आपके सामने अगर यह सवाल है कि आप किस तरह अपने मोबाइल में आए सभी मीडिया को डाउनलोड कर सकते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आपके मोबाइल फोन पर सारे फोटोज और विडियोज अपने आप डाउनलोड हो जाएं, इसके लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल फोन पर इंटरनेट प्लान हो क्योंकि इसी के इस्तेमाल से आपके मोबाइल फोन पर नए फोटोज, विडियोज और ऑडियो डाउनलोड होते हैं।

ऐसे ऑन करें ऑटोमैटिक डाउनलोड

 

फोटो, वीडियो और ऑडियो आपके मोबाइल फोन पर अपने आप डाउनलोड हो जाएं, इसके लिए –

व्हाट्सप्प खोलें।

अधिक विकल्प के बाद सेटिंग्स पर टैप अकरें।

इसके बाद स्टोरेज और डाटा पर टैप करके ‘मीडिया ऑटोमैटिक डाउनलोड’ पर क्लिक करें।

यहां आप यह चुन सकते हैं कि आपका व्हाट्सप्प मीडिया को ऑटोमैटिक तरीके से कब डाउनलोड करे।

ध्यान दें –

कोरोना वायरस महामारी के दौरान नेटवर्क में बाधा न आए, इसके लिए व्हाट्सप्प अन्य सर्विसेज से भी जुड़ रहा है। मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं कम हों, इसके लिए व्हाट्सप्प ने कुछ क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो मैसेज को ऑटोमैटिक तरीके से डाउनलोड करना बंद कर दिया है।

क्या करें जब –

मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर रहे हों

मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय कुछ चुने हुए मीडिया ऑटोमैटिक तरीके से डाउनलोड हो जाएंगे।

वाई- फाई का इस्तेमाल कर रहे हों

वाई- फाई से जुड़े रहने के दौरान चुने गए मीडिया अपने आप डाउनलोड हो जाएंगे।

रोमिंग के दौरान

जब आप रोमिंग पर होंगे, तब भी चुने गए मीडिया ऑटोमैटिक तरीके से डाउनलोड हो जाएंगे।

ध्यान दें –

अमूमन रोमिंग डाटा बहुत महंगा पड़ता है। इसलिए रोमिंग पर ऑटोमैटिक तरीके से मीडिया डाउनलोड होने पर आपका मोबाइल सेवा प्रदाता बहुत ज्यादा शुल्क ले सकता है।

कहां दिखता है ऑटोमैटिक डाउनलोड किया गया मीडिया

ऑटोमैटिक डाउनलोड किया गया मीडिया आपकी गैलरी में दिखता है। अगर आप चाहते हैं कि मीडिया आपके मोबाइल फोन की गैलरी में न दिखे, तो आपको अपने व्हाट्सप्प फोटो, ऑडियो और वीडियो फ़ोल्डर में .nomedia फाइल या फ़ोल्डर बना लेना चाहिए। अगर आप यह करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से साउन्लोड की गई किसी भी फाइल एक्सप्लोरर एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप बाद में ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ .nomedia फाइल या फ़ोल्डर को हटा देना है। इसके बाद व्हाट्सप्प मीडिया आपके मोबाइल फोन की गैलरी में दिखने लगेगा।

ऐसे मैनेज करें नोटिफिकेशन

 

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने मोबाइल फोन में नोटिफिकेशन को मैनेज करना चाहते हैं। फिर आपका मन चाहे नोटिफिकेशन की आवाज बदलने का हो या प्रीव्यू देखने का, आपको समझ नहीं आता कि ये बदलाव कैसे किए जाते हैं। आप अगर व्हाट्सप्प को डेस्कटॉप पर हैंडल करते हैं, तो यहां पर अलर्ट को भी मैनेज किया जा सकता है। सच तो यह है नोटिफिकेशन को मैनेज करना इतना भी मुश्किल नहीं है। इसे आप अपने व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाकर आसानी से मैनेज कर कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प वेब/ डेस्कटॉप खोलें।

