Summary: सोहा अली खान का खुलासा: इटली में दिनदहाड़े हुआ शर्मनाक हादसा
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने पॉडकास्ट में इटली में हुई शर्मनाक घटना का खुलासा किया। उन्होंने कास्टिंग काउच, अपने प्रिविलेज और बॉलीवुड सफर पर भी खुलकर बात की।
Soha Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान, जो अपनी सादगी और मजबूत पहचान के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना का खुलासा किया है। यह घटना तब हुई जब वह इटली में थीं और दिनदहाड़े एक शख्स ने उनके साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया।
सोहा ने यह खुलासा हॉटरफ्लाई के ‘द मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट’ के दौरान किया, जहां उन्होंने न सिर्फ इस घटना के बारे में बताया, बल्कि कास्टिंग काउच और बॉलीवुड में अपने सफर पर भी खुलकर बातचीत की।
दिनदहाड़े हुआ शर्मनाक वाकया
सोहा से जब बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या कभी उनके साथ पब्लिक प्लेस पर कोई फ्लैशिंग की घटना हुई है, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। सोहा ने बताया, “हाँ, इटली में ऐसा हुआ था। वहाँ यह अक्सर होता है, लेकिन दिनदहाड़े? यह बहुत अजीब और डरावना था।
एक्ट्रेस ने बताया कि एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस पर उनके सामने अश्लील हरकत करते हुए अपने प्राइवेट पार्ट को दिखाया। उनका क्या मकसद होता है, यह मेरी समझ से बाहर है। हम उनके दिमाग में जाकर यह नहीं समझना चाहते।” सोहा ने यह भी कहा कि उस पल उन्हें बहुत असहज महसूस हुआ और यह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना और परेशान करने वाला था।
प्रिविलेज ने बचाया कई मुश्किल हालातों से
इस बातचीत के दौरान सोहा ने माना कि उनका जीवन बाकी कई महिलाओं की तुलना में सुरक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली और प्रिविलेज्ड मानती हैं क्योंकि उन्हें अक्सर उन कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा जिनसे आम महिलाएं हर दिन गुजरती हैं।
सोहा ने कहा, “मुझे पता है कि मेरा जीवन सुरक्षित रहा है। मैं अक्सर लोकल ट्रांसपोर्ट से सफर नहीं करती और मुझे कई खतरनाक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन जो लोग रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लगभग हर दिन ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।”
कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं सोहा
सोहा ने इस पॉडकास्ट में कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना करने से बच गईं क्योंकि वह एक फिल्मी परिवार से आती हैं। उन्होंने कहा, “शायद मेरी प्रिविलेज की वजह से मैं सुरक्षित रही। सबको लगता था कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं, इसलिए मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं करेगा। इसके लिए मैं भगवान का शुक्र अदा करती हूं कि मुझे ऐसा अनुभव नहीं हुआ।”
सोहा का बॉलीवुड सफर और वापसी
सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी तथा सैफ अली खान की बहन हैं। उन्होंने साल 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की और 2017 में उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म हुआ। अभिनेत्री ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाई, लेकिन अब उन्होंने अपने सेकंड इनिंग्स की शानदार शुरुआत की है।
हाल ही में वह हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आईं, जिसमें उनके साथ नुसरत भरुचा और गश्मीर महाजनी भी थे। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म अप्रैल में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इससे पहले, सोहा 2018 में रिलीज हुई ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ में नजर आई थीं। उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वह आने वाले समय में और भी बेहतरीन फिल्मों में नजर आएंगी।
नयी शुरुआत: पॉडकास्ट शो ‘ऑल अबाउट हर’
अभिनय के साथ-साथ सोहा अब यूट्यूब पर भी सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने अपना नया पॉडकास्ट शो ‘ऑल अबाउट हर’ शुरू किया है। इस शो में वह महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा करती हैं और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं।
