Summary: दिशा पाटनी के कथित बॉयफ्रेंड पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के बारे में जानें
उदयपुर में नूपुर सेनन की शादी से सामने आए वायरल वीडियो के बाद दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। दोनों को एक साथ कई मौकों पर देखा गया है।
Who is Talwiinder Singh: एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म या फिटनेस वीडियो नहीं, बल्कि उनकी कथित लव लाइफ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियोज में दिशा पाटनी को एक व्यक्ति के साथ देखा जा रहा है। यह वीडियो नूपुर सैनन की शादी से है और कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू हैं। आइए जानते हैं तलविंदर सिंह सिद्धू के बारे में सब कुछ।
दिशा पाटनी का वायरल वीडियो और तलविंदर सिंह सिद्धू
वायरल हो चुके वीडियो में दिशा और तलविंदर एक साथ खड़े दिखाई देते हैं और दोनों हाथों में हाथ डाले मौनी रॉय के बिजनेसमैन पति सूरज नांबियार से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया, जब वे मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे। तलविंदर हमेशा की तरह इस दौरान भी फेस मास्क में दिखे, क्योंकि वह अपनी पहचान को लेकर काफी प्राइवेट माने जाते हैं।
पहले भी साथ देखा जा चुका है दिशा और तलविंदर को
इससे पहले भी दिशा पाटनी को लेकर ऐसी ही अटकलें लग चुकी हैं। कुछ दिन पहले वह गोवा में एक्टर अरशद वारसी के साथ थीं, जहां उन्हें कार में एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था। उस समय भी उस व्यक्ति का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन वह दिशा के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखा। तब भी यह कयास लगाए गए थे कि वह व्यक्ति तलविंदर ही हो सकते हैं।
दिशा की चुप्पी
अब तक दिशा पाटनी और तलविंदर दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। न ही इससे जुड़ा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट ही किया गया है। बावजूद इसके, शादी से सामने आए वीडियोज की वजह से लोग यह मानने लगे हैं कि दिशा और तलविंदर के बीच कुछ खास चल रहा है। दोनों के फैंस इस नए कपल को लेकर उत्साहित हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ दोस्ती भी मान रहे हैं।
कौन हैं तलविंदर सिंह सिद्धू ?
तलविंदर सिंह सिद्धू को म्यूजिक इंडस्ट्री में तलविंदर के नाम से जाना जाता है, जो एक पॉपुलर पंजाबी आर्टिस्ट हैं। इनका जन्म नवंबर 1997 में पंजाब के तरनतारन में हुआ था। बचपन का कुछ समय उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में भी बिताया, जिसका असर उनके म्यूजिक में साफ नजर आता है। तलविंदर का म्यूजिक ट्रेडिशनल पंजाबी रंग के साथ-साथ हिप-हॉप, आरएंडबी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे इंटरनेशनल साउंड्स का खूबसूरत मिश्रण है। वह अक्सर चेहरे पर खास तरह का फेस पेंट या मास्क लगाकर परफॉर्म करते हैं। उनका मानना है कि यह उनकी आर्टिस्टिक चॉइस है, ताकि वह अपनी निजी जिंदगी और पब्लिक पहचान को अलग रख सकें।
तलविंदर को ‘गाह’, ‘धुंधला’, ‘ख़याल’, ‘नशा’, ‘विशेज़’, ‘तू’ और ‘फंक सॉन्ग’ जैसे ट्रैक्स ने खास पहचान दिलाई। पाकिस्तानी सिंगर हसन रहीम के साथ किया गया उनका गाना ‘विशेज’ पॉपुलर रहा। अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपना डेब्यू एल्बम ‘मिसफिट’ रिलीज़ किया, जिसमें 13 गाने शामिल थे। इसके अलावा वह दुआ लीपा और जी-ईजी जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के लिए ओपनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं।
