्‍टर 104
Noida Sector 104 are famous for their dishes Credit: istock

डी’लैन कैफे जो नोएडा के सेक्‍टर 104 बाजार में स्थित है, यहां भारतीय और यूरोपीय व्‍यंजनों का स्‍वाद चखा जा सकता है. यदि आप नोएडा में खाने के लिए बेस्‍ट कैफे की तलाश कर रहे हैं तो डी’लैन कैफे बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है. यहां का एवोकैडो टोस्‍ट और सोरडॉफ फ्रेंच टोस्‍ट फूड लवर्स द्वारा खासा पसंद किया जाता है. इंडो-यूरोपियन पसंद करने वालों के लिए एक दम बढि़या मेनू है जिसे खाए बिना आप रह नहीं सकेंगे. इसके अलावा यहां आपको डाइट फ्रेंडली डिशेस भी मिल जाएंगे जो काफी टेंपटिंग हैं. कैफे का एम्‍बीएंस बहुत ही भव्‍य और सुखद है जहां 30 से 40 लोगों की छोटी पार्टी भी प्‍लान की जा सकती है.

द सैफरोन बुटीक

नोएडा सेक्टर 104
Noida Sector 104 are famous for their cafes Credit: istock

यदि आप अपने पार्टनर के साथ विभिन्‍न कुजीन का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं तो द सैफरोन बुटीक को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. ये जगह पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ क्‍लासी भी है. यहां का मटन रोगन जोश, कढ़ाई पनीर, तंदूरी चिकन और डेजर्ट लोगों की खास पसंद बन चुका है. फूड लवर्स के एंटरटेनमेंट के लिए म्‍यूजिक की भी व्‍यवस्‍था की गई है.

कैफे रूट 104

नोएडा सेक्टर 104
Many cafes of Noida in Sector 104 Credit: istock

नोएडा सेक्‍टर 104 में स्थित कैफे रूट 104 युवाओं के बीच काफी फेमस है. यहां का खाना कैफे की यूएसपी है. एक बड़े महंगे होटल की तरह यहां अपको विभिन्‍न एशियन कुजीन वो भी कम बजट में मिल जाएंगी. भारतीय व्‍यंजनों के अलावा कॉन्टिनेंटल खाने वालों के लिए भी कई वैराइटी उपलब्‍ध हैं. कोरियन फूड लवर्स के लिए भी कई डिशेज हैं. यहां का टॉम यूम, मनचाऊ, हॉट एंड सॉर, मंडु-गुक कोरियन सूप के तो लोग दिवाने हैं. कैफे का इंटीरियर लोगों को काफी पसंद आता है.