मेन्यू या तीन बिन्दु पर टैप करें।

अब सेटिंग्स पर जाने के बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

क्या- क्या कर सकते हैं

यहां आप कॉन्वर्सेशन टोन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। यह आने वाले या जाने वाले मैसेज के लिए आवाज से संबंधित है।

मैसेज और ग्रुप के लिए नोटिफिकेशन टोन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

वाइब्रेशन के समय को तय किए जा सकता है।

यह भी सेट कर सकते हैं कि एंड्रॉयड 9 या इससे पुराने वर्ज़न पर पॉप- अप नोटिफिकेशन दिखेगा या नहीं।

नोटिफिकेशन की लाइट के रंग को चुना जा सकता है।

यह भी सेट कर सकते हैं कि एंड्रॉयड 5 या इससे नए वर्ज़न पर हाई प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करना है या नहीं। इससे स्क्रीन पर सबसे ऊपर नोटिफिकेशन के प्रीव्यू दिखते हैं। इसे बैनर नोटिफिकेशन को ऑफ करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

इसके अलावा आप यहां कॉल्स के लिए रिंगटोन और वाइब्रेशन को भी मैनेज कर सकते हैं।

ध्यान दें –

हाई प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन को ऑफ करने से व्हाट्सप्प पर मिलने वाले नोटिफिकेशन स्क्रीन पर नीचे दिखने लगते हैं।

आप चाहें तो सभी चैट के लिए अलर्ट और आवाज को एक साथ कुछ समय के लिए भी ऑफ कर सकते हैं। अगर आप नोटिफिकेशन को फिर से ऑन करना चाहते हैं, तो रिस्टोर करने के लिए क्लिक करने की जरूरत पड़ती है।

चैट या ग्रुप चैट को म्यूट करने के लिए

चैट या ग्रुप चैट खोलें।

मेन्यू पर जाने के बाद सेटिंग्स पर जाएं।

अब ‘नोटिफिकेशन को म्यूट करें’ पर क्लिक करें।

यहां आपको यह चुनना है कि आपको कितने समय के लिए नोटिफिकेशन को ऑफ करने की जरूरत है –

8 घंटे

1 सप्ताह

1 साल  

‘नोटिफिकेशन म्यूट करें’ पर क्लिक करें।

चैट या ग्रुप चैट को अनम्यूट करने के लिए

अगर आप नोटिफिकेशन को फिर से ऑन करना चाहते हैं, तो म्यूट की गई चैट को खोजें।

मेन्यू पर जाने के बाद सेटिंग्स पर जाएं।

म्यूट की गई चैट को ढूंढें।

अब ‘नोटिफिकेशन को म्यूट से हटाएं’ पर क्लिक करें।

ध्यान दें –

ग्रुप कॉल्स के लिए डिफॉल्ट रिंगटोन का इस्तेमाल किया जाता है। इस रिंगटन को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता है।

आपके लिए यह जानना और समझना जरूरी है कि अगर आप अपने मोबाइल फोन पर किसी चैट या ग्रुप चैट को म्यूट करते हैं, तो वह म्यूट आपके व्हाट्सप्प वेब और डेस्कटॉप पर भी म्यूट ही रहता है।

आपके फोन और कंप्यूटर के अन्य सभी नोटिफिकेशन सेटिंग्स अलग- अलग होती हैं। उनका एक- दूसरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें – 

Whatsapp Help : क्या है ब्रॉडकास्ट लिस्ट, कैसे बनाएं और इस्तेमाल में लाएं ब्रॉडकास्ट मैसेज

Whatsapp Help : ऐसे बदलें वॉलपेपर और ऐसे एडिट करें फोटो के साथ वीडियो

 

‘Whatsapp Help : ऐसे सेटअप करें ऑटोमैटिक डाउनलोड फीचर और मैनेज करें नोटिफिकेशन ‘ टेक्नॉलजी सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही टेक्नॉलजी से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com