साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए श्वेता तिवारी के लुक्स को करें फॉलो: Shweta Tiwari Saree Looks
आज हम आपको श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकते हैं।
Shweta Tiwari Saree Looks: हॉटनेस के मामले में पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी किसी से कम नहीं है। वह 40 की उम्र में भी अपनी बेटी को हुस्न के मामले में कड़ी टक्कर देती है। श्वेता हर तरह के आउटफिट में लाजवाब लगती है। श्वेता तिवारी अक्सर बेहद खूबसूरत सर्दियों में नजर आती है, जिन्हें देखकर हर महिला को उसे रीक्रिएट करने का मन करता है आज हम आपको श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकते हैं।
Also read: Manisha Rani का ये ग्रीन आउटफिट है बेस्ट फॉर मीटिंग, इवेंट या आउटिंग | Grehlakshmi गृहलक्ष्मी
ग्रीन शिमर साड़ी
श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक ग्रीन शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक पेश किया। इस साड़ी का रंग हरे और शिमरी टेक्सचर से भरपूर था, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। श्वेता की साड़ी के साथ मेल खाते हुए उनके मेकअप ने भी इस लुक को पूरा किया। उनका मेकअप भी इस लुक के साथ एकदम परफेक्ट था। श्वेता ने अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए न्यूट्रल बेस चुना था। उनकी आंखों पर स्मोकी आईशैडो और लंबे मस्कारा वाले पलकों ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया था। गालों पर हल्का ब्लश और होंठों पर न्यूड पिंक लिपस्टिक उनके मेकअप को सॉफ्ट और नेचुरल रखे हुए थे, जो उनके लुक को पूरी तरह से बैलेंस कर रहा था।
प्री ड्रेप्ड साड़ी
श्वेता तिवारी की ब्लैक शिमर साड़ी में हल्की सी शाइन और एक परफेक्ट फॉल था। प्री-ड्रेप्ड स्टाइल ने उनके लुक को बेहद मॉडर्न और ट्रेंडी बना दिया था, जो इस साड़ी को पहनने में आसानी भी प्रदान करता है। इस साड़ी के साथ उन्होंने एक हल्का डिजाइनर ब्लाउज़ पहना था, जिसमें शानदार कट और फिट था, जो उनके लुक को और भी पॉलिश्ड बना रहा था। श्वेता का मेकअप इस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट था। उन्होंने अपने चेहरे को एक निखरी हुई त्वचा का बेस दिया, जो उनके ग्लोइंग लुक को बढ़ाता था। आंखों पर उन्होंने स्मोकी आईशैडो का इस्तेमाल किया था, जिसमें शिमरी ब्लैक शेड्स और डार्क लिक्विड आईलाइनर था। होंठों पर उन्होंने सॉफ्ट न्यूड या पिंक शेड्स की लिपस्टिक लगाई थी, जिससे उनका लुक सॉफ्ट और क्लासी बना।
पिंक साड़ी
श्वेता तिवारी की ये पिंक साड़ी शिमर वाले कपड़े से बनी हुई थी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर थी। यह बॉर्डर साड़ी को एक भव्य और रॉयल लुक दे रही थी, जो श्वेता के लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। साड़ी के साथ उनका ब्लाउज़ भी काफी स्टाइलिश था, जो खूबसूरत कढ़ाई और फिट में था। उनका मेकअप इस लुक के लिए एकदम परफेक्ट था। श्वेता ने अपनी त्वचा को ग्लोइंग और निखरी हुई बनाए रखा था, जिससे उनके चेहरे पर एक फ्रेश और यंग लुक आ रहा था। आंखों पर उन्होंने शिमरी पिंक और न्यूड आईशैडो का इस्तेमाल किया था, जिससे उनकी आंखों में एक सॉफ्ट लेकिन ग्लैमरस फिनिश आई थी।
रेड साड़ी
श्वेता की रेड साड़ी ग्लैमरस और रॉयल फील दे रहा है। साड़ी की स्लीक फॉल और कढ़ाई से सजा गोल्डन बॉर्डर साड़ी को और भी इंटरेस्टिंग बना रहा था। इस साड़ी को श्वेता ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से पहना था, जो उनके बॉडी शेप को फ्लॉन्ट कर रहा था और बेहद सुंदर दिख रहा था। उनके साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ में हलकी डिटेलिंग थी, जो उनके लुक को और परफेक्ट बना रही थी। उन्होंने अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सॉफ्ट और लाइट बेस का चुनाव किया था, जिससे उनका चेहरा ताजगी से भरा हुआ दिख रहा था। श्वेता की आंखों पर स्मोकी आईशैडो था, जो उनके लुक को बहुत ड्रामाटिक बना रहा था।